digit zero1 awards

2025 में कौन बनेगा बेस्ट एंड्रॉयड फ्लैगशिप मोबाइल, देखें Samsung Galaxy S25 Ultra और OnePlus 13 की टक्कर, कौन जीतेगा खिताब?

2025 में कौन बनेगा बेस्ट एंड्रॉयड फ्लैगशिप मोबाइल, देखें Samsung Galaxy S25 Ultra और OnePlus 13 की टक्कर, कौन जीतेगा खिताब?
HIGHLIGHTS

OnePlus 13 को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन कुछ सबसे दमदार स्पेक्स और फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला है।

इसके अलावा इसे टक्कर देने के लिए सैमसंग का सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन भी बाजार में लॉन्च होगा।

यहाँ दोनों नहीं फोन्स की तुलना देखी जा सकती है। आइए देखते हैं कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है।

यहाँ हम आपके लिए सैमसंग गैलक्सी एस25 अल्ट्रा और OnePlus 13 की तुलना करने वाले हैं। इस तुलना के बाद आप इसका अंदाजा लगा सकते है कि 2025 में इन दोनों के बीच में कौन सा फोन बेस्ट Flagship Phone हो सकता है। अभी के लिए दोनों ही फोन्स इंडिया में लॉन्च नहीं हुए हैं, लेकिन लॉन्च से पहले ही हम इन दोनों की तुलना कर रहे हैं, ताकि लॉन्च से पहले ही अंदाजा लग जाए कि आखिर कौन से फोन में ज्यादा दम है। अभी के लिए यह तुलना दोनों ही फोन्स को लेकर आए लीक और रुमर्स के आधार पर है। चलिए इस तुलना को शुरू करते हैं।

OnePlus 13 के अनुमानित स्पेक्स कैसे हैं?

असल में इस फोन को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, ऐसे में हम इस फोन के सभी स्पेक्स के बारे में पहले से ही जानते हैं। अगर चीनी मॉडल को देखा जाए तो इस फोन में एक 6.82-इंच की BOE X2 2K+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 4500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आएगी। ऐसा भी देखा जा रहा है कि यह DisneyMate A++ रेटिंग के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन है।

OnePlus 13 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 50MP का Sony LYT 808 प्राइमेरी कैमरा मिलता है।, इसके अलावा फोन में एक 50MP का ही Sony LYT600 Telephoto Lens भी मिलता है, जो 3x Optical Zoom के साथ आता है। फोन में एक अन्य कैमरा भी 50MP का ही है। हालांकि यह Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है। सेल्फ़ी आदि के लिए OnePlus 13 में एक 32MP का Sony IMX612 सेन्सर मिलता है। इसका मतलब है कि कैमरा के मामले में यह फोन एक दमदार और बेहतरीन फोन होने वाला है। इसका डिस्प्ले भी काफी दमदार है।

यह भी पढ़ें: 1GB से लेकर 3GB तक, सस्ते से लेकर महंगे तक… लिस्ट में देखें 2025 के लिए Mukesh Ambani की Jio के बेस्ट रिचार्ज प्लान, 2024 में ही चुन लें सबसे तोडू रिचार्ज

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि OnePlus 13 के चीनी मॉडल में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। इसका AnTuTu Score 3.18 मिलियन है। फोन में 24GB तक की रैम और 1TB स्टॉरिज भी मिलती है। OnePlus 13 स्मार्टफोन में आपको IP68 के साथ साथ IP69 रेटिंग भी मिलती है। इसी कारण OnePlus फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है। इस फोन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। यह आपको फोन की डिस्प्ले पर ही मिलने वाला है।

OnePlus 13 में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W के SuperVOOC Fast Charging से लैस है। इसके अलावा इस बैटरी में आपको 50W की Wireless Charging क्षमता भी मिलती है। फोन में मैग्नेटिक चार्जिंग क्षमता भी आपको मिलती है। कुलमिलाकर इस फोन को एक धमाकेदार फीचर पैक्ड फोन कहा जा सकता है। अब देखना होगा कि आखिर OnePlus 13 का इंडिया प्राइस क्या होता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेक्स और फीचर

आपको बता देते है कि ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग के इस आगामी फ्लैगशिप फोन को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में पिछले साल वाला ही Titanium Frame रखा जा सकता है। हालांकि, OnePlus 13 को एल्युमिनियम फ्रेम पर लॉन्च किया जा सकता है, ऐसे में आप दोनों के बीच इस अंतर को देख सकते हैं। असल में टाइटैनीअम एल्युमिनियम के मुकाबले ज्यादा मजबूत होता है।

सैमसंग फोन में एक 6.8-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलने वाली है, जो Gorilla Glass Armor Protection से लैस होगी। सैमसंग के फोन को लेकर भी ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें भी OnePlus 13 के जैसे ही Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा फो में 12GB की रैम और 256GB स्टॉरिज भी आपको मिल सकती है।

ऐसा भी सामने आ रहा है कि OnePlus 13 के 50MP प्राइमेरी कैमरा के मुकाबले Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में एक 200MP का प्राइमेरी कैमरा मिल सकता है। फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है जो 3x Zoom के साथ आने वाला है। इसके अलावा सैमसंग फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस भी मिलेगा, जो 2x Zoom से लैस होने वाला है।

देखा जाए तो यह साफ है कि OnePlus 13 में अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस ज्यादा रेजोल्यूशन से लैस है। हालांकि, सैमसंग फोन का 50MP का 5x Periscope Lens सभी चीजों मो पीछे छोड़ देता है। चार्जिंग क्षमता की बात करें तो यहाँ OnePlus 13 आगे नजर आ रहा है, असल में Samsung Phone में आपको बैटरी के साथ 45W की Wired और 25W की Wireless Charging क्षमता मिल सकती है।

Samsung Galaxy S25 Ultra बनाम OnePlus 13 के प्राइस में अंतर

हम जानते है कि सरकार ने स्मार्टफोन और इनसे जुड़े कॉम्पोनेन्ट आदि पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटा दी है, ऐसे में iPhone 16 Pro Lineup का प्राइस कट हुआ है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि Samsung अपने Samsung Galaxy S25 Ultra के प्राइस को पिछले साल आए Samsung Galaxy S24 Ultra के प्राइस पर ही लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। पिछले साल के Samsung Galaxy S24 Ultra के प्राइस को देखते हैं तो इसे 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा OnePlus 12 का इंडिया प्राइस 64,999 रुपये के आसपास है। ऐसे में माना जा रहा है कि OnePlus 13 का प्राइस कुछ बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: Galaxy S25 Series के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ सैमसंग का ये वाला महंगा फोन, Premium Phone घर ले जाएँ 30 हजार से कम में… देखें पूरी डील और ऑफर

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo