Samsung Galaxy Z Fold 6 को टक्कर देने वाले फोन्स की लिस्ट, चेक करें ये बेस्ट ऑल्टरनेटिव

Updated on 16-Aug-2024

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन एक Foldable Phone है जो कंपनी का एक बेहतरीन फोन कहा जा सकता है। यह फोन अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था, हालांकि, अब बाजार में ऐसे फोन्स भी हैं जो इसे आमने सामने की टक्कर दे रहे हैं। असल में इस फोन को टक्कर देने के लिए बाजार में 3 Phones हैं, इनमें Pixel 9 Pro Fold जिसे अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा OnePlus Open और इसके अलावा इस लिस्ट में Vivo X Fold 3 भी आता है। आज हम जानने वाले हैं कि आखिर ये फोन्स कैसे अपने स्पेक्स और फीचर्स के दम पर Samsung Galaxy Fold 6 को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेक्स और फीचर

Samsung Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच का फोल्डेबल LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ को सपोर्ट करता है और इसमें 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसके बाहरी डिस्प्ले की बात करें तो यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.3 इंच का LTPO AMOLED है। इसमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

Galaxy Z Fold 6 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसका टॉप-एंड वैरिएंट 1TB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ आता है। इसमें एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसके आउटर डिस्प्ले में 10 मेगापिक्सल का शूटर है और फोल्डेबल डिस्प्ले में 4 मेगापिक्सल का शूटर है।

Galaxy Z Fold 6 में 25-वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। Galaxy Z Fold 6 में आपको ट्रांसलेशन और समरी, ऑटो फॉर्मेटिंग, ट्रांसक्रिप्ट फीचर, सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, स्केच टू इमेज और अन्य AI Feature मिलते हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold

यह गूगल के Foldable Phone की दूसरी पीढ़ी का फोन है, इस फोन को Google Pixel 9 Pro Fold के तौर पर लॉन्च किया गया है, इस फोन में एक बड़ी इनर और आउटर डिस्प्ले दी गई है। यह 8-इंच और 6.3-इंच की साइज़ के साथ आती है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में Google AI और बहुत से कैमरा ट्रिक्स मिलते हैं। इस फोन के साथ से बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है, इसके अलावा यह फोन AI के साथ आपको शानदार अनुभव भी प्रदान करता है।

OnePlus Open

OnePlus के इस फोन की बात कारें तो यह एक पासपोर्ट स्टाइल वाला Foldable Phone है। इसमें आपको एक 6.3-इंच की आउटर डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz और 431ppi पर आती है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसका डिजाइन भी बेहतरीन और इस फोन का अनुभव भी सबसे अलग और शानदार है। इसके अलावा यह फोन HasselBlad कैमरा के साथ आता है। इसे भी आप एक कैमरा सेंट्रिक फोन कह सकते हैं।

Vivo X Fold 3

Vivo का यह फोन भी एक बेहतरीन फोन कहा जा सकता है इसमें भी एक बड़ी 6.53-इंच और 8.03-इंच की डिस्प्ले मिलती है, हालांकि Samsung Galaxy Z Fold 6 में एक 6.3-इंच और 7.6-इंच की डिस्प्ले ही मिलती है। Vivo के इस फोन में Zeiss Camera Setup मिलता है। इसी कारण कैमरा और अन्य मामलों में यह फोन एक दमदार फोन बन जाता है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :