Samsung Galaxy S25 Ultra बनाम iPhone 16 Pro Max: सैमसंग फोन के लॉन्च से पहले देखें महंगे iPhone से तुलना, प्राइस, डिस्प्ले, परफॉरमेंस, कैमरा और बैटरी के बीच कंपैरिजन

Updated on 08-Jan-2025
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन को 1,34,999 रुपये में इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है।

अगर iPhone 16 Pro Max की तुलना देखें तो इस फोन को इंडिया में 1,44,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में टाइटैनीअम फ्रेम मिलने वाला है, ऐसा ही कुछ iPhone 16 Pro Max में भी देखा जा चुका है।

कुछ महीने पहले, Apple ने अपनी iPhone 16 सीरीज़ लॉन्च की थी, हालांकि, इस सीरीज में कई iPhones को लॉन्च किया गया था, लेकिन iPhone 16 Pro Max ने सबसे और सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। अब जब हम 2025 में कदम रख चुके हैं, सभी की नज़रें Samsung के आगामी Galaxy S25 Ultra पर लग गई हैं, इस आगामी सैमसंग फोन को iPhone 16 Pro Max का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। हम जानते है कि Samsung Galaxy S25 Ultra का लॉन्च अभी कुछ दिन दूर है, इसे Galaxy Unpacked Event 22 जनवरी को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसके स्पेक्स और फीचर आदि बड़े पैमाने पर लीक और रुमर्स के माध्यम से सामने आ रहे हैं। आज हम इन्हीं स्पेक्स के साथ iPhone 16 Pro Max की तुलना करके आपको बताने वाले है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

आप Samsung Galaxy S25 Ultra के लॉन्च से पहले ही यह जान पाएंगे कि आखिर इन दोनों ही हाई एंड फोन्स में से आपको किस फोन को खरीदना चाहिए।

लॉन्च डेट और कीमत

इस तुलना को शुरू करने से पहले, मैं आपको Samsung Galaxy S25 Ultra की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में बता देना चाहता हूँ। यहाँ आप iPhone 16 Pro Max की कीमत को भी जान पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date: Baba Nirala की इन फिल्मों के भी हो जाएंगे जबरा फैन, वीकेंड पर पहली फुरसत में देख डालें

Samsung Galaxy S25 Ultra का इंडिया प्राइस क्या होगा? यह नया डिवाइस 22 जनवरी को San Jose, California में ग्लोबली लॉन्च किया जाने वाला है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹1,34,999 रहने की उम्मीद है।

iPhone 16 Pro Max का इंडिया प्राइस क्या है? इसका बेस वेरिएंट भारत में ₹1,44,900 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S25 Ultra बनाम iPhone 16 Pro Max

डिज़ाइन की तुलना

Galaxy S25 Ultra इस बार टाइटेनियम फ्रेम फोन को रख सकता है, लेकिन इसके टॉप और बॉटम पर हल्का कर्व भी कंपनी की ओर से रखा जा सकता है। इसमें फोन का सिग्नेचर S-pen भी होने की उम्मीद है।

वहीं, iPhone 16 Pro Max में Desert Titanium वेरिएंट पेश किया गया था। इसमें पतले बेज़ल और नया Camera Control बटन शामिल है।

डिस्प्ले की तुलना

Galaxy S25 Ultra में 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसमें 1Hz से 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट होगा। इसके साथ ही इसमें एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग हो सकती है।

इसकी तुलना में iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच ProMotion डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और Dynamic Island नॉच के साथ मिलती है।

परफॉर्मेंस की तुलना

Galaxy S25 Ultra में Snapdragon 8 Gen Elite चिपसेट और 12GB RAM होने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date: ढोंगी बाबाओं के पाखंड से पर्दा उठाती हैं ये फिल्म/वेब सीरीज, Aashram 4 से पहले ही इन OTT पर देख डालें

वहीं, अगर iPhone 16 Pro Max को देखते हैं तो इसमें Apple का इन-हाउस A18 Pro चिप और 8GB RAM मिलती है। दोनों फोन्स में AI फीचर्स भी शामिल हैं।

कैमरा की तुलना

Galaxy S25 Ultra में 200MP का क्वाड-कैमरा सेटअप होगा, ऐसे संकेत मिल रहे हैं, इस कैमरा सेटअप में डुअल टेलीफोटो लेंस और एक अल्ट्रावाइड सेंसर भी शामिल किया जा सकता है।

इसकी तुलना अगर iPhone 16 Pro Max से करते हैं तो इस फोन में एक 48MP का ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP मेन, 48MP अल्ट्रावाइड, और 12MP टेलीफोटो कैमरा भी है।

बैटरी और चार्जिंग की तुलना

Galaxy S25 Ultra में 5,000mAh बैटरी होने को लेकर चर्चा चल रही है, यह बैटरी फोन में 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकती है।

iPhone 16 Pro Max में 4,685mAh बैटरी है, जिसमें 27W तक वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

यहाँ आपने दोनों ही फोन्स की तुलना को देखा है, अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर आपको किस फोन के साथ जाना चाहिए। हालांकि अभी के लिए Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन के स्पेक्स केवल और केवल लीक और रुमर्स के माध्यम से ही सामने आए हैं। इस कारण सैमसंग के इस फोन के लॉन्च का इंतज़ार करना ही सही रहने वाला है। हालांकि, iPhone 16 Pro Max अपने आप में एक दमदार फोन है। आप इसे इस समय ही खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT Release Date: कब और कहाँ होगा Allu Arjun और Rashmika Mandana की Blockbuster फिल्म का Online Premiere

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :