OMG! Samsung ने लॉन्च किया 2 लाख रुपये की कीमत का Foldable Phone, Apple iPhone 15 Pro Max की कीमत भी हिला देगी

Updated on 11-Jul-2024

आज हम उस दुनिया का हिस्सा हैं, जहां फ्लैगशिप स्मार्टफोन लग्जरी की ओर तो तेजी से बढ़ ही रहे हैं, इसके अलावा कीमत के मामले में भी यह आसमान को छू रहे हैं। आज हम इसके साक्षी भी हो चुके हैं। हालांकि बाजार में कई फोन्स को बेहद ज्यादा प्राइस में लॉन्च किया गया है, और यह सिलसिला काफी लंबे समय से जारी है। हमने आपको कुछ ऐसे फोन्स के बारे में भी भूतकाल में बताया है, जो करोड़ों रुपये की कीमत में आते हैं, देश के बड़े बड़े लोग भी कुछ सबसे महंगे फोन्स को इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि, Samsung ने बीते अपने नए Foldable Phone को लॉन्च कर दिया है, जिसका टॉप मॉडल 2 लाख रुपये से ज़्यादा कीमत में पेश किया गया है, जैसे ही यह घोषणा हुई, वैसे ही भारत में सैमसंग के फोन्स को इस्तेमाल करने वाले लोगों को सही मायने में एक झटका तो लगा ही होगा? हालांकि, इसके पहले कि हम इस चर्चा को आगे बढ़ाएं आइए एक बार Apple के iPhone 15 Pro Max की कीमत को भी जान लेते हैं।

Apple iPhone 15 Pro Max का प्राइस क्या है?

गैलेक्सी Z फोल्ड 6 सैमसंग की फोल्डेबल तकनीक में एक महत्वपूर्ण छलांग को दिखाता है, जो स्मार्टफोन और टैबलेट मोड के बीच के अंतर को कहीं न कहीं खत्म कर रहा है। हालांकि, बाजार में Apple का iPhone 15 Pro Max भी है, अगर इसकी कीमत की चर्चा की जाए तो यह भी लगभग लगभग Samsung Galaxy Z Fold 6 के आसपास की ही कीमत पर पिछले साल ही पेश किया जा चुका था।

iPhone 15 Pro Max और Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन बाजार के अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ा रहे हैं। अगर iPhone 15 Pro Max के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये है। इस प्राइस में इस फोन को पिछले साल ही लॉन्च किया चुका है।

गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 2,00,999 रुपये रखने का सैमसंग का फैसला न केवल उन्नत फोल्डेबल डिस्प्ले तकनीक की लागत को दर्शाता है, बल्कि अमीर उपभोक्ताओं के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं की बढ़ती मांग को भी दर्शाता है। यह डिवाइस उन तकनीकी उत्साही, पेशेवरों और सामग्री निर्माताओं को आकर्षित करेगी जो नवाचार को प्राथमिकता देते हैं और अत्याधुनिक मोबाइल अनुभवों में निवेश करने के इच्छुक हैं।

स्टेटस सिम्बल तय करेगा नया Samsung Foldable Phone?

असल में जिस देश में गाड़ी खरीदते समय डिजाइन और फीचर से भी ज्यादा माइलेज को तवज्जो देने वाले लोगों के लिए इसे एक बड़ा झटका कहा जा सकता है। हालांकि, शौकीनों के लिए एक नया स्टेटस सिम्बल अब नया Galaxy Z Fold 6 होने वाला है। अगर किसी के पास Samsung Galaxy Z Fold 6 नजर आता है तो माँ लीजिए कि वह उस फोन को अफोर्ड कर सकता है और उसका स्टेटस भी फोन को देखकर ही पता चल जाने वाला है।

बजट यूजर की पहुँच से दूर?

हम जानते है कि Premium Phones महंगे ही होते हैं, इसका महंगा होना जायज भी है क्योंकि जिन तकनीकी का इस्तेमाल इनमें किया जाता है, उनके बाद इनका महंगा होना लजमी है। हालांकि, एक बाजार यूजर की बात की जाए तो साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यह फोन्स उनकी पहुँच से बहुत दूर हो जाते हैं।

बाजार में बहुत से फोन्स की कीमत लाखों में है!

हम जानते है कि मात्र ये दो फोन्स ही नहीं, इसके अलावा भी बहुत से फोन्स बाजार में लाखों की कीमत में आते हैं। इन फोन्स के फीचर और स्पेक्स भी फिर उसी लेवल के होते हैं। इसके अलावा iPhone 16 Series को भी इस साल सितंबर महीने में लॉन्च किया जाने वाला है। अब देखना होगा कि आखिर यह फोन किस कीमत में पेश किया जाता है। जाहिर है कि जब iPhone 15 Pro Max का प्राइस 2 लाख रुपये के आसपास ही है, तो iPhone 16 Series में भी एक फोन को इस कीमत के आसपास या इससे ज्यादा कीमत में देखने की उम्मीद की जा सकती है।

आइए अब Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेक्स और फीचर आदि के बारे में जानते हैं। आप आगे इनके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेक्स और फीचर

Samsung Galaxy Z Fold 6 में एक 7.6-इंच की मेन डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा फोन में एक 6.3-इंच की कवर स्क्रीन मिलती है, यह दोनों ही डिस्प्ले Dynamic AMOLED 2x पैनल हैं, इसके अलावा दोनों में ही आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy Z Fold 6 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, हालांकि फोन में कुल 5 कैमरा मिलते हैं। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ मिलता है, फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फ़ी के लिए एक 4MP का सेल्फ़ी कैमरा अंदर डिस्प्ले पर एक 10MP का सेल्फ़ी कैमरा बाहरी डिस्प्ले पर मिलता है।

स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 4400mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन को कंपनी के अनुसार लगभग 30 मिनट के समय में ही 50% तक चार्ज किया जा सकता है। इस फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।

फोन के स्पेक्स को देखकर लगता है कि यह एक नॉर्मल फोन के ही स्पेक्स हैं जो आपको लगभग लगभग 50-60 हजारों रुपये की कीमत में मिल सकता है। हालांकि इस फोन में Galaxy AI का इसे बाकी सभी अन्य फोन्स से अलग कर देता है। AI Features के होने से इस फोन को आप स्मार्टफोन्स की दुनिया का इस समय का बादशाह कह सकता हैं।

इसके अलावा इस फोन का एक ही समय पर फोन और टैबलेट बन जाना भी इसे बाकियों से अलग कर देता है। कुलमिलाकर इस कीमत में यह फोन आपके लिए कैसा होने वाला है, यह तो इसके रिव्यू के बाद ही पता चलने वाला है। हालांकि Samsung ने 2 लाख रुपये के फोन को लॉन्च करके बाजार में कुछ समय के लिए ही सही लेकिन एक धमाके जैसा माहौल जरूर पैदा कर दिया है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :