अप्रैल में लॉन्च हुए फोंस में शामिल हैं ये कमाल के स्मार्टफोंस

अप्रैल में लॉन्च हुए फोंस में शामिल हैं ये कमाल के स्मार्टफोंस
HIGHLIGHTS

ASUS विश्व स्तर पर गेमिंग फोंस तैयार करता है

Xiaomi ने नया अल्ट्रा फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Ultra को पेश किया

OnePlus Nord CE 3 Lite एक 5G फोन है

साल की दूसरी तिमाही शुरू हो गई है और अगर बात करें अप्रैल महीने की तो इस महीने भी कई बढ़िया स्मार्टफोंस लॉन्च हुए हैं। आज हम ऐसे ही कुछ खास फोंस की बात कर रहे हैं जो अप्रैल में लॉन्च हुए हैं। चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट: 

ASUS ROG Phone 7 

ASUS विश्व स्तर पर गेमिंग फोंस तैयार करता है। असूस ने पिछले महीने ROG Phone 7 series को पेश किया था जिसमें दो फोंस ROG Phone 7 और ROG Phone 7 Ultimate आए हैं। 

Xiaomi 13 Ultra

Xiaomi ने नया अल्ट्रा फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Ultra को भी ग्लोबल बाजार में पेश किया है। डिवाइस में 6.73 इंच की कर्व OLED डिस्प्ले मिल रही है जो क्वाड HD रेज़ोल्यूशन दिया गया है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। 

xiaomi 13 ultra

Vivo X90 Pro

Vivo के फ्लैगशिप X90 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसे कर्व ग्लास और 2K रेज़ोल्यूशन दिया जाएगा। स्क्रीन को 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया गया है। 

Samsung Galaxy M14 5G

galaxy m14 5G

Samsung Galaxy M14 5G में 6.6 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है जिसे फुल HD+ रेज़ोल्यूशन दिया जाएगा और इसे 90Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। डिवाइस सैमसंग के एक्सिनोस 1330 SoC से लैस है और इसे 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज दिया गया है। 

OnePlus Nord CE 3 Lite

OnePlus Nord CE 3 Lite एक 5G फोन है। डिवाइस में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसे फुल HD+ रेज़ोल्यूशन दिया गया है। इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ पेयर किया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo