Samsung ने फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल बाजार पर अपना अच्छा खासा दबदबा जमाया हुआ है, लेकिन साथ ही बाजार में इसके प्रतिस्पर्धियों की भी कोई कमी नहीं है। Oppo और Huawei ने अपने आप को काफी ऊपर उठा लिया है और Motorola अपनी Razr को एक बड़े तौर पर वापस लेकर आया है। इसका अब तक का बेस्ट फोल्डेबल Razr 40 Ultra है जो हाल ही में लॉन्च हुआ था, और Galaxy Z Flip 5 का सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी बन सकता है। आइए Samsung Galaxy Z Flip 5 और Moto Razr 40 Ultra के बीच तुलना करके देखते हैं कि इन दोनों में से कौन बेहतर साबित होता है।
Razr 40 Ultra में मेटल, ग्लास और वीगन लेदर का इस्तेमाल किया गया है और इसके हिंज के कारण फोन बिना गैप के पूरी तरह बंद हो जाता है। यह फोन IP52 रेटेड है जिसका मतलब है कि यह Z Flip 5 से बेहतर डस्ट रेसिस्टेंट है लेकिन वॉटर रेसिस्टेंस के लिए उतना अच्छा नहीं है।
यह भी पढ़ें: LAUNCHED! लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहे Samsung Galaxy Z Fold 5 से उठा पर्दा, इन 5 फीचर्स ने जीता सबका दिल
Samsung ने भी अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip 5 का गैप खत्म किया है और इसमें एक नए हिंज का इस्तेमाल किया गया है जिससे फोन पूरी तरह बंद हो जाता है। फोन की बाहरी डिस्प्ले के साइज़ को बढ़ाया गया है, लेकिन ओवरऑल शेप और डिजाइन में बदलाव नहीं हुआ है।
डिस्प्ले के मामले में Razr 40 Ultra को बेहतर कहा जा सकता है। इस फोन की आउटर डिस्प्ले 3.6-इंच साइज़ के साथ Z Flip 5 की 3.4-इंच स्क्रीन से थोड़ी बड़ी है। Razr 40 Ultra का रिज़ॉल्यूशन 1066×1056 पिक्सल है और यह भी Flip के 720×748 पिक्सल से अधिक है। Razr 40 Ultra का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144Hz है जबकि Samsung केवल 60Hz पैनल ऑफर करता है।
इनर डिस्प्ले की बात करें तो Z Flip 5 की 6.7-इंच फ्लेक्सिबल एमोलेड स्क्रीन भी Razr के 6.9-इंच पैनल से थोड़ी छोटी है और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। वहीं मोटोरोला के फोन में LTPO डिस्प्ले के साथ 165Hz का बेहतर रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोंस में 2640×1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिल रहा है।
परफॉरमेंस के लिए Galaxy Z Flip 5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है जो कि एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इसे 8GB रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। वहीं Motorola Razr 40 Ultra पिछली जनरेशन के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है इसमें आपको यानि बिना किसी रुकावट के अच्छी परफॉरमेंस मिलती है लेकिन यह Flip 5 जितना एनर्जी एफ़िशिएन्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें: बहुत जल्द भारत में आ रहा Samsung Galaxy F34 5G, इस खास फीचर से एक ही शॉट में लेगा 4 फोटोज और 4 वीडियोज़
Galaxy Z Flip 5 और Razr 40 Ultra दोनों ही फोल्डेबल फोंस में ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम और इनर डिस्प्ले के लिए सिंगल सेल्फी कैमरा दिया है। सैमसंग ने अपने फोन में पिछली जनरेशन की तरह 12MP मेन और 12MP अल्ट्रावाइड स्नैपर को बरकरार रखा है, लेकिन लाइट फ्लेयरिंग को ठीक करने के लिए लेंसेज़ को अपग्रेड किया है। इसका OIS और ड्यूल-पिक्सल PDAF सपोर्ट हाई क्वालिटी शॉट्स क्लिक करने में मदद करेगा।
दूसरी ओर मोटोरोला ने अपने फोन में 12MP मेन स्नैपर के साथ PDAF, OIS और f/1.5 अपर्चर दिया है। इस कैमरा को 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ पेयर किया गया है जिसमें ऑटोफोकस, 108-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/1.5 अपर्चर शामिल है।
Razr का इनर कैमरा 32MP सेंसर है जो Flip 5 के 10MP पंच-होल कैमरा के तीन गुना से भी अधिक है। लेकिन यह केवल नंबर्स की बात नहीं है, मोटोरोला इससे पहले इमेज प्रोसेसिंग के मामले में सैमसंग से कुछ कदम पीछे रहा है, इसलिए हम Z Flip 5 से बेहतर पिक्चर्स मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Oppo K11 5G Launched! बाजार में तहलका मचाने आया Oppo धाकड़ 5G फोन, 26 मिनट में होगा फुल चार्ज
मोटोरोला ने अपने Razr 40 Ultra में 3800mAh बैटरी शामिल की है जो इसे Flip 5 की 3700mAh बैटरी से थोड़ा बेहतर बनाती है। फास्ट चार्जिंग की बात करें तो Razr USB-C के जरिए 33W पर बैटरी को चार्ज कर सकता है, जो कि Flip की 25W चार्जिंग से बेहतर है। लेकिन Razr 40 Ultra की वायरलेस चार्जिंग 5W है जो Flip 5 की 15W चार्जिंग से कम है।