Tecno Mobile ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Camon 20 पेश की है। इस लाइनअप में तीन मॉडल्स Camon 20, Camon 20 Pro 5G और Camon 20 5G Premier शामिल हैं। जहां बजट-फ़्रेंडली Camon 20 Rs 15,000 के अंदर सभी बेसिक स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है, वहीं हाई-एंड वेरिएंट 5G सपोर्ट के साथ आता है। Tecno Camon 20 सीरीज एन्हांस्ड कैमरा क्षमता और बेहतर परफॉरमेंस के साथ आई है।
Tecno ने बजट फोन Camon 20 की कीमत भारत में Rs 14,999 रखी है। यह फोन केवल एक 8GB + 256GB मेमोरी ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन Predawn Black, Serenity Blue और Glacier Glow कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
वहीं Camon 20 Pro 5G में 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के दो स्टोरेज वेरिएंट्स मिलते हैं। दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs 19,999 और Rs 21,999 रखी गई है। यह हैंडसेट Serenity Blue और Dark Welkin कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।
सीरीज के हाई-एंड मॉडल Camon 5G Premier की कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है। इस फोन की कीमत जून 2023 के तीसरे हफ्ते में सामने आने की उम्मीद है। यह भी Serenity Blue और Dark Welkin रंगों में आता है।
Tecno Camon 20 अमेज़न पर 29 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा जबकि Camon 20 Pro 5G जून के दूसरे हफ्ते से सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं Camon Premier 5G को जून के तीसरे हफ्ते से खरीदा जा सकेगा।
1. डिस्प्ले
Tecno Camon 20 सीरीज में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। स्मार्टफोंस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है और डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए इन्हें IP53 रेटिंग दी गई है।
2. परफॉरमेंस
इन स्मार्टफोंस को पॉवर देने के लिए मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर लगाया गया है और ये VC लिक्विड कूलिंग और हाई पॉलिमर जेल के साथ आते हैं। सीरीज के सभी फोंस में 8GB रैम ऑप्शन मिलता है जिसे 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ और भी बढ़ाया जा सकता है।
3. बैटरी
बैटरी की बात करें तो Camon 20 and Camon 20 Pro 5G वेरिएंट्स 5000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करते हैं। जबकि हाई-एंड वेरिएंट Camon 20 Premier 5G में 5000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
4. कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Camon 20 और Camon 20 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और एक मैक्रो कैमरा शामिल है।
इसी बीच, Camon 20 Premier 5G एक 50MP प्राइमरी कैमरा, 108MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर ऑफर करता है। फ्रन्ट कैमरा के लिए तीनों मॉडल्स 32-मेगापिक्सल कैमरा और ड्यूल-LED फ्लैश के साथ आते हैं।
5. डिजाइन और कनेक्टिविटी
सीरीज के सभी स्मार्टफोंस में ग्लास लेदर डिजाइन दिया गया है और ये 7.8mm पतले हैं। हालांकि, कनेक्टिविटी के मामले में Tecno Camon 20 4G को सपोर्ट करता है, जबकि Camon 20 Pro और Camon 20 Premier 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं।