Samsung का नया Galaxy F62 समान प्राइस में कैसे OnePlus Nord को दे रहा है टक्कर

Updated on 15-Feb-2021

मिड-रेंज सेगमेंट में वनप्लस ने पिछले साल अपना OnePlus Nord स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसे कई लोगों ने पसंद किया अब भी स्मार्टफोन का क्रेज़ लोगों में देखा जा सकता है. हालांकि, सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए आज भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 लॉन्च किया है. आज हम इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच स्पेक्स और कीमत की तुलना कर रहे हैं जिससे आप जान सकते हैं कि करीब एक ही कीमत में आने वाले ये फोंस एक दूसरे से किस तरह अलग हैं. 

OnePlus Nord Vs Samsung Galaxy F62: कीमत

नए Galaxy F62 को Rs 23,999 में लॉन्च किया गया है और इस कीमत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है. दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB  स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत Rs 25,999 है. OnePlus Nord के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 24,999 रखी गई है। हालांकि, अभी यह वेरिएंट भारत में उपलब्ध नहीं है। 8GB रैम वेरिएंट Rs 26,999 में उपलब्ध है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट यानि 12GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 29,999 रखी गई है। 

OnePlus Nord Vs Samsung Galaxy F62: डिस्प्ले

Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच की sAMOLED डिस्प्ले दी गई है. OnePlus Nord को मेटल-ग्लास सैंडविच डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन में 6.44-inch Full HD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है।

OnePlus Nord Vs Samsung Galaxy F62: कैमरा

Samsung Galaxy F62 में 64MP प्राइमरी लेंस वाला क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर कैमरा सेटआप में एक 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा,123 डिग्री फील्ड-ऑफ़-व्यू का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल रहा है. डिवाइस के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो 4K रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आता है. 

OnePlus Nord क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.75 है, दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा और चौथा 5MP का डेप्थ सेन्सर है। डिवाइस को ड्यूल LED फ्लैश और OIS सपोर्ट मिलता है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और 240FPS पर सुपर स्लो-मोशन आइदेव कैप्चर कर सकते हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 32MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आया है।

OnePlus Nord Vs Samsung Galaxy F62: प्रोसेसर

Galaxy F62 फोन एक्सीनस 9825 SoC द्वारा संचालित है और इसे इस सेगमेंट का बेस्ट चिपसेट माना जाता है. OnePlus Nord क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित हैं और यह ओक्टा-कोर CPU है जो 2.4GHz पर क्लोक्ड है और इसे Adreno 620 GPU के साथ पेयर किया गया है। 

OnePlus Nord Vs Samsung Galaxy F62: बैटरी

सैमसंग के इस नए फोन की खासियत इसकी 7000mAh की बैटरी है. OnePlus Nord में 4,115mAh की बैटरी दी गई है जिसे 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जिसके लिए WarpCharge 30T एडाप्टर दिया गया है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :