Samsung Galaxy Z Flip 6 VS Motorola Razr 50 Ultra: लाख रुपये की कीमत वाले दो फोन; दोनों में कितना अंतर

Samsung Galaxy Z Flip 6 VS Motorola Razr 50 Ultra: लाख रुपये की कीमत वाले दो फोन; दोनों में कितना अंतर

Samsung की ओर से बीती रात Samsung Galaxy Z Fold 6 के साथ ही Samsung Galaxy Z Flip 6 को भी पेश कर दिया है। हालांकि, अन्य कई प्रोडक्ट भी इस ईवेंट में पेश किए गए हैं। इन सभी के बारे में जानकारी आपको डिजिट हिन्दी पर आसानी से मिल जाने वाली है। हम जानते है कि कंपनी ने 1 लाख रुपये से ऊपर की कीमत में अपने Samsung Galaxy Z Flip 6 को पेश कर दिया है, इनकी प्री-बुकिंग को भी लॉन्च के साथ ही शुरू कर दिया गया था। फोन्स के साथ कई प्री-बुकिंग ऑफर की भी घोषणा कंपनी ने की है। जिसके बाद इस 1 लाख रुपये से ऊपर की कीमत में आने वाले फोन को कुछ सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 का प्रतिद्वंदी पहले ही बाजार में मौजूद

हालांकि, मुद्दा यहाँ दूसरा ही रूप ले लेता है, असल में अभी हाल ही में Motorola की ओर से Motorola Razr 50 ultra को भी लगभग 1 लाख रुपये की कीमत में पेश कर दिया गया है, जाहिर है कि अगर इसपर भी कुछ ऑफर मिलते हैं तो यह भी कुछ सस्ता आपको मिल सकता है, लेकिन आपको लगभग लगभग 1 रुपये की कीमत में कौन से फोन को चुनना चाहिए, यहाँ आप जरूर अटकने वाले हैं।

Samsung और Motorola के Fans

अब ऐसे में अगर आप Samsung के बड़े मुरीद हैं तो जाहिर है कि आप Samsung Galaxy Z Flip के साथ ही जाने वाले हैं। हालांकि, अगर आप Motorola के फोन्स को इस्तेमाल कर चुके हैं और जानते हैं कि कंपनी अपने फोन्स में क्या ऑफर करती है तो यह भी जाहिर है कि आप Motorola Razr 50 Ultra के साथ ही जाने वाले हैं। अब अगर आप इस लिस्ट में नहीं आते हैं तो आप क्या करेंगे?

असल में, मैं भी इस लिस्ट में नहीं आता हूँ, मतलब है कि मैं किसी भी डिवाइस की ओर ज्यादा झुका हुआ नहीं हूँ। मुझे, अगर मैं 1 लाख रुपये के आसपास का खर्च करता हूँ तो जाहिर है कि एक दमदार फोन को ही लेने में संतुष्टि होने वाली है। अब यह कौन तय करेगा कि आखिर दोनों में कौन सा फोन बेस्ट है क्योंकि Samsung Galaxy Z Flip 6 अपनी जगह बेस्ट है और Motorola Razr 50 Ultra अपनी जगह बेस्ट है। ऐसे में हम यहाँ इन दोनों ही फोन्स के प्राइस और स्पेक्स की तुलना करके आपकी आपकी मदद करने वाले हैं कि आखिर इस बजट में आपको किस फोन के साथ जाना चाहिए। आइए जानते है कि आखिर यह तुलना किस फोन की ओर झुकती है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 बनाम Motorola Razr 50 Ultra

अगर आपने भी मेरी तरह लॉन्च ईवेंट को देखा है तो आपको पता होगा कि Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन को AI क्षमताओं के साथ, कई डिजाइन बदलाव और ताकतवर Snapdragon 8 Gen 3 पर पेश किया गया है। हालांकि, Samsung Galaxy Z Flip 6 को कड़ी टक्कर देने के लिए बाजार में अभी कुछ दिन पहले ही आया Motorola Razr 50 Ultra भी है। इस फोन को भी कुअलकॉम के इसी सीरीज के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है और इस फोन का डिजाइन भी धमाकेदार है। आइए फिर कुछ गहराई में उतरकर जानते हैं कि आखिर Samsung Galaxy Z Flip 6 या Motorola Razr 50 Ultra, आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 VS Motorola Razr 50 Ultra: प्राइस की तुलना

Samsung ने अपने Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन को 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। मैंने आपको पहले भी बताया है कि आपको इस फोन को प्री-बुक करने पर कुछ धमाका ऑफर भी मिलने वाले हैं। आप यहाँ सभी ऑफर की जानकारी ले सकते हैं। हालांकि इसके अलावा देश में Motorola Razr 50 Ultra को 99,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। कीमत आप जान चुके हैं, दोनों ही फोन्स लगभग लगभग 1 लाख की कीमत में मिलते हैं। आइए अब दोनों के स्पेक्स और फीचर की तुलना देखते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 VS Motorola Razr 50 Ultra: डिस्प्ले की तुलना

Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन में आपको एक 6.7-इंच की Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इसके लव फोन में एक 3.4-इंच की Super AMOLED Cover Display भी है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।

इसके अलावा अगर Motorola Razr 50 Ultra की बात की जाए तो इस फोन में एक बड़ी 4-इंच की Cover Display मिलती है। इसके अलावा इसकी मेन स्क्रीन भी बड़ी है, इसमें आपको एक 6.9-इंच की डिस्प्ले मिलती है। Motorola ने इन दोनों ही डिस्प्ले पर LTPO को रखा है, इसका मतलब है कि यह अपने रिफ्रेश रेट को अपने आप ही अजस्ट करने में सक्षम डिस्प्ले हैं। यह दोनों ही डिस्प्ले pOLED है। इनमें आपको HDR10+ और Dolby Vision प्रमाणन मिलता है। दोनों ही डिस्प्ले पर आपको 165Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यहाँ जाहिर है कि स्पेक्स को देखकर कहा जा सकता है कि Motorola फोन में जो डिस्प्ले मिल रही है, वह ज्यादा उन्नत है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 VS Motorola Razr 50 Ultra: कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy Z Flip 6 में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी है। सेल्फ़ी के लिए फोन में एक 10MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

यहाँ अगर Motorola Razr 50 Ultra के कैमरा की बात की जाए तो इसमें एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, जो 2x Optical Zoom मिलता है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। यहाँ भी मुझे लगता है कि कहीं न कहीं Motorola का ही आगे निकल जाता है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 VS Motorola Razr 50 Ultra: परफॉरमेंस की तुलना

Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB की रैम के साथ 512GB तक की स्टॉरिज मिलती है। फोन में OneUI 6.1 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 4000mAh की डुअल बैटरी सपोर्ट मिलती है। यह बैटरी 25W की फास्ट और वायरलेस चार्जिंग क्षमता से लैस है।

अगर Motorola Razr 50 Ultra को देखते हैं तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपक्कों 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। फोन को स्टॉक एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है, इसका मतलब है कि इसमें आपको ब्लोटवेयर से छुटकारा मिल जाता है। फोन में एक 4000mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की फास्ट चार्जिंग के अलावा 15W की wireless Charging और 5W की रीवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 VS Motorola Razr 50 Ultra

Samsung Galaxy Z Flip 6 VS Motorola Razr 50 Ultra

Specification Samsung Galaxy Z Flip 6 Motorola Razr 50 Ultra
Price ₹1,09,999 ₹99,999
Main Display 6.7-inch Dynamic AMOLED 2X, FHD+, 120Hz 6.9-inch pOLED, LTPO, HDR10+, Dolby Vision, 165Hz
Cover Display 3.4-inch Super AMOLED, 60Hz 4-inch pOLED, LTPO, HDR10+, Dolby Vision, 165Hz
Main Camera 50MP (Wide) + 12MP (Ultrawide) 50MP (Primary, OIS) + 50MP (Telephoto, 2x Optical Zoom)
Selfie Camera 10MP 32MP
Processor Snapdragon 8 Gen 3 Snapdragon 8s Gen 3
RAM 12GB 12GB
Storage Up to 512GB Up to 512GB
OS Android 14, OneUI 6.1 Stock Android 14
Battery 4000mAh, 25W Fast Charging, Wireless Charging 4000mAh, 45W Fast Charging, 15W Wireless Charging, 5W Reverse Wired Charging

निष्कर्ष

आपने यहाँ देखा है कि लगभग लगभग सभी मामलों और पहलूओं में Motorola Razr 50 Ultra आगे निकल जाता है लेकिन कहीं न कहीं परफॉरमेंस के मामले में यह Samsung Galaxy Z Flip 6 से पीछे रह जाता है। असल में इस फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस के बारे में इन्हें रिव्यू करने के बाद ही सही राय दी जा सकती है। लेकिन इस समय यही कहा जा सकता है कि आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ही 1 लाख रुपये की कीमत में आने वाले फोन्स में से किसी एक को चुनना चाहिए।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo