LG G6, हुवावे P10 और P10 प्लस स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए कौन है बेहतर
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में LG G6 और हुवावे P10, P10 प्लस लॉन्च हुआ.
LG G6 में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है जिसे अब लास्ट जनरेशन SoC कहा जा सकता है. वहीं P10, P10 प्लस पहले स्मार्टफोन हैं जिनमें ARM Cortex A73 कोर का इस्तेमाल किया गया है. Cortex A73 Cortex A72 का अपग्रेड है.
LG G6 और हुवावे P10,P10 प्लस दोनों में ही डुअल कैमरा है. LG G6 में 13 मेगापिक्सल कैमरा है जो वाइड एंगल फोटोग्राफी सपोर्ट करते हैं. जबकि हुवावे ने पहले की तरह मोनोक्रोम और RGB सेंसर का इस्तेमाल किया है. P10 और P10 प्लस में 20 और 12 मेगापिक्सल कैमरा है. कंपनी का दावा है कि इस कैमरे से कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं. साथ ही इसमें लेजर असिस्टेड ऑटोफोकस है. हालांकि P10 f/2.2 अपर्चर सपोर्ट करता है जबकि P10 प्लस f/1.8 अपर्चर सपोर्ट करता है.
LG G6 में इंटरनल स्टोरेज के लिए 32GB और 64GB का विकल्प है. वहीं इस फोन में 4GB LPDDR4 रैम उपलब्ध है. हुवावे 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प देता है. इसके अलावा रैम में भी आपके पास 4GB और 6GB का विकल्प है.
LG G6 की कीमत की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. हुवावे P10 की कीमत लगभग 44,000 रुपए और P10 प्लस की कीमत 47,000 के आस पास है.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile