स्मार्टफोन फोटोग्राफी अब एक अलग ही स्तर पर पहुँच चुकी है, आजकल एक नए ही दौर चल पड़ा है, जिसमें अन अंडर वाटर शॉट लेना केवल और केवल महंगे और वाटरप्रूफ कैमरा आदि तक ही सीमित नहीं है। अगर आप सही तरीके अपनाते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से अपने स्मार्टफोन के साथ ही बेहतरीन अंडर वाटर शॉट ले सकते हैं। आप ऐसा कर सकते हैं अगर आपका फोन वाटरप्रूफ नहीं भी है। आपको इसके लिए अपने फोन पर केवल बेहतरीन प्रोटेक्शन की जरूरत है। इसके अलावा अगर आप सही नैचुरल लाइट का इस्तेमाल करते हैं और अलग अलग ऐंगल इस्तेमाल करते हैं तो आप सबसे बेहतरीन अंडरवाटर शॉट ले सकते हैं।
हालांकि, यह तो आप जान गए हैं कि आपको ऐसा करना चाहिए या ऐसा करना चाहिए, लेकिन सही मायने में आपको क्या करना चाहिए, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। आइए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यहाँ कुछ तरीके मैं आपको बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप वाटरप्रूफ फोन न होने के बाद भी अंडरवाटर सबसे दमदार शॉट ले सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
जबकि आपका फोन वाटरप्रूफ नहीं है, इसके बाद भी अप अगर अंडरवाटर फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने फोन के लिए एक वाटरप्रूफ पाउच लेना चाहिए। आप कौन से पाउच खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।
आप एक IPX8 रेटिंग वाला पाउच खरीद सकते हैं।
इस पाउच का ट्रांसपेरेंट होना जरूरी है। इसके अलावा यह पाउच अंडरवाटर टच को भी सपोर्ट करना चाहिए।
इसमें सेक्योर लॉकिंग मकैनिज़्म होना जरूरी है, ताकि लीक आदि न हो सके।
पानी में जाने से पहले कर लें ये वाली कैमरा सेटिंग
टच-स्क्रीन पानी में जाने के बाद सही प्रकार से काम नहीं करती हैं, ऐसे में आपको पानी में उतरने से पहले ही कुछ कैमरा सेटिंग कर लेनी चाहिए।
फोन में अंडरवाटर या मैनुअल मोड को टर्न ऑन कर देना चाहिए, अगर ये आपके फोन में उपलब्ध है।
इसके अलावा आपको व्हाइट बैलेंस को भी अजस्ट कर लेना चाहिए, ऐसा करने से ब्लू-ग्रीन वाटर टोन से बचा जा सकता है।
इसके अलावा आपको ब्राइटनेस को भी बढ़ा देना चाहिए, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा डिटेल्स को शॉट कर सकें।
आपको टचस्क्रीन पर ज्यादा निर्भर न रहकर फोटो क्लिक करने के लिए वॉल्यूम बटन या ब्लूटूथ रीमोट का इस्तेमाल करना चाहिए।
बेस्ट शॉट्स के लिए लाइट का सही इस्तेमाल करें
अगर आप वाकई दमदार शॉट लेना चाहते हैं तो आपको लाइट का सही इस्तेमाल करना चाहिए। आप नेचुरल लाइट को दमदार तौर पर इस्तेमाल में ले सकते हैं। ऐसा करने के लिए किन बातों का ध्यान रखें।
आपको केवल दिन में ही फोटो लेने चाहिए, वह भी तब जब सूरज की रोशनी सबसे बेस्ट होती है।
सूरज की लाइट का सही इस्तेमाल करें, आपको लाइट के अनुसार ही शॉट लेने के लिए अपने ऑब्जेक्ट को चुनना चाहिए।
आप अपने आप को भी लाइट के सामने आ सकते हैं, ऐसा करने से लाइट आपके ऊपर पड़ेगी और आप बेहतरीन शॉट ले सकते हैं।
फोन की फ्लैश का इस्तेमाल करने से बचे। ऐसा करने से ब्लरी शॉट आ सकते हैं।
जितना हो सके अपने हाथों को स्टेडी रखना चाहिए
पानी के मूवमेंट आपके शॉट आदि को ब्लर कर सकते हैं, ऐसे में आपको ध्यान देना चाहिए कि आपके हाथ शॉट लेते समय हिले न। हाथों को स्टेडी रखने के लिए क्या करें:
पानी के अंदर फोन को दोनों हाथों से होल्ड करें।
अपने ऐल्बो को अपने शरीर के पास ही रखें, ऐसा करने से शेक कम हो जाता है।
बर्स्ट मोड का इस्तेमाल करें, ताकि आपको एक बेस्ट शॉट मिल सके।
इन सभी बातों और तरीकों का ध्यान रखकर आप सबसे बेहतरीन अंडरवाटर शॉट ले सकते हैं। आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं, आपको केवल और केवल एक IPX8 रेटिंग वाला ट्रांसपेरेंट पाउच चाहिए। इसे इस्तेमाल करके और कुछ सेटिंग पहले से ही करके आप सबसे बेहतरीन शॉट ले सकते हैं।