Tecno Camon 20 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसमें Tecno Camon 20, Tecno Camon 20 Pro और Tecno Camon 20 Premier मॉडल्स शामिल हैं। इसके वनीला मॉडल की कीमत ₹14,999 से शुरू होती है और इसी कीमत में iQOO Z6 Lite भी शानदार परफॉरमेंस के साथ मौजूद है। कुछ मामलों में इस फोन को ज्यादा बेहतर माना जा सकता है। इसलिए यहाँ हम Tecno Camon 20 और iQOO Z6 Lite का स्पेक-बाय-स्पेक्स कंपेरिजन कर रहे हैं ताकि आप बेस्ट फोन को चुन सकें।
Tecno Camon 20 में FHD+ रिज़ॉल्यूशन वाली 6.67-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। इस डिस्प्ले पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है। इसमें लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 के साथ HIOS 13 स्किन मिल रहा है। कैमरा की बात करें तो हैंडसेट का फ्रन्ट कैमरा 32-मेगापिक्सल सेंसर है वहीं रियर सेटअप में 64MP मेन कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके अलावा Camon 20 IP53 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस, ब्लूटूथ 5.2 और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
इसी बीच, iQOO Z6 Lite एक 5G सक्षम स्मार्टफोन है और इसमें Camon 20 के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर भी दिया गया है। iQOO Z6 Lite एक 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट से लैस है। अच्छी परफॉरमेंस के लिए इसमें Cortex A78 कोर्स दिए गए हैं जो 2.0GHz क्लॉक स्पीड पर काम करते हैं।
https://twitter.com/TecnoMobileInd/status/1660714720809328642?ref_src=twsrc%5Etfw
Tecno Camon 20 केवल 8GB+256GB मेमोरी कन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹14,999 रखी गई है। स्मार्टफोन को 29 मई से अमेज़न पर Predawn Black, Serenity Blue और Glacier Glow कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर पिछले सितंबर में लॉन्च हुआ iQOO Z6 Lite का 6+128GB वेरिएंट इस समय अमेज़न पर ₹13,999 में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि 4+64GB मॉडल फ्लिपकार्ट पर ₹14,445 में मिल रहा है।