Samsung Galaxy S25 Ultra का लॉन्च होगा अगले महीने: देखें लॉन्च डेट, प्राइस, स्पेक्स और फीचर की सभी डिटेल्स
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन मिल सकता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होने के आसार हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra की तरह ही Samsung Galaxy S25 Ultra में भी एक क्वाड कैमरा सेटअप हो सकता है।
2025 बस आने ही वाला है, और नए साल के साथ Samsung Galaxy S25 लाइनअप को लेकर फैंस का उत्साह और उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं। अफवाहों और लीक से हमें पहले ही यह पता चलना लग गया है कि आखिर इस नई सैमसंग स्मार्टफोन सीरीज में क्या क्या मिल सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह ज्यादा बेहतर और उन्नत हार्डवेयर, एडवांस्ड एआई फीचर्स और सबसे दमदार कैमरा सिस्टम के साथ लॉन्च हो सकती है। Samsung Galaxy S25 Ultra इस लाइनअप का सबसे चर्चित स्मार्टफोन है। आइए जानते हैं कि अब तक इसके बारे में क्या-क्या जानकारी सामने आई है। यहाँ हम आपको Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर सब जानकारी देने वाले हैं।
डिज़ाइन और डिस्प्ले
लीक हुए रेंडर्स से जानकारी मिलती है कि, Samsung Galaxy S25 Ultra में एक अलग डिज़ाइन हो सकता है। यह कहा जा रहा है कि इसमें फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन होगा, जो Galaxy S24 Ultra से अलग हो सकता है। अफवाहों के अनुसार, यह अब तक का सबसे पतला Ultra मॉडल होगा, जो केवल और केवल 8.4mm है। इसके अलावा इसका डिजाइन बेहद ही स्लीक होने वाला है, इतना ही नहीं, इसमें अल्ट्रा-स्लिम बेज़ल्स होने की भी उम्मीद है। डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.8-इंच का AMOLED 2X पैनल होने की संभावना है, जो 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।
यह भी पढ़ें: शुरू हो गई पहले से ही सस्ते 5G Phone, Moto G35 की सेल, घर ले जाएँ इस धांसू ऑफर में
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
परफॉर्मेंस को देखते हैं तो पता चलता है कि Galaxy S25 Ultra में Snapdragon 8 Elite चिपसेट होने की उम्मीद है। लीक हुए बेंचमार्क टेस्ट्स के मुताबिक, इसके Geekbench 6 स्कोर काफी प्रभावशाली हैं: सिंगल-कोर में 2481 और मल्टी-कोर में 8658 पॉइंट्स सैमसंग के इस फोन को मिले हैं। डिवाइस में 16GB तक की RAM और UFS 4.1 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है, जिससे मल्टीटास्किंग बेहद स्मूद हो जाने वाली है। इसके साथ ही, इसमें 5,000mAh की बैटरी भी देखने को मिल सकती है, इस बैटरी को पहले भी Galaxy S24 Ultra में देखा जा चुका है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो, यह फोन Android 15 पर आधारित OneUI 7 पर लॉन्च किया जा सकता है। इस नए सॉफ्टवेयर में एआई-पावर्ड फीचर्स, बेहतर कस्टमाइजेशन और बेहतर एफिशिएंसी की उम्मीद की जा रही है।
कैमरा डिटेल्स
Galaxy S25 Ultra में पिछले मॉडल की तरह ही तरह क्वाड-कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। नए फोन के कैमरा में कुछ छोटे बदलाव देखे जाने की उम्मीद है जैसे कि 12MP सेंसर की जगह 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस नए फोन में शामिल किया जा सकता है। 200MP का प्राइमरी कैमरा 100x स्पेस जूम के साथ इसमें हो सकता है, इसके अलावा इस फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिल सकता है। अभी के लिए कैमरा को लेकर यही जानकारी सामने आई है।
लॉन्च डेट और इंडिया प्राइस
Galaxy S25 Ultra के जनवरी के अंत या फरवरी 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक कोई आधिकारिक लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है। कीमत की बात करें तो अफवाहें हैं कि Galaxy S25 Ultra की कीमत S24 Ultra की तुलना में कुछ ज्यादा हो सकती है, इसका कारण फोन में होने वाला नया प्रोसेसर है। पिछले साल सैमसंग के फोन के लॉन्च प्राइस में $100 की बढ़ोतरी देखी थी, और इस बार भी ऐसा ही होने की संभावना है। देखते हैं कि इस बार इसका प्राइस टैग क्या होगा।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile