मार्च 2023 शुरू हो चुका है और स्मार्टफोन बाजार में कई नए स्मार्टफोन एंट्री ले चुके हैं। हालांकि, अब भी ऐसे बहुत से स्मार्टफोन हैं जो इस साल बाजार में महीने वाले हैं। आज हम इनकी जानकारी आपके साथ साझा करने वाले हैं। लिस्ट में Poco, Oppo, Samsung ब्रांड के फोंस शामिल हैं।
Poco X5 को 14 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Poco X5 को फरवरी में यूरोप में Poco X5 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। एक महीने बाद, डिवाइस अब 14 मार्च को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है।
वनीला X5 दरअसल Redmi Note 12 जैसा ही है लेकिन स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 48MP का मुख्य कैमरा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
Oppo Find N2 Flip को 13 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Find N2 Flip में 6.8 इंच की फोल्डेबल E6 AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसमें पंच-होल मिलेगा। डिस्प्ले को FHD+ रेज़ोल्यूशन दिया जाएगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले 1080 x 2520 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी। डिस्प्ले पर दिए गए पंच-होल में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 फ्रन्ट-फैसिंग कैमरा मिलेगा।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
Samsung Galaxy A54 और Galaxy A34 को 16 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह, इन फोंस के बारे में भी लगभग सब जानकारी आधिकारिक डेब्यू से पहले ही पता चल गई है। ये दोनों गैलेक्सी S23 सीरीज़ के समान दिखेंगे, लेकिन अलग-अलग स्पेक्स ऑफर करेंगे।
Galaxy A34 में 6.6 इंच की ड्यूड्रॉप नौच डिस्प्ले मिलेगी और यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिप द्वारा संचालित होगा और 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, A54 में थोड़ी छोटी 6.4 इकन्ह की पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी और यह एक्सिनोस 1380 SoC और एक 50MP के मुख्य कैमरा के साथ आएगा।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
iQOO Z7 Series को 21 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Z7 डायमेंसिटी 920 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे AMOLED डिस्प्ले, OIS के साथ 64MP का कैमरा, फनटच OS 13 और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह हैंडसेट खासतौर से भारत के लिए डिजाइन किया गया है और इसकई कीमत 17,999 रुपये से शुरू हो सकती है।
Oppo Find X6 series को भी इस महीने के आखिर में लाने की उम्मीद है। अफवाहों पर यकीन करें तो ये सीरीज 21 मार्च को लॉन्च होगी। सिरिस में दो मॉडल Oppo Find X6 और Oppo Find X6 Pro शामिल होंगे।
वनीला और प्रो वेरिएंट क्रमश: मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 SoC और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित होंगे। दोनों फोंस को 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलेगा। प्रो वजर्न में मुख्य सेन्सर 1 इंच का होगा।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला