सैमसंग ने भारत में एक नाय बजट फोन Galaxy M14 5G लॉन्च किया है। पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M13 5G के उत्तराधिकारी के तौर पर यह स्मार्टफोन कुछ इम्प्रूवमेंट्स लेकर आया है। आइए देखें Samsung Galaxy M14 5G और Galaxy M13 5G के बीच का अंतर:
Samsung Galaxy M14 5G एक 6.6-इंच की FHD+ Infinity-V LCD स्क्रीन के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है, जबकि Galaxy M13 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ Infinity-V LCD डिस्प्ले मिलती है।
Galaxy M14 5G एक ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 1330 5nm चिपसेट से लैस है जिसे Mali-G68 MP2 GPU के साथ पेयर किया गया है, जबकि Galaxy M13 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 7nm प्रोसेसर है और इसे Mali-G57 MC2 GPU के साथ पेयर किया गया है। Galaxy M14 5G 4GB/6GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है इसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
दोनों फोंस में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP रियर कैमरा और LED फ्लैश है। हालांकि, Galaxy M14 5G में f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो सेन्सर भी शामिल है। Galaxy M14 5G में सामने की तरफ 13MP कैमरा है जबकि Galaxy M13 5G एक 5MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आता है।
Galaxy M14 5G एक 6000mAh बैटरी के साथ आता है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, वहीं दूसरी ओर Galaxy M13 5G में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Samsung Galaxy M14 5G Rs 13,490 की शुरुआती कीमत पर आता है। इसके अलावा Galaxy M13 5G Rs 11,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था।