सिर्फ Rs. 10,000 में डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस स्मार्टफ़ोन की आपकी तलाश ख़त्म होती है यहाँ

Updated on 16-Oct-2017
HIGHLIGHTS

अब बाज़ार में आपको Rs. 10,000 की कीमत में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस स्मार्टफ़ोन मिल जायेंगे. हम यहाँ आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जो Rs. 10,000 की कीमत में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं.

बाज़ार में पिछले काफी समय से डुअल कैमरा सेटअप से लैस स्मार्टफ़ोन का एक चलन सा आ गया है. बाज़ार में वैसे दो तरह के डुअल कैमरा सेटअप आते हैं, पहले वो जिनमें एक टेलीफ़ोटो लेंस होता है और दूसरा वाइड-एंगल लेंस होता है. वहीँ दूसरे में, एक लेंस कलर फोटोज लेता है और दूसरा ब्लैक एंड वाइट फोटोज लेता है. अभी हाल ही में लॉन्च हुए iPhone x और iPhone 8 Plus में भी डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. वैसे तो कई एंड्राइड स्मार्टफोंस में भी डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जैसे- Oneplus 5, Asus Zenfone Zoom S, Gionee A1 Plus आदि. हालाँकि शुरूआत में बाज़ार में सिर्फ एक्सपेंसिव डिवाइसेस में ही डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा था.हालाँकि बाद में बजट सेगमेंट में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ फोंस को कंपनियों ने उतारा. वैसे अब बाज़ार में आपको Rs. 10,000 की कीमत में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस स्मार्टफ़ोन मिल जायेंगे. हम यहाँ आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जो Rs. 10,000 की कीमत में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं.

Lyf Earth 1

Lyf Earth 1 में यूजर को 13MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है. इसके साथ ही इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें यूजर को 3500 mAh की बैटरी, 1.5 GHz का ओक्टा कोर प्रोसेसर, 3GB की रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है. इसके साथ ही यह 5.5-इंच की डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है. यह भी एक डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है जो 4G VoLTE फीचर से भी लैस है.

Zopo Speed X

Zopo Speed X में मौजूद डुअल रियर कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह भी 13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह 1.3GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 2680 mAh की बैटरी भी दी गई है. यह 5-इंच की डिस्प्ले से लैस है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है.

 

Panasonic Eluga Ray 500

यह फ़ोन 13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. साथ ही इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलता है. यह एंड्राइड नूगा पर काम करता है. यह 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 1.25GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर भी दिया गया है.

Lenovo K8 Plus

इस फ़ोन में आपको 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है. साथ ही फ़ोन में सामने की तरफ 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. यह 4000mAh की बैटरी से लैस है. यह एंड्राइड नूगा पर काम करता है.

Micromax Evok Dual Note

Micromax Evok Dual Note में  भी आपको 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसके साथ ही यह 5MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. इस फ़ोन को पॉवर देने के लिए कम्पनी ने 3000 mAh की बैटरी भी दी है. Micromax Evok Dual Note में 5.5-इंच की डिस्प्ले भी मिलती है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है. साथ ही यह एंड्राइड के 7.0 वर्जन पर काम करता है. इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.

InFocus Turbo 5 Plus

InFocus Turbo 5 Plus में कंपनी ने 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसके साथ ही यह 5MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. इसके अलावा इसमें 3GB रैम के साथ ही 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है. इसे पॉवर देती है 4850 mAh की बैटरी. यह 1.5 GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है. यह 4G VoLTE के सपोर्ट से लैस है. इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले भी दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है.

Coolpad Cool 1 Dual (3GB RAM)

Coolpad Cool 1 Dual के 3GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 8,999 है और इसमें भी 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एंड्राइड के 6.0 वर्जन पर काम करता है. इसमें 4000 mAh की बैटरी भी दी गई है. भी यह भी एक 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन है जो डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 1.8GHz का ओक्टा कोर प्रोसेसर भी दिया गया है. यह 5.5-इंच की डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है.

Connect On :