2021 के अंत से लेकर 2022 के पहले कुछ महीनों तक, टेक बाजार में कई स्मार्टफोन (Phone) (Smartphone) लॉन्च (launch) होने जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर प्रीमियम रेंज के हैंडसेट से आ रहे हैं। मालूम हो कि इन डिवाइस (Device) में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 898 प्रोसेसर होगा। नया स्नैपड्रैगन (Snapdragon) चिपसेट नवंबर के अंत में एक खास इवेंट के जरिए लॉन्च (launch) किया जाएगा। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है, इस क्वालकॉम (Qualcomm) स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 898 प्रोसेसर के अगले कुछ महीनों में कई मोबाइल लॉन्च (launch) हो सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि किन हैंडसेट में यह हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
अभी तक OnePlus 10 Pro फोन (Phone) के लीक हुए रेंडर से पता चला है कि यह मोबाइल काफी बड़े चौकोर आकार के बैक कैमरा (Camera) मॉड्यूल के साथ आ सकता है। इस डिवाइस (Device) में तीन कैमरा (Camera) सेंसर (Sensor) और एक एलईडी फ्लैश हो सकता है। कैमरा (Camera) पैनल के नीचे OnePlus ब्रांड का लोगो हो सकता है। इस हैंडसेट के कैमरा (Camera) स्पेसिफिकेशंस ज्ञात नहीं हैं। हालांकि यह मोबाइल स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 898 चिपसेट के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन (Phone) (Smartphone) की लॉन्चिंग दिसंबर के बाद हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन (Phone) (Smartphone) एस पेन स्लॉट के साथ आ सकता है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 898 चिपसेट पर काम कर सकता है। नए डिजाइन (Design) में फ्लैट किनारे और पी-आकार का रियर कैमरा (Camera) मॉड्यूल शामिल हो सकता है। इस डिवाइस (Device) का फ्रंट कैमरा (Camera) डिस्प्ले (Display) के बीच में पंच होल कटआउट डिजाइन (Design) में मिल सकता है। मोबाइल चार रियर कैमरा (Camera) सेटअप (Setup) के साथ आ सकता है। इस फोन (Phone) में 6.8 इंच का कर्व्ड AMOLED पैनल और हाई रिफ्रेश स्क्रीन (Screen) हो सकती है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वह पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे।
यह भी पढ़ें: WhatsApp ने 30 लाख से अधिक खातों को किया बैन, बताई ये बड़ी वजह
Xiaomi 12 स्मार्टफोन (Phone) (Smartphone) LTPO पैनल के साथ आ सकते हैं। स्क्रीन (Screen) रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इस फोन (Phone) का स्क्रीन (Screen) रेजोल्यूशन 2K हो सकता है।यह डिवाइस (Device) स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 898 चिपसेट पर काम कर सकता है। कई लीक्स (leaks) से पता चला है कि यह हैंडसेट 200MP के प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकता है। 120W फास्ट (Fast) चार्ज (Charge) सपोर्ट (Support) भी हो सकता है। Xiaomi 12 सीरीज (Series) में Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro वेरिएंट मॉडल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 250 रुपये से कम में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान जानें
iQOO 9 सीरीज (Series) के फोन (Phone) FHD+ AMOLED डिस्प्ले (Display) के साथ आ सकते हैं। स्क्रीन (Screen) रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इस सीरीज़ के लेजेंड एडिशन मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले (Display) डिज़ाइन हो सकता है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 898 प्रोसेसर पर काम कर सकता है। हालांकि यह फोन (Phone) कब लॉन्च (launch) होगा इसकी जानकारी नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान
Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन (Phone) (Smartphone) में 6.67 इंच का FHD+ OLED पैनल हो सकता है। इस फोन (Phone) का डिस्प्ले (Display) रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है। यह हैंडसेट दो स्टोरेज (Storage) ऑप्शन के साथ आ सकता है। एक 8GB RAM + 128GB इंटरनल और दूसरा 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज (Storage) है। Motorola Edge 30 Ultra ट्रिपल रियर कैमरा (Camera) सेटअप (Setup) के साथ आ सकता है। इस फोन (Phone) में प्राइमरी कैमरा (Camera) के तौर पर 50MP का OmniVision OV50A सेंसर (Sensor) हो सकता है। 50MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड सेंसर (Sensor) और 2MP का डेप्थ सेंसर (Sensor) भी हो सकता है। यह फोन (Phone) 5,000 mAh की बैटरी और 68W फास्ट (Fast) चार्ज (Charge) के लिए सपोर्ट (Support) के साथ आ सकता है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio का धांसू प्लान, Airtel-Vodafone idea के पास नहीं है ऐसा धाकड़ प्लान