Special Smartphone: Redmi Note 13 से लेकर Samsung Galaxy F54 तक, इनमें क्या है खास?

Updated on 20-Feb-2024
HIGHLIGHTS

हमने स्मार्टफोन्स की एक बड़ी लिस्ट तैयार की है।

इस लिस्ट में बेस्ट फीचर, बेस्ट परफॉरमेंस और किफायतीपन से सराबोर स्मार्टफोन हैं।

अगर आप अपने लिए 25,000 रुपये की कीमत के अंदर एक बेहतरीन फोन खोज रहे हैं तो आप इस लिस्ट को देख सकते हैं।

Special Smartphones: स्मार्टफोन्स से लबालब भरी भारतीय टेक इंडस्ट्री में स्मार्टफोन्स की अलग अलग प्रजाति मिल जाती हैं। इनकी संख्या इतनी ज्यादा है कि आपको एक खास स्मार्टफोन को तलाश करना बेहद ही मुश्किल काम लगता है। असल में एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना जिसमें बेहतरीन फीचर, गजब की परफॉरमेंस मिलती है। इसके अलावा इसका दाम भी बेहद ही किफायती हो, बेहद ही मुश्किल काम है। हालांकि स्मार्टफोन्स का खजाना बेशक ही बड़ा है लेकिन जब इसमें से एक बेहतरीन स्मार्टफोन को खोजा जाएगा तो आपको यह बेशक मिल जाने वाला है।

असल आपको नहीं मिलता है तो चिंता न करें हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में यहाँ बताने वाले हैं जो 25,000 रुपये की कीमत के अंदर अपने में ऊपर चर्चा किए गए हर एक पहलू का मिश्रण है। हमने जो लिस्ट तैयार की है इसमें Samsung Galaxy F54 से लेकर Redmi Note 13 और iQOO Z7 Pro जैसे स्मार्टफोन्स हैं। आइए जानते है कि आखिर स्पेक्स के आधार पर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Redmi Note 13 5G

Redmi Note 13 (special phone)


इस लिस्ट का पहला स्मार्टफोन Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन है। फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलती है, यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है, जो एक 6nm प्रोसेस पर निर्मित Octa-Core प्रोसेसर है। फोन में 20GB तक की रैम मिलती है, इसमें 8GB वर्चुअल रैम है। इसके अलावा फोन में एक 108MP का ट्रिपल AI Camera सेटअप भी है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी नजर आ जाता है। Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन में एक 33W की चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।

iQOO Z7 Pro 5G

iQOO Z7 Pro 5G (Special Phone)


इस लिस्ट के दूसरे फोन के तौर पर हमने iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन को लिया है। इस फोन में Dimensity 7200 5G प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 6.78-इंच की 3D Curved Super Vision Display मिलती है, यह 120Hz AMOLED FHD+ डिस्प्ले है। फोन में एक 64MP का Aura Light IOS कैमरा भी है। इसके अलावा फोन में एक 66W की फ्लैशचार्ज के साथ आने वाली 4600mAh की बैटरी भी है।

Vivo Y200 5G

Vivo Y200 (Special Phone)


लिस्ट का तीसरा फोन Vivo का Vivo Y200 5G है। इस फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में एक स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 8GB की रैम के साथ 128GB स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में एक डुअल 64MP+2MP का कैमरा सेटअप है, इतना ही नहीं, फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन में एक 44W की फास्ट चार्जिंग वाली 4800mAh की बैटरी भी है।

OnePlus Nord CE 3 5G

OnePlus Nord CE 3 5G (Special Phone)


फेहरिस्त के चौथे स्मार्टफोन के तौर पर OnePlus के इस डिवाइस को देखा जा सकता है। स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की 120Hz AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलती है। फोन में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 782G Mobile Platform Processor मिलता है। फोन में OxygenOS 13 पर आधारित एंड्रॉयड 13.1 का सपोर्ट मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसमें आपको अल्ट्रा-स्टेडी मोड भी मिलता है। कुलमिलाकर यह फोन एक बेहतरीन फोन है।

Samsung Galaxy F54 5G

Samsung Galaxy F54 5G (Special Phone)


इस लिस्ट के आखिरी और पांचवें फोन के तौर पर हमने Samsung के Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन को शामिल किया है। इस फोन में एक 108MP का कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 6000mAh की बैटरी भी मिलती है। यह फोन कैमरा को लेकर बेहद खास फोन है असल में इसमें आपको कैमरा में कई बेहतरीन मोड मिलते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :