LAUNCHED! लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहे Samsung Galaxy Z Fold 5 से उठा पर्दा, इन 5 फीचर्स ने जीता सबका दिल

LAUNCHED! लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहे Samsung Galaxy Z Fold 5 से उठा पर्दा, इन 5 फीचर्स ने जीता सबका दिल
HIGHLIGHTS

Samsung ने अपने Galaxy Z Fold 5 से पर्दा उठा दिया है।

Galaxy Z Fold 5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है।

फोटोग्राफी के मामले में Galaxy Z Fold 5 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है।

महीनों के इंतज़ार और अफवाहों के बाद सैमसंग ने आखिरकार आज Galaxy Unpacked 2023 में अपने अगली जनरेशन के टॉप-एंड स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 5 से पर्दा उठा दिया है। फरवरी में S23 series लॉन्च होने के बाद यह सैमसंग का दूसरा बड़ा इवेंट है। लेकिन इस के इवेंट को सबसे अधिक खास क्या बनाता है?यह पहली बार है कि यह इवेंट Seoul, South Korea में हो रहा है। Galaxy Z Fold 5 सैमसंग का टॉप-ऑफ-द-लाइन डिवाइस है और हालांकि, अधिकतर डिटेल्स पहले ही लीक हो चुकी थीं लेकिन अब आधिकारिक तौर पर इस फोन की घोषणा हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: Dhamaka Offer! Samsung Galaxy S20 FE पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, आधी से भी कम कीमत में घर ले जाएं ये महंगा स्मार्टफोन

Samsung Galaxy Z Fold 5: Display

Samsung Galaxy Z Fold 5 ने पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले अधिक सफलता हासिल की है और कई बड़े सुधार लेकर आया है। इस फोन में 6.2-इंच डायनेमिक AMOLED 2X आउटर डिस्प्ले मिल रही है जिसे 120Hz तक अडाप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। जबकि इंटरनल स्क्रीन 7.6-इंच डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है जो आउटर डिस्प्ले के समान रिफ्रेश रेट और 1750 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। 

Samsung Galaxy Z Fold 5 launched

Samsung Galaxy Z Fold 5: Design 

सैमसंग ने इस बार Galaxy Z Fold 5 को 13.4mm के साथ अधिक पतला बनाया है। इसकी तुलना में Galaxy Z Fold 4 15.8mm मोटा था। इस डिवाइस का वज़न भी 10-ग्राम कम किया गया है और अब इसका वज़न 253 ग्राम है जो इसे अब तक का सबसे हल्का गैलेक्सी फोल्ड बनाता है। इसके अलावा कंपनी ने नए फ्लेक्स हिंज मकेनिस्म को भी अपनाया है और अब यह स्मार्टफोन बिना गैप के पूरी तरह बंद होता है। कंपनी ने इसकी इनर डिस्प्ले पर भी काम किया है और अब क्रीज़ लगभग अदृश्य है। यह सबकुछ एक बदले हुए फ्रेम में पैक किया गया है जिसे सैमसंग द्वारा Armor Aluminum कहा गया है। 

Samsung Galaxy Z Fold 5: Performance

Galaxy Z Fold 5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है जो 3.36GHz क्लॉक स्पीड पर चलता है और इसे 12GB LPDDR5X रैम के साथ पेयर किया गया है। यह फोन UFS 4.0 स्टोरेज के कई ऑप्शंस में उपलब्ध है जिनमें से टॉप वेरिएंट 1TB है। 

यह भी पढ़ें: बहुत जल्द भारत में आ रहा Samsung Galaxy F34 5G, इस खास फीचर से एक ही शॉट में लेगा 4 फोटोज और 4 वीडियोज़

Samsung Galaxy Z Fold 5: Camera 

फोटोग्राफी के मामले में Galaxy Z Fold 5 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर शामिल हैं और इसकी एक बड़ी खासियत OIS सपोर्ट है। यह कैमरा 30X तक स्पेस ज़ूम भी ऑफर करता है। इसके अलावा फोन में 12MP अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफ़ोटो सेंसर मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर, 10MP सेल्फी शूटर दिया गया है, जबकि अंदर की तरफ 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी शामिल है। 

Samsung Galaxy Z Fold 5: Battery 

Samsung Galaxy Z Fold 5 में पिछले फोन की तरह 4400mAh ड्यूल बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड चार्जिंग और 10W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 73 घंटों तक का म्यूज़िक प्लेबैक और 21 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है। 

Samsung Galaxy Z Fold 5 launched

Galaxy Z Fold 5 के अन्य फीचर्स में USB टाइप-C 3.2 पोर्ट, S-Pen सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi 6E और धूल और पानी से बचाव के लिए IPX8 प्रोटेक्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Oppo K11 5G Launched! बाजार में तहलका मचाने आया Oppo धाकड़ 5G फोन, 26 मिनट में होगा फुल चार्ज

Samsung Galaxy Z Fold 5: Price 

Samsung

Galaxy Z Fold 5 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की भारतीय कीमत 1,54,999 रुपए रखी गई है, जबकि 512GB और 1GB स्टोरेज मॉडल्स क्रमश: 1,64,999 रुपए और 1,84,999 रुपए में खरीदे जा सकते हैं। यह स्मार्टफोन आज से ही कुछ चुनिंदा बाजारों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है और इसकी ओपन सेल 11 अगस्त से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को आइसी ब्लू, फैन्टम ब्लैक और क्रीम कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo