Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: लॉन्च से पहले चेक करें कैसा होने वाला है नया Galaxy Phone

Updated on 16-Oct-2024

Samsung Galaxy S25 Series को कुछ ही महीने में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, Samsung Galaxy S24 Series को अभी इस साल जनवरी महीने में ही लॉन्च किया जा चुका है, अब इसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि Samsung Galaxy S25 Series को भी अगले साल जनवरी में ही लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी ओर, Samsung के कट्टर प्रतिद्वंदी यानि Apple की ओर से iPhone 16 Series को सितंबर में ही लॉन्च किया है।

इसी कारण अभी इस समय इस फोन सीरीज को लेकर ही चारों ओर चर्चा चल रही है, लेकिन Samsung Galaxy S25 Series के लीक आदि के आने के बाद से दोनों ही फोन्स की चर्चा बढ़ रही है। यहाँ आज हम Samsung Galaxy S25 Ultra की तुलना लॉन्च हो चुके Apple iPhone 16 Pro Max से करने वाले हैं। यहाँ आपको पता चल जाने वाले है कि आखिर लीक और अफवाहों के आधार पर सामने आए Samsung Phone के स्पेक्स iPhone 16 Pro Max से कितने और कैसे अलग हैं।

  • Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: Samsung Phone के लॉन्च से पहले देखें ये तुलना

यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं, यह तुलना केवल और केवल स्पेक्स के आधार पर होने वाली है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते है कि अभी के लिए Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेक्स और फीचर आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आए हैं, ऐसे में हमने लीक और अफवाहों से मिले स्पेक्स को लेकर इसकी तुलना iPhone 16 Pro Max के साथ की है।

Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: डिजाइन की तुलना

आइए दोनों ही फोन्स के डिजाइन से शुरुआत करते हैं। यहाँ आपको बात देते है कि Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन को Titanium Frame के साथ लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा ही कुछ हम iPhone 16 Pro Max में देख चुके हैं। इसके अलावा Samsung Phone में आपको एक 6.9-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यहाँ आपको पता ही है कि iPhone 16 Pro Max में भी एक 6.9-इंच डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ साथ Samsung Galaxy S25 Ultra में आपको Samsung Galaxy S24 Ultra से उलट इस बार राउन्ड फ्रेम मिल सकता है। ऐसा ही कुछ हम Apple iPhone 16 Pro Max में भी देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: नए नवेले Realme P1 Speed को कांटे की टक्कर दे रहा Realme P2 Pro: देखें दोनों के बीच का रोचक मुकाबला

Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: डिस्प्ले की तुलना

डिस्प्ले की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें एक 6.9-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलने वाला है। हालांकि, दूसरी ओर Apple iPhone 16 Pro Max को पहले ही 6.9-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यहाँ ऐसा देखने में आ रहा है कि Samsung Galaxy S25 Ultra में डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिल सकता है। अगर iPhone 16 Pro Max को देखते हैं तो यह Ceramic Shield Glass के साथ लॉन्च हुआ है।

Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: परफॉरमेंस की तुलना

परफॉरमेंस के लिए Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में क्वलकॉम का सबसे नया Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। यह प्रोसेसर आने वाले कुछ ही दिन में पेश किया जा सकता है, इस प्रोसेसर को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह इस साल के साथ साथ अगले साल के बहुत से फ्लैगशिप फोन्स में नजर आने वाला है।

  • अगर, Apple iPhone 16 Pro Max को देखते हैं तो कंपनी ने इसे अपने सबसे ताकतवर A18 Pro bionic चिप के साथ लॉन्च किया है।
  • A18 Pro के AnTuTu Score की बात करें तो यह 1.7 मिलियन स्कोर के साथ बेहतरीन प्रोसेसर कहा जा सकता है।
  • वहीं, स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 की बात करें तो यह AnTuTu पर 3 मिलियन से ज्यादा स्कोर कर चुका है।

Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: कैमरा की तुलना

फोटोग्राफी के लिए, सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में एक 200MP का सेन्सर हो सकता है। इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस की भी बात कही जा रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक डुअल टेलीफोटो लेंस भी मिलने वाला है। दूसरी ओर, Apple iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन में एक 48MP का मेन कैमरा दिया गया है, फोन में एक 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, फोन में आपको एक 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। इस फोन का कैमरा वाकई धमाकेदार है, अब देखना है कि आखिर Samsung के लेटेस्ट फोन में आपको कैसा कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: बैटरी और फास्ट चार्जिंग की तुलना

अंत में, Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। बैटरी को अगर Apple iPhone 16 Pro में देखते हैं तो इसमें 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली एक 4685mAh की बैटरी मिलती है।

Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: निष्कर्ष:

कुल मिलाकर, दोनों फोन अपने-अपने स्थान पर बेहतरीन हैं। यदि आप फोटोग्राफी और बैटरी परफॉर्मेंस के लिए Samsung को पसंद करते हैं, तो Galaxy S25 Ultra एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। वहीं, iPhone 16 Pro Max अपनी चिप और सॉफ्टवेयर के कारण एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है। दोनों के बीच चयन आपके व्यक्तिगत प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है।

जहां, जानकारी दे देते हैं कि Samsung Galaxy S25 Ultra के सभी स्पेक्स अभी के लिए केवल अफवाहों और लीक आदि से ही सामने आए हैं। हालांकि, अगर आप इन दोनों ही फोन्स की सटीक तुलना देखना चाहते हैं तो आपको Samsung Galaxy S25 Ultra के लॉन्च तक का इंतज़ार करना होगा।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Neo VS Vivo V40e: डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी को देखते हुए कौन सा फोन बेस्ट, खरीदने से पहले चेक करें दोनों की तुलना

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :