Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Samsung Galaxy Z Fold 5: किन अपग्रेड्स के साथ आया है नया फोन, चेक करें प्राइस से लेकर अन्य डिटेल्स

Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Samsung Galaxy Z Fold 5: किन अपग्रेड्स के साथ आया है नया फोन, चेक करें प्राइस से लेकर अन्य डिटेल्स

बहुत से लीक और रुमर्स के बाद आखिरकार Samsung ने अपने Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने अपने ईवेंट में इन दो प्रोडक्ट्स की भरपूर जानकारी दी है, इसके अलावा कंपनी ने Galaxy AI पर भी खुलकर चर्चा की है और इसके बारे में सभी को जानकारी भी दी है। हालांकि, हम जानते है कि Samsung Galaxy Z Fold 6 में इस साल काफी कुछ नया आया है, लेकिन क्या केवल Galaxy AI के चलते इस फोन को खास फोन का दर्जा मिल सकता है?

यह एक बड़ा सवाल है, इसी के जवाब के लिए हम Samsung Galaxy Z Fold 6 की तुलना कंपनी के ही पिछले साल आए एक अन्य Foldable Phone यानि Samsung Galaxy Z Fold 5 से करने वाले हैं। दोनों के अंतर के बाद आपको यह पता चल जाने वाला है कि दोनों ही फोन्स में क्या अंतर हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Samsung Galaxy Z Fold 5: डिजाइन की तुलना

Samsung Galaxy Z Fold 6 को आखिरकार अब कुछ हल्का किया गया है, इसे अब OnePlus Open के वजन के साथ खरीदा जा सकता है, जो 239 ग्राम है। हालांकि, अगर पिछले साल आए Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन के वजन की बात करें तो यह लगभग 253 ग्राम के आसपास का है। डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं, इस साल आए फोन को कुछ पतला भी कर दिया गया है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Samsung Galaxy Z Fold 5: डिस्प्ले की तुलना

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन में एक 6.3-इंच की डिस्प्ले मिलती है, हालांकि पिछले साल आए Samsung Galaxy Z Fold 5 में एक 6.2-इंच की डिस्प्ले मौजूद थी। हालांकि दोनों ही फोन्स में मेन स्क्रीन की बात करें तो यह समान साइज़ में आती है, यह एक 7.6-इंच की AMOLED डिस्प्ले ही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Samsung Galaxy Z Fold 5: प्रोसेसर की तुलना

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि, Samsung Galaxy Z Fold 5 को पिछले साल के फ्लैग्शिप प्रोसेसर यानि Snapdragon 8 Gen 2 पर पेश किया गया था।

Galaxy AI: अगर 2024 में आए स्मार्टफोन्स की बात करें तो इन सभी Flagship Phones में AI एक महत्त्वपूर्ण फैक्टर के तौर पर सामने आ रहा है। Samsung Galaxy S24 Series को इस साल की शुरुआत में AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था। यह AI क्षमता के साथ साल के पहले फोन के तौर पर भी पेश किए गए फोन्स थे।

हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इस साल आने वाली iPhone 16 Series में भी आपको AI फीचर मिल सकते हैं। इस सीरीज में iOS 18 को भी शामिल किया जा सकता है। हम आपको यह भी पहले भी पहले ही बता चुके हैं कि Samsung Galaxy Z Fold 6 को भी AI फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

इस लेटेस्ट सैमसंग फोन में ग्राहकों के लिए स्मार्ट मल्टीटास्किंग को शामिल किया गया है, जो GenAI का इस्तेमाल करके आपके एप यूसेज के पैटर्न को पहचानती है, इसके अलावा अनफोल्डेड डिस्प्ले को मल्टीटास्किंग के लिए ऑप्टिमाइज़ करती है। हालांकि, Flex Mode की बात करें तो यह एप इन्टरफेस को उस समय ऑप्टिमाइज़ करता है जब स्क्रीन आधी फोल्ड होती है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Samsung Galaxy Z Fold 5: प्राइस की तुलना

Samsung Galaxy Z Fold 6 को इंडिया में 12GB रैम और 256Gb स्टॉरिज मॉडल में 1,64,999 रुपये में Silver Shadow, Navy और Pink Color में बेचा जाने वाला है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को इन्हीं कलर ऑप्शन में 1,76,999 रुपये की कीमत में सेल किया जाएगा।

यहाँ आपको बता देते है कि फोन का 12GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल 200,999 रुपये की कीमत में सेल किया जाने वाला है। यह मॉडल आपको Silver Shadow कलर में मिलने वाला है। फोन की प्री-बुकिंग आज 10 जुलाई से शुरू हो गई है, आप इसे ऑनलाइन और ऑफर रीटेल स्टोर्स से प्री-बुक कर सकते हैं। फोन को प्री-ऑर्डर के लिए आप https://www.samsung.com/in/live-offers/ पर जा सकते हैं।

इसके अलावा, अगर Samsung Galaxy Z Fold 5 की बात करें तो इस फोन को 1,54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, हालांकि इस समय फोन पर कुछ डिस्काउंट और ऑफर के बाद यह सस्ता मिल सकता है।

दोनों ही फोन्स के बैटरी और कैमरा की बात करें तो यह लगभग लगभग एक समान हैं। दोनों नहीं फोन समें एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा दोनों ही फोन में 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इतना ही नहीं, दोनों ही फोन्स में एक 12 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है।

फोन के अंदर की स्क्रीन पर आपको एक 4MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा बाहरी की डिस्प्ले पर एक 10MP का अन्य कैमरा आपको मिलता है। कुल मिलाकर दोनों ही फोन्स में आपको 5 कैमरा का सेटअप मिलता है। इतना ही नहीं, दोनों ही फोन्स में 4400mAh की बैटरी मिलती है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Samsung Galaxy Z Fold 5

Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Samsung Galaxy Z Fold 5

Specification Samsung Galaxy Z Fold 6 Samsung Galaxy Z Fold 5
Weight 239 grams 253 grams
Thickness Thinner Thicker
Cover Display 6.3-inch 6.2-inch
Main Display 7.6-inch AMOLED, 120Hz 7.6-inch AMOLED, 120Hz
Processor Snapdragon 8 Gen 3 Snapdragon 8 Gen 2
AI Features Enhanced with GenAI, Smart Multitasking, Flex Mode Optimization No AI Features
Price (12GB RAM, 256GB Storage) ₹1,64,999 ₹1,54,999
Price (12GB RAM, 512GB Storage) ₹1,76,999 ₹1,54,999 (Discounted)
Price (12GB RAM, 1TB Storage) ₹2,00,999 Not Available
Camera Setup 50MP + 10MP + 12MP + 4MP + 10MP 50MP + 10MP + 12MP + 4MP + 10MP
Battery 4400mAh 4400mAh


अब आपको तय करना है कि आखिर लेटेस्ट प्रोसेसर, डिजाइन में कुछ बदलाव और Galaxy AI के होने से Samsung Galaxy Z Flip 6 को Samsung Galaxy Z Fold 5 से बेहतर कहा जा सकता है? आपको क्या लगता है, हमें कमेन्ट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएँ।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo