लॉन्च से पहले ही देख लें iPhone 16 Pro Max के मुकाबले कैसा होगा Galaxy S25 Ultra: दोनों की धमाकेदार तुलना

Updated on 06-Dec-2024
HIGHLIGHTS

iPhone 16 Pro Max को कई धमाकेदार फीचर और AI सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा चुका है।

Samsung Galaxy S25 Ultra को अभी लॉन्च किया जाने वाला है।

सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा को 2025 का सैमसंग का पहला फोन कहा जा सकता है?

Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: iPhone 16 Pro Max को लॉन्च हुए अब लगभग कुछ महीने का समय बीत चुका है। इस फोन को अगर फोन को टक्कर दे सकता है वन केवल और केवल Samsung Galaxy S25 Ultra ही है। दोनों फोन्स की टक्कर उस समय शुरू हो जाने वाली है, जैसे ही कंपनी सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा को लॉन्च कर देती है। हालांकि, iPhone के इस वाले मॉडल को कुछ अन्य फोन्स भी टक्कर दे सकते हैं, लेकिन सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा एक दिग्गज फोन होने के साथ iPhone के इस मॉडल को कड़ी टक्कर दे सकता है। लीक आदि से तो यह देखने को मिल रहा है। आइए लॉन्च से पहले ही जानते है कि आखिर सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन iPhone 16 Pro Max को कैसे टक्कर देने वाला है।

Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: परफॉरमेंस की तुलना

सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite Processor पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस प्रोसेसर के साथ इंडिया में Realme GT 7 Pro को भी लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन यह फोन उतना सक्षम नहीं है जो iPhone 16 Pro Max को टक्कर दे सके। इस प्रोसेसर के साथ सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा मोबाइल फोन iPhone 16 Pro Max में मिलने वाला A18 Pro चिपसेट को टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 VS OnePlus 13R: लॉन्च से पहले ही देख डालें दोनों के बीच के ये 10 अंतर, सही ऑप्शन चुनने में होगी आसानी

Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: AI फीचर्स की तुलना

अभी के लिए आपको बता देते है कि iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन में iOS 18.1 के साथ AI फीचर्स की पहली खेप मिली है। हालांकि, भविष्य में iOS 18.2 के साथ इस फोन को नए नए कई AI फीचर मिल जाने वाले हैं, जो फोन को एक दमदार और बेहतरीन नए जमाने का फोन बना देने वाले हैं। हालांकि, साफ तौर पर Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन को Galaxy AI पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, नए OneUI 7 के साथ फोन में आपको कई दमदार और धमाकेदार फीचर मिलेंगे। ऐसे में AI फीचर के साथ होने के साथ ही सैमसंग फोन एक दमदार AI और बेहतरीन फीचर वाला फोन बन जाने वाला है। ऐसे में इन दोनों ही Flagship Phones को टक्कर देना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाने वाला है।

Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: डिस्प्ले की तुलना

iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन की तुलना में सैमसंग फोन में एक ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिल सकती है। अभी की अगर देखते हैं तो पता चलता है कि Samsung Galaxy S24 Ultra में ही iPhone 16 Pro Max की तुलना में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले है। अब आप अंदाजा लगा सकते है कि सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में आपको कैसा डिस्प्ले मिलने वाला है।

Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: कैमरा की तुलना

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में Samsung Galaxy S24 Ultra से मिलता जुलता ही कैमरा सेटअप होने वाला है। हालांकि, कुछ लीक आदि से जानकारी मिल रही है कि नए सैमसंग फोन में एक 50MP का नया ज़ूम कैमरा मिलने वाला है। अब देखना होगा कि कैमरा किन किन फीचर्स से लैस होता है। अभी के लिए इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: डिजाइन आदि की तुलना

अभी हाल ही में Samsung Galaxy S25 Ultra के डिजाइन को लेकर एक वीडियो लीक भी सामने आया था, जो इस फोन को लेकर कहता है कि नए सैमसंग फोन में आपको Curved कॉर्नर मिलने वाले हैं, जबकि Samsung Galaxy S24 Ultra संरतफोन में शार्प कॉर्नर दिए गए थे। अब लॉन्च के आसपास या उसके कुछ समय पहले ही इस बारे में जानकारी आने वाली है कि आखिर आगामी सैमसंग फोन में कैसा डिजाइन होने वाला है।

यह भी पढ़ें: iQOO 13 बनाम Realm GT 7 Pro बनाम Oppo Find X8 Pro: देखें डिजाइन, कैमरा डिस्प्ले और बैटरी की तुलना

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :