इन धमाकेदार 5G स्मार्टफोन्स पर मिल रहीं चकाचक डील्स, ताबड़तोड़ डिस्काउंट में ले जाएं घर

इन धमाकेदार 5G स्मार्टफोन्स पर मिल रहीं चकाचक डील्स, ताबड़तोड़ डिस्काउंट में ले जाएं घर

क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट थोड़ा कम है? तो यह आर्टिकल खास आप ही के लिए है। आज हम आपके लिए चार बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन विकल्प लेकर आए हैं जो अभी अमेज़न इंडिया पर और भी सस्ते दाम में मिल रहे हैं। इस लिस्ट में OnePlus, Oppo, iQOO और Realme के डिवाइसेज शामिल हैं। अभी खरीदने पर आपको इन फोन्स पर काफी अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल जाएगा। तो देर किस बात की, आइए देखते हैं टॉप डील्स…

OnePlus Nord 4 5G

वैसे तो वनप्लस का यह दमदार 5G स्मार्टफोन अमेज़न पर अपनी 29,999 रुपए की असली कीमत में लिस्टेड है, लेकिन HDFC, ICICI और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर कंपनी 2000 रुपए तक का डिस्काउंट पेश कर रही है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इसे खरीदने पर आपको 27,500 रुपए तक की अतिरिक्त बचत करने का मौका दिया जा रहा है। हालांकि, पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट पाने के लिए पुराने डिवाइस का मॉडल और कंडीशन भी उतने ही अच्छे होने चाहियें।

स्पेक्स के मामले में यह स्मार्टफोन 100W चार्जर के साथ आता है। Nord 4 में एक 5500mAh की बैटरी दी गई है जो करीबन 18 घंटों तक चल सकती है। इसके अलावा यह डिवाइस 6.74-इंच 1.2K 120Hz AMOLED पैनल, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC, एक 16MP सेल्फ़ी स्नैपर और एक 50MP OIS प्राइमरी कैमरा के साथ आता है।

OPPO F27 Pro+ 5G

F27 Pro+ अभी अमेज़न पर 15 प्रतिशत की सीधी छूट के साथ 27,999 रुपए में उपलब्ध है। वहीं बैंक ऑफर के तहत आपको 2,799 रुपए तक का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर में इस फोन पर 26,550 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

ओप्पो के इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन के साथ आपको 67W चार्जर मिलता है। इस डिवाइस को 20-100% चार्ज करने में 48 मिनट लगते हैं। Oppo F27 Pro+ स्मार्टफोन एक 6.7-इंच FHD+ AMOLED पैनल, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 SoC, 64MP मेन सेंसर और एक 8MP फ्रन्ट कैमरा ऑफर करता है।

iQOO Z9x 5G

iQOO Z9x पर इस समय 28% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 12,998 रुपए हो गई है। साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपए तक का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है जिसके बाद आप इसे 11,998 रुपए में घर ले जा सकेंगे। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 12,250 रुपए तक कि छूट पाई जा सकती है।

iQOO Z9x में 6.72 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD डिस्प्ले है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 14 ओएस दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है। आखिर में एक 6000mAh की बैटरी फोन को पॉवर देती है और 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

realme NARZO 70 Pro 5G

realme narzo 70 pro 5g

लिस्ट का आखिरी फोन है NARZO 70 Pro, जिस पर इस लिस्ट का सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन 28% के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 17,998 रुपए में लिस्टेड है, लेकिन इस डील की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ आपको पूरे 2000 रुपए का डिस्काउंट कूपन भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, बैंक ऑफर में 1,349 रुपए तक की छूट के साथ आज आप इसे 15000 रुपए से भी कम में अपना बना सकते हैं। इस कीमत को और भी कम करने के लिए आखिर में आप 17000 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।

यह स्मार्टफोन एक 6.7-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, एंड्रॉइड 14 OS, 50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 16MP फ्रन्ट कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo