12000 रुपये में खरीदना चाहते हैं एक बेस्ट फोन, देखें टॉप 7 सैमसंग फोन

12000 रुपये में खरीदना चाहते हैं एक बेस्ट फोन, देखें टॉप 7 सैमसंग फोन
HIGHLIGHTS

अपने अलग अलग स्मार्टफोन्स और लगभग हर श्रेणी में अपने प्रोडक्टस को लॉन्च करके सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई।

भारत में कुछ समय यानि चीनी स्मार्टफोन्स कंपनियों के आने से पहले सैमसंग सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड था।

गर आप भी 12 हजार रुपये में सैमसंग का फोन खरीदना चाहते हैं तो आइए देखें इस कंपनी के बेस्ट सात फोन जो इस प्राइस रेंज में आपको मिलते हैं।

अपने अलग अलग स्मार्टफोन्स और लगभग हर श्रेणी में अपने प्रोडक्टस को लॉन्च करके सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई, भारत में कुछ समय यानि चीनी स्मार्टफोन्स कंपनियों के आने से पहले सैमसंग सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड था। कंपनी ने समय-समय पर अपने फोन को समय की मांग के अनुसार बदल दिया है। दूसरी ओर, इस कंपनी ने बाजार में बजट अनुकूल स्मार्टफोन पेश किए हैं। सैमसंग ने कई शानदार फीचर्स वाला एक टिकाऊ फोन लॉन्च किया है। तो अगर आप भी 12 हजार रुपये में सैमसंग का फोन खरीदना चाहते हैं तो आइए देखें इस कंपनी के बेस्ट सात फोन जो इस प्राइस रेंज में आपको मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें: Realme ने भारत में लॉन्च किया सस्ता Realme C30s, 8000 रुपये से भी कम है कीमत

सैमसंग गैलेक्सी M13 (Samsung Galaxy M13)

इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा है। इस ट्रिपल रियर कैमरे में 50, 5 और 2 मेगापिक्सल के तीन कैमरे हैं। इस फोन में 6000mAh की शक्तिशाली बैटरी है, यह फोन Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 एडिशन (Samsung Galaxy M21 2021 Edition)

फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6000mAh की बैटरी है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें तीन कैमरे 48, 8 और 5 मेगापिक्सल के हैं। इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले है जो एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फोन में Exynos 9611 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। इस फोन की कीमत 11,499 रुपये है।

samsung phones under 12000

सैमसंग गैलेक्सी A03 कोर (Samsung Galaxy A03 Core)

इस फोन में 6.5 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ कोर्टेक्स ए55 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। यह 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। एक रियर कैमरा है जिसमें 8-मेगापिक्सल का सेंसर है और फ्रंट कैमरे में 5-मेगापिक्सल का सेंसर है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर है। इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी  ए10एस (Samsung Galaxy A10s)

इस फोन में 720X1520 पिक्सल के साथ 6.20 इंच का बड़ा टचस्क्रीन है। यह फोन 4000mAh बैटरी के साथ MediaTek MT 6762 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसके दो रैम वेरिएंट हैं, 2 जीबी और 3 जीबी, और इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक्सेलेरोमीटर, फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी है। इसमें ड्यूल रियर कैमरे हैं, 13 और 2 मेगापिक्सल का, साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह एंड्रॉइड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इस फोन की कीमत 11,490 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के पास हैं इतने धाकड़ प्लान, Airtel-Vi बेनेफिट देखकर पड़ जाते हैं सोच में

samsung phones under 12000

सैमसंग गैलेक्सी M02 (Samsung Galaxy M02)

इस फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक एमटी 6739WW क्वाड कोर प्रोसेसर पर चलता है। यह दो वेरिएंट में आता है, 2GB और 3GB रैम वेरिएंट 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। फोन में 13 और 2 मेगापिक्सल कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर समेत कई सेंसर भी हैं। इस फोन की कीमत 6,299 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी A12 (Samsung Galaxy A12)

इस फोन में डुअल 4जी सिम स्लॉट, मैट फिनिश के साथ परफेक्ट डिजाइन है। इस फोन में ग्राहकों को 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर है। इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। इस इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें क्वाड रियर कैमरा है, जहां 48, 5, 2, 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। यह Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है।

samsung phones under 12000

सैमसंग गैलेक्सी M12 (Samsung Galaxy M12)

इस फोन में शानदार लुक और हाई एंड डिजाइन है जो इसे एक खास लुक देता है। इस फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की टचस्क्रीन है। इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में फेस अनलॉक सुविधा के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। फोन में Exynos 850 प्रोसेसर मौजूद है, इस फोन में क्वाड कैमरा के साथ 48, 5, 2, 2 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। फ्रंट कैमरे में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: जानिए आयुष्मान खुराना क्यों कहते हैं हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी'

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo