स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy Note 8 vs प्रतिद्वंद्वी

स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy Note 8 vs प्रतिद्वंद्वी
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Note 8 भारत में लॉन्च हो चुका है और आज हम कुछ अन्य फोंस के साथ इसका कम्पेरिज़न कर रहे हैं.

सबसे पहले Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन New York में लॉन्च हुआ था. अब यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है और यह Bixby वोइस अस्सिस्टेंट सपोर्ट करता है जो भारतीय लहज़े को पहचानता है. 

 

Galaxy Note 8 के सामने कई फ्लैगशिप डिवाइसेज़ हैं जो उसे मुकाबला देंगें. इस फ़ोन के बारे में अभी हम फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात कर रहे हैं. 

यूनाइटेड स्टेट्स में अनलोक्ड Note 8 को $929 में खरीदा जा सकता है, वहीं लोक्ड वर्जन की कीमत कुछ अधिक हो सकती है. भारत में इसकी कीमत Rs 67,900 रहेगी, जो इसे  Samsung का अब तक का सबसे महँगा स्मार्टफोन बनाती है. अगर आपको लगता है कि एंड्राइड फ्लैगशिप फोंस से ज़्यादा iPhones महेंगे होते हैं तो आप सही हैं, क्योंकि इस साल भी iPhone 8 की कीमत अन्य फ्लैगशिप डिवाइसेज़ से अधिक है.

S-Pen

Galaxy Note लाइन हमेशा से S-Pen के लिए जानी जाती है. यह ऐसा फीचर है जो Samsung के फ्लैगशिप डिवाइस के अलावा किसी फोन में नहीं मिलता है. इस बार S-Pen में कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, हालाँकि ये सॉफ्टवेयर सेंट्रिक फीचर्स हैं. हार्डवेयर के लिहाज़ से Samsung का नया S-Pen पुराने Galaxy Note 7 से अलग नहीं है. 

सॉफ्टवेर की बात करें तो, अब आप ऑलवेज ऑन डिस्प्ले पर 100 पेज से ज़्यादा नोट्स ले सकते हैं. इसके अलावा, आप अब S-Pen द्वारा लाइव मेसेजेस भी भेज सकते हैं. यह फीचर iMessage पर Apple के डूडल्स की तरह है, लेकिन S-Pen के द्वारा ड्राइंग करना ज़्यादा आसान होता है. इसके अलावा, आप S-Pen को ट्रांसलेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इनफिनिटी डिस्प्ले

फ्लैगशिप क्लास के फोंस में 18:5:9 डिस्प्ले दी गई है जो Samsung और LG चाहते थे. Samsung ने इस बार 6.3 इंच की डिस्प्ले चुनी है, ताकि Note 8 स्मार्टफोन की डिस्प्ले Galaxy S8 Plus के सेम साइज़ की ही हो. हालाँकि इसका फॉर्म फैक्टर आयताकार है, जिसके कारण Note 8 को इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, और इसे स्लीपरी ग्लास बैक भी दिया गया है. 

Samsung का पहला डुअल-कैमरा 

अधिकतर सब ही स्मार्टफोन निर्माता डुअल कैमरा सेटअप ऑफर करते हैं. Galaxy Note 8 दोनों ही कैमरे OIS के साथ ऑफर करता है. सैद्धांतिक रूप से शटर की गति तेज होनी चाहिए, भले ही कम रोशनी में ज़ूमिंग हो. Note 8 से अच्छे कैमरे की उम्मीद की जा रही है. क्या Apple को चिंता करने की ज़रूरत है? 

आईरिस स्कैनर

Samsung Galaxy S8 में मौजूद आईरिस स्कैनर बहुत ज़्यादा सहज नहीं है. फिर भी कंपनी ने एक नया फीचर शामिल किया है. आईरिस स्कैनर सिक्योर बायोमेट्रिक के लिए बनाया गया है और आप इसे पेमेंट के लिए भी ज़रूर इस्तेमाल करेंगें. हालाँकि, हमारे एक्सपीरियंस के अनुसार, यह आपके फ़ोन को अनलॉक करने का तरीका नहीं है. 

बैटरी लाइफ

Samsung इस बार बैटरी के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था. इसलिए इस फ़ोन को आपकी उम्मीद से कम 3300 mAh की बैटरी दी गई है. Galaxy S8 Plus में इससे थोड़ी बढ़ी बैटरी दी गई है, इसकी बैटरी लाइफ एक वर्किंग डे तक ही चल पाती है, जहाँ तक Note 8 कैच कर सकता है, Samsung सेटिस्फाई हो जाएगा, लेकिन हम नहीं होंगें.

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo