digit zero1 awards

सस्ते में घर ले जाएँ अपनी पसंद का फोन, यहाँ मची स्मार्टफोन्स की लूट

सस्ते में घर ले जाएँ अपनी पसंद का फोन, यहाँ मची स्मार्टफोन्स की लूट
HIGHLIGHTS

Amazon India पर इस समय Smartphones EMI Carnival चल रहा है।

इस सेल में आप 18 महीने तक की No Cost EMI का लाभ ले सकते हैं।

Amazon.in पर इस समय 0% No Cost EMI पर स्मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं।

अगर आप एक अच्छे स्मार्टफोन को किश्तों पर खरीदना चाहते हैं लेकिन ब्याज ज्यादा होने के कारण सोच रहे है कि किसी सेल में खरीद लेंगे तो आपको बता देते है कि अब आपको ज्यादा इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है। आप इस समय भी Amazon.in से अपनी पसंद के किसी भी स्मार्टफोन को बेहद ही कम दाम में इसके अलावा No Cost EMI पर खरीद सकते हैं। यहाँ आपको No Cost EMI भी 0% पर मिल रही है। असल में Amazon.in पर इस समय Smartphones EMI Carnival चल रही है।

इस दौरान आपको 18 महीने तक की No Cost EMI ऑफर की जा रही है। आप आसानी से इस सेल के दौरान अपनी पसंद के स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। कीमत कम से मेरा मतलब है कि फोन खरीदने के दौरान कम पैसे होने पर भी आप फोन खरीद पाएंगे। बता देते है कि यह सेल 23 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी यानि आज तक लाइव है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आइए आपको कुछ स्मार्टफोन पर मिल रही बढ़िया डील और No Cost EMI के बारे में बताते हैं।

OnePlus 12R


बता देते है कि Amazon.in पर इस समय आप OnePlus 12R स्मार्टफोन को 4,333 रुपये महीने की No Cost EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन पर ग्राहकों को 18,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। ऐसे में अगर आपको इस बेहतरीन स्मार्टफोन को खरीदना है तो आप इसे बेहद ही कम कीमत में इस समय खरीद सकते हैं। क्योंकि आपको ऐसी डील फिर नहीं मिलेगी।

OnePlus 12


अगर आप OnePlus 12 स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इस सेल के दौरान इस फोन को भी 5,250 रुपये महीने की शुरुआती EMI पर खरीद सकते हैं। यानि आप इससे ज्यादा महीने की EMI का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। जिसके बाद आप महीने महीने करके इस फोन के पैसे चुका सकते हैं और आपको फोन इसी समय मिल जाने वाला है। इस फोन पर 22,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। अगर आपको यह डिस्काउंट पूरा मिल जाता है तो आप इस फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं।

iQOO Neo9 Pro 5G


अगर आप iQOO के इस नए नवेले फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे भी खरीद सकते हैं, क्योंकि यह भी आपको इस समय 5,833 रुपये महीने की शुरुआती EMI पर मिल रहा है। हालांकि आप अन्य EMI ऑप्शन का भी चुनाव कर सकते हैं और इस कीमत को घटा या बढ़ा भी सकते हैं, iQOO के इस फोन पर ग्राहकों को 19,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। अगर आपको यह एक्सचेंज बोनस पूरा मिल जाता है तो आप फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं।

Redmi 13C 5G


अगर आप Redmi के बेहतरीन फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इस फोन को 1,958 रुपये महीने की शुरुआती EMI पर इस समय यानि मात्र के लिए ही खरीद सकते हैं। यह सेल 27 फरवरी को रात 11:59PM तक चलने वाली है। इस फोन पर भी बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 11,450 रुपये तक की बचत के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप यह फोन लेना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौका है।

Realme Narzo N53


ऐसी ही एक डील realme Narzo N53 स्मार्टफोन पर भी मिल रही है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 2,500 रुपये तक महीने की शुरुआती EMI पर खरीद सकते हैं। हालांकि इस फोन पर बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, इस फोन पर आप 7,550 रुपये तक के एक्सचेंज का लाभ ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए। इसके बाद फोन को आप बेहद ही कम पैसे में भी घर ले सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo