Samsung Galaxy S25 Ultra को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, इसके ये वाले 5 कैमरा फीचर iPhone 16 Pro Max को दे सकते हैं मात, सभी को देखें एक एक करके
Samsung Galaxy S25 Series को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है।
Samsung की इस सीरीज में सैमसंग गेलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन भी होगा।
ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में एक सबसे दंडर कैमरा होने वाला है।
सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किए जाने की योजना पर कंपनी काम कर रही है। इस सीरीज में कई फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है। Samsung अपने टॉप-नॉच फीचर और इनोवेशन के लिए जाना जाता है, और Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर भी ऐसी ही खबरें आ रही हैं। इंटरनेट पर जानकारी आ रही है कि सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा में एक दमदार कैमरा सेटअप होने वाला है, जो iPhone 16 Pro Max के कैमरा को भी मात देने की क्षमता रखता है? यहाँ हम सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा में आने वाले 5 कैमरा फीचर के बारे में बात करेंगे जो iPhone 16 Pro Max को भी टक्कर दे सकते हैं। आइए इन 5 कैमरा अपग्रेडस के बारे में जानते हैं जो हमें सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा में मिल सकते हैं।
सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा कैसे iPhone 16 Pro Max के कैमरा को देगा टक्कर
अगर अभी हाल ही में आए लीक आदि पर ध्यान दिया जाये तो पता चलता है कि Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें एक 200MP का मेन कैमरा, एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 10MP का 3x Telephoto lens के साथ साथ इसमें एक 50MP का 5X Optical Zoom वाला टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है। हालांकि, अब सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा के 5 कैमरा अपग्रेड भी सामने आ चुके है, जो iPhone 16 Pro Max को कड़ी टक्कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: Garena Free Fire Max: कैसे मिलेगा Pushpa Raj Bundle, ये दो तरीके आएंगे बहुत काम, अभी आजमाकर देंखें
नया अपग्रेडेड अल्ट्रावाइड कैमरा:
सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा में एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होने की संभावना नजर आ रही है, जो ½.52-इंच सेन्सर से लैस होगा। इसके अलावा इसमें आपको f/1.9 अपरचर भी मिल सकता है। हालांकि, अगर iPhone 16 Pro Max को देखा जाये तो इस फोन में एक 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है, जो f/2.2 अपरचर से लैस है। अब ऐसा देखा जा रहा है कि यहाँ सैमसंग बाजी मार लेने वाला है और आईफोन को पीछे छोड़ देगा।
वीडियो ऑब्जेक्ट इरेजर:
Samsung ने अपनी Samsung Galaxy S25 Series के लिए कई Galaxy AI फीचर्स की भी घोषणा की है। इसमें सबसे ज्यादा खास फीचर के तौर पर Video Object Remover/Eraser को माना जा रहा है। यह कुछ कुछ Google के Magic Eraser की तरह ही काम करता है। हालांकि, सैमसंग के नए फीचर का इस्टेमाल आप Video में भी कर सकते हैं।
4K 240 FPS पर इंसटेंट स्लो-मोशन:
Samsung Galaxy S24 Ultra के साथ कंपनी ने अपने Galaxy AI पर आधारित Instant Slo-Mo फीचर को पेश किया था। हालांकि, अब ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा को भी इसी फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर iPhone 16 Pro Max की बात करें तो यह 4K 120FPS पर वीडियो रिकार्ड कर सकता है, हालांकि, वीडियो में स्लो-मोशन बाद में ही लगाया जा सकता है।
कम रोशनी में वीडियो रिकॉर्डिंग:
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Snapdragon 8 Elite के लॉन्च के दौरान इस फीचर को दिखाया गया था। इसका मतलब है कि सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा में आपको यह फीचर मिलने वाला है, जो iPhone 16 Pro Max को टक्कर दे सकता है।
Turbocharge Photography:
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर होने वाला है। ऐसे में सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा में आपको एक बेहतरीन क्षमता मिलने वाली है, ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन मेन अल्ट्रावाइड कैमरा और इसके साथ ही टेलीफोटो कैमरा से वीडियो शूट कर सकता है। इस फीचर के होने से आपको सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का एक अलग ही सपोर्ट मिलने वाला है।
ये सभी फीचर कहीं न कहीं iPhone 16 Pro Max के लिए मुसीबत बन सकते हैं। वैसे भी सैमसंग अपने हर एक नए फोन के साथ कुछ न कुछ नया लेकर आता है जो कहीं न कहीं सभी को चौंकाने वाला ही होता है। सैमसंग फोन में मिलने वाले इन कैमरा फीचर को भी इसी तरह से देखा जा सकता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile