Samsung Galaxy Z Fold 5 VS Vivo X Fold 3 Pro: कौन सा फोल्ड फोन आपके लिए बेस्ट होगा?

Samsung Galaxy Z Fold 5 VS Vivo X Fold 3 Pro: कौन सा फोल्ड फोन आपके लिए बेस्ट होगा?
HIGHLIGHTS

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन एक स्लिम पोर्टफोलियो में आता है, इसके अलावा यह काफी लाइटवेट भी है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन में एक 7.6-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी है।

Vivo X Fold 3 Pro को 1,59,999 रुपये में पेश किया गया था। हालांकि Galaxy Z Fold 5 1,54,999 रुपये में आता है।

Vivo की ओर ओर से आखिरकार भारत में अपने Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, यह कंपनी का पहला Foldable Phone है। भारत में यह फोन कंपनी के लिए एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। असल में अभी तक Vivo केवल चीन के बाजार में ही अपने Foldable Phones को पेशब करता है। Vivo X Fold 3 Pro को भी चीन में अप्रैल महीने में ही लॉन्च कर दिया गया था। अभी की अगर बात करें तो Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन सैमसंग के जाने माने Samsung Galaxy Z Fold 5 को आमने सामने की टक्कर दे रहा है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, बेहतरीन बिल्ड और Zeiss के Optics मिलते हैं।

यहाँ हम आपके लिए इस लेख में Vivo X Fold 3 Pro और Samsung Galaxy Z Fold 5 की तुलना करने वाले हैं, यह तुलना स्पेक्स और फीचर्स के अलावा दोनों ही फोन्स के प्राइस पर आधारित है। आइए जानते है कि आखिर ये दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कितने अलग और कितने मिलते जुलते हैं।

डिजाइन के मामले में Vivo X Fold 3 Pro ज्यादा बेहतर है

असल में आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में काफ हैंडी है। आप इसे आसानी से कैरी भी कर सकते हैं, इसके पीछे का कारण इसका लाइटवेट होने के साथ स्लिम प्रोफाइल पर लॉन्च होना है। इस फोन में कार्बन फाइबर हिन्ज का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसके वजन को कम किया जा सके। यह केवल 236 ग्राम का है और 5.2mm थिन है। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy Z Fold 5 की बात करें तो इसका वजन 253 ग्राम है, और यह 6.1mm थिन है।

Specification Vivo X Fold 3 Pro Samsung Galaxy Z Fold 5
Design 236g, 5.2mm thin, Carbon Fiber Hinge, Celestial Black 253g, 6.1mm thin, 5 color options (Icy Blue, Phantom Black, Cream, Gray, Blue), Gorilla Glass Victus 2 back panel
Cover Display 6.53″ AMOLED, 1172×2748 pixels, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+, 4500 nits peak brightness 6.2″ LTPO AMOLED, 904×2316 pixels, 120Hz, HDR10+, Gorilla Glass Victus 2
Main Display 8.03″ LTPO AMOLED, 2200×2480 pixels, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+, 4500 nits peak brightness 7.6″ LTPO AMOLED, 1812×2176 pixels, 120Hz, HDR10+
Processor Snapdragon 8 Gen 3 Snapdragon 8 Gen 2
RAM & Storage 16GB RAM, 512GB Storage 12GB RAM, 256GB/512GB/1TB Storage options
Software FuntouchOS 14 (Android 14) OneUI 5.1 (Android 13), upgradeable to OneUI 6.1 (Android 14)
Main Camera 50MP main (PDAF, OIS), 64MP periscope telephoto (10x optical zoom), 50MP ultrawide (PDAF), Zeiss branding 50MP main, 10MP telephoto, 12MP ultrawide
Selfie Camera Dual 32MP (one on each display) 10MP (cover display), 4MP (main display)
Battery 5700mAh, 100W fast charging, 50W wireless charging 4400mAh, 25W fast charging, 15W wireless charging
Price ₹1,59,999 ₹1,54,999


बैक पर चले जाएँ तो Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में आपको एक सर्कल कैमरा मॉड्यूल मिलता हा, इसमें Zeiss की ब्रांडिंग वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन को केवल एक ही कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे एक मात्र Celestial Black कलर में खरीद सकते हैं। वहीं अगर Samsung Galaxy Z Fold 5 की बात करें तो इस फोन को 5 कलर में खरीद सकते हैं, यह फोन Icy Blue, Phantom Black, Cream, Gray और Blue कलर में मिलता है। इसके बैक पर एक ट्रिपल वर्टिकल कैमरा सेटअप मिलता है। यह सिलिन्ड्रिकल मॉड्यूल में आपको नजर आने वाला है। इस फोन में Vivo X Fold 3 Pro के मुकाबले एक चीज ज्यादा मिलती है, इस फोन में Gorilla Glass Victus 2 का सपोर्ट बैक पैनल पर मिलता है।

Vivo X Fold 3 Pro में डिस्प्ले भी बेहतरीन है

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में एक 6.53-इंच की Cover AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह 1172×2748 पिक्सेल रेजोल्यूशन से लैस है। हालांकि जब आप इस फोन को अनफोल्ड कर देते हैं तो यह फोन एक 8.03-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसका रेजोल्यूशन 2200×2480 पिक्सेल है। दोनों ही डिस्प्ले के साथ आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको Dolby Vision, HDR10+ और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Vivo X Fold 3 Pro vs Samsung Galaxy Z Fold 5

दूसरी ओर, अगर Samsung Galaxy Z Fold 5 की बात करें तो इस फोन में छोटी 6.2-इंच की LTPO AMOLED cover display मिलती है। यह 904×2316 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह डिस्प्ले Victus 2 ग्लास से सुरक्षित है। इसके अलावा दूसरे मेन स्क्रीन की बात करें तो इसमें आपको एक 7.6-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह 1812×2176 पिक्सेल रेजोल्यूशन से लैस है। इस डिस्प्ले पर आपको HDR10+ सपोर्ट मिलता है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं।

इसके अलावा, Samsung Galaxy Z Fold 5 के मुकाबले Vivo फोन की डिस्प्ले में कलर्स ज्यादा बेहतर नजर आते हैं। हमारे टेस्ट में Vivo Phone ने न केवल ज्यादा बेहतर ब्राइटनेस दिखाई है, इसके अलावा कलर एक्यूरेसी में Vivo के फोन ने Samsung Galaxy Z Fold 5 को पीछे छोड़ा है।

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5: परफॉरमेंस की तुलना

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, वहीं Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन में आपको पिछले साल का फ्लैग्शिप चिप यानि स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। ऐसे में देखना होगा कि लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आने वाला Samsung Phone किन फीचर और स्पेक्स से लैस होता है।

अगर स्टॉरिज और रैम आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में केवल एक ही स्टॉरिज मॉडल मिलता है, यह फोन 512GB स्टॉरिज के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 16GB रैम भी मिलती है। इतना ही नहीं, अगर Samsung Galaxy Z Fold 5 की बात करें तो इस फोन में आपो तीन अलग अलग स्टॉरिज मॉडल मिलते हैं। फोन में 12GB/256GB, 12GB/512GB और 12GB/1TB स्टॉरिज ऑप्शन मिलता है।

अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तो Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर आधारित FuntouchOS 14 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा Samsung Galaxy Z Fold 5 में ग्राहकों को Android 13 पर आधारित OneUI 5.1 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित OneUI 6.1 पर अपग्रेड किया जाने वाला है।

Vivo X Fold 3 Pro vs Samsung Galaxy Z Fold 5

कैमरा को लेकर Vivo में Zeiss Camera मार लेता है बाजी

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में Zeiss का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा PDAF और OIS सपोर्ट के साथ मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस जो 10x Optical Zoom से लैस है। इसके अलावा इस फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है, जो PDAF से लैस है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में दो 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दोनों ही डिस्प्ले पर मिलते हैं।

वहीं, अगर Samsung Galaxy Z Fold 5 की बात करें तो इस फोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 10MP का टेलीफोटो लेंस और एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है। फोन में एक 10MP का सेल्फ़ी कैमरा कवर डिस्प्ले पर और एक 4MP का सेन्सर Foldable Display पर मिलता है।

स्लिम प्रोफाइल में भी Vivo Phone में मिलती है एक बड़ी बैटरी

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में एक 5700mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग से लैस है, इसके अलावा इसमें 50W की Wireless Charging क्षमता भी मिलती है। वहीं, दूसरी ओर अगर Samsung Galaxy Z Fold 5 की बात करें तो इस फोन में एक 25W की फास्ट चार्जिंग और 15W की Wireless Charging वाली 4400mAh की बैटरी मिलती है।

दोनों फोन्स के प्राइस में क्या अंतर?

अगर सबसे दिलचस्प पहलू को देखते हैं तो आपको बता देते हैं कि दोनों ही फोन्स के प्राइस में भी काफी अंतर है। इस समय आप Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन को 1,59,999 रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं अगर आप Samsung Galaxy Z Fold 5 को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 1,54,999 रुपये का मिलने वाला है। यहाँ यह भी बताते चलें कि Samsung Galaxy Z Fold 5 को इस समय भी खरीदा जा सकता है, हालांकि Vivo X Fold 3 Pro की सेल 13 जून को होने वाली है।

Vivo X Fold 3 Pro vs Samsung Galaxy Z Fold 5

निष्कर्ष

मुझे यहाँ लगता है कि यहाँ मेरे किसी भी वर्डिक्ट की जरूरत नहीं है, असल में Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन लगभग लगभग हर मामले में Samsung Galaxy Z Fold 5 को पछाड़ देता है। हालांकि केवल स्पेक्स पर जाने के बजाए अगर आप सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं तो आप Digit Hindi पर आने वाले समय में Vivo X Fold 3 Pro का रिव्यू पढ़ सकेंगे, जिसके बाद आपको यह पता चल जाने वाला है कि आखिर दोनों में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo