Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Vivo X Fold 3 Pro: देखें दोनों फोन्स की तुलना

Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Vivo X Fold 3 Pro: देखें दोनों फोन्स की तुलना
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Z Fold 6 में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलता है।

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में एक बड़ी और ब्राइट डिस्प्ले मिलती है।

दोनों ही फोन्स में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। यह कुअलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर है।

Samsung ने आखिरकार अपने अगली पीढ़ी के Foldable Phones को लॉन्च कर कर दिया है, कंपनी ने Samsung Galaxy Z Flip 6 के अलावा Samsung Galaxy Z Fold 6 को भी पैरिस में हुए अपने Galaxy Unpacked Event में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोन्स को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स में आपको बहुत से AI फीचर मिलते हैं। हालांकि, इसी प्रोसेसर के साथ Vivo ने अपने Vivo X Fold 3 Pro को भी लॉन्च किया था।

आज मैं Samsung Galaxy Z Fold 6 और Vivo X Fold 3 Pro की तुलना करने वाला हूँ। दोनों ही फोन्स Flagship Phones हैं। और दोनों की ही कीमत 1.5 लाख रुपये के आसपास है। हालांकि, Samsung Galaxy Z Fold 6 का टॉप एंड मॉडल 2 लाख से भी ऊपर की कीमत में आता है। आइए अब जानते हैं कि आखिर दोनों ही फोन्स में कौन सा फोन बेहतर है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Vivo X Fold 3 Pro: डिजाइन की तुलना

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन में Gorilla Glass Victus-2 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा फोन का वजन केवल 239 ग्राम है, यह OnePlus Open के आसपास के वजन में लॉन्च हुआ है। इतना ही नहीं, इसे अनफोल्ड करने पर यह 5.6mm का हो जाता है। इसके अलावा फोन में IP48 प्रमाणन मिलता है।

फोन के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। ऐसा ही कुछ हम पुराना Fold Devices में भी देख चुके हैं, हालांकि इस बार डिजाइन में कुछ बदलाव नजर आया है। आप इस बार बड़े कैमरा रिंग देख सकते हैं। फोन को तीन कलर; सिल्वर शैडो, नेवी और पिंक में खरीदा जा सकता है।

दूसरी ओर Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन एक स्लिम Foldable Phone है। इसका वजन केवल 235 ग्राम है। इसे अनफोल्ड करने पर यह केवल 5.2mm का ही रह जाता है। हालांकि, यह Samsung फोन जितना मजबूत नहीं है। इसमें आपको IPX8 प्रमाणन मिलता है। इस फोन को एक ही कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है जो Celestial Black है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Vivo X Fold 3 Pro: डिस्प्ले की तुलना

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन में एक 7.6-इंच की Foldable LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। डिस्प्ले पर इसके अलावा आपको HDR10+ और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा अगर बाहरी डिस्प्ले की बात करें तो यह सैमसंग फोन में एक 6.3-इंच की है, यह एक LTPO AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसमें आपको 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

दूसरी ओर, अगर Vivo X Fold 3 Pro की बात करें तो इस फोन की डिस्प्ले बड़ी और ब्राइट है। इस फोन में एक 8.03-इंच की Foldable LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें Dolby Vision, 10-bit कलर, HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है, इसके अलावा यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इसके अलावा फोन में एक 6.53-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें भी आपको HDR10+ के सपोर्ट के अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही डिस्प्ले पर कंपनी ने 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है।

दोनों ही फोन्स में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है

  • यहाँ आपको बता देते है कि Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।
  • इतना ही नहीं, Vivo X Fold 3 Pro में भी यही प्रोसेसर मिलता है।
  • Samsung फोन के मुकाबले Vivo Phone में ग्राहकों को ज्यादा वैरिएन्ट मिलते हैं।
  • Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में 1TB तक की स्टॉरिज और 16GB स्टॉरिज मिलती है।
  • हालांकि, Samsung Galaxy Z Fold 6 में एक टॉप मॉडल 12GB रैम और 1TB स्टॉरिज पर आता है।

OS की बात की जाए तो आपको बात देते है कि दोनों ही फोन्स में आपको अलग अलग UI के साथ Android 14 का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, Samsung फोन में आपको ज्यादा खास और बेहतरीन फीचर मिलते हैं क्योंकि इसमें कंपनी ने Galaxy AI को इसमें शामिल कर दिया है। यहाँ आपको बात देते है कि इसके फोन में होने से आपको सबसे कूल AI फीचर बड़ी आसानी से फोन में मिल जाते हैं। इसके अलावा Vivo X Fold 3 Pro में FunTouchOS 14 के साथ भी आपको कुछ AI फीचर मिलते हैं, हालांकि इसमें आपको Galaxy AI का साथ नहीं मिलता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Vivo X Fold 3 Pro: कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करें तो आपको बात देते हैं कि, Vivo की ओर से उसके कैमरा पर काफी समय से काम चल रहा था। इस फोन को लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि कंपनी ने कैमरा में अच्छे खासे बदलाव किए हैं। Vivo X Fold 3 Pro संरतफोन में आपको Zeiss Triple Camera सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, 64MP का एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का ही अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में आपको दो 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलते हैं। यह दोनों ही कैमरा दोनों ही डिस्प्ले पर मौजूद हैं।

अब अगर, Samsung Galaxy Z Fold 6 की बात की जाए तो इसमें आपको एक अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है, लेकिन यह कहीं न कहीं Vivo के फोन्स में मौजूद कैमरा से पिछड़ जाता है। इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें एक 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 12MP का ही अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है। सेल्फ़ी के लिए दोनों ही डिस्प्ले पर अलग अलग कैमरा हैं। अंदर की डिस्प्ले पर एक 4MP का कैमरा है। इसके अलावा बाहरी डिस्प्ले पर एक 10MP का कैमरा सेटअप मिलता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Vivo X Fold 3 Pro: बैटरी की तुलना

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा इसमें 50W की Wireless Charging मिलती है। इस फोन में रीवर्स वायर्ड चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। हालांकि दूसरी ओर अगर Samsung Galaxy Z Fold 6 की बात करें तो इस फोन में एक 4400mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में 15W की Wireless Charging सपोर्ट भी मिलती है। फोन में 4.5W की Reverse Wired Charging क्षमता भी मिलती है।

कौन सा फोन है ज्यादा बेहतर?

अगर पेपर्स पर देखते हैं तो Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 6 से कहीं बेहतर नजर आता है। इस फोन में आपको ज्यादा बेहतर कैमरा मिलता है, बेहतरीन बड़ी और ब्राइट डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको बैटरी भी बड़ी मिलती है। हालांकि, कहीं न कहीं Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro को बिल्ड क्वालिटी और सॉफ्टवेयर के मामले में पीछे कर देता है। हालांकि, इसके अलावा Vivo X Fold 3 Pro को 1,59,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। Samsung Galaxy Z Fold 6 की शुरुआती कीमत ही 1,64,999 रुपये है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo