Samsung Galaxy S25 Ultra vs OnePlus 13
दो टेक कम्पनियाँ, सैमसंग और वनप्लस भारत में अपने-अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लॉन्च के साथ नए साल 2025 की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं। Samsung Galaxy S25 Ultra और OnePlus 13 अपनी पिछली जनरेशंस की तुलना में प्रभावशाली अपग्रेड्स के साथ एक-दूसरे को आमने-सामने की टक्कर देने वाले हैं। जहां वनप्लस 13 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर अब भी अटकलें आ रही हैं। ये रही इन दोनों की एक विस्तृत तुलना जिससे आपको यह फैसला लेने में मदद मिलेगी कि कौन सा फ्लैगशिप इंतज़ार करने के लायक है।
वनप्लस 13 की लॉन्च डेट भारत के लिए आधिकारिक तौर पर 7 जनवरी, 2025 के लिए तय हो गई है, जबकि सैमसंग फैंस को गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के लॉन्च लिए Galaxy Unpacked इवेंट का इंतज़ार करना होगा, जो 22 जनवरी, 2025 को होने की उम्मीद है।
कहा जा रहा है कि दोनों ही स्मार्टफोन्स पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट से लैस आएंगे। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में एक 6.9-इंच की LTPO डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलेगी जो QHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसी बीच, वनप्लस 13 एक 6.82-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा जो 2K+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी।
यह भी पढ़ें: Realme 14x 5G के ये 5 कूल फीचर इसे बनाते हैं सबसे अलग और दमदार फोन, देखकर आप भी निकल पड़ेंगे खरीदने
बैटरी के मामले में गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 5000mAh बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके साथ 45W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर वनप्लस 13 इसकी तुलना में काफी बड़ी 6000mAh की बैटरी देता है और यह 100W की वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग के साथ ज्यादा तेज चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर करता है।
ऐसा लगता है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 200MP मेन कैमरा बरकरार रखा जाएगा, जिसमें 50MP सेंसर्स के साथ बेहतर ज़ूम और अल्ट्रावाइड क्षमताएं शामिल की जाएंगी। इसकी तुलना में वनप्लस 13 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 50MP Sony LYT-808 होगा और इसके अलावा इसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP Sony LYT-600 टेलीफ़ोटो लेंस और एक 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा।
सैमसंग का गैलेक्सी S25 अल्ट्रा लगभग 1,29,999 रुपए की अपनी प्रीमियम कीमत को बरकरार रख सकता है, जबकि वनप्लस 13 स्मार्टफोन 64,999 रुपए से थोड़ा ऊपर लॉन्च होने की उम्मीद है, जो इसे सैमसंग की तुलना में ज्यादा बजट-फ्रेंडली फ्लैगशिप विकल्प बनाएगा।
यह भी पढ़ें: Price Cut! 48MP कैमरा, IP68 रेटिंग वाले सुपर कूल iPhone के दाम में भारी भरकम कटौती, फौरन लपक लो सस्ते में..