अब हम आधिकारिक तौर पर 2024 के आखिरी खेल में हैं, क्योंकि यह साल खत्म होने में अब तीन महीनों से भी कम समय बाकी रह गया है। 2025 का सबसे पहला प्रमुख लॉन्च Samsung Galaxy S25 Series होगी जो Samsung Galaxy S24 Series की उत्तराधिकारी होगी। अपकमिंग Galaxy S25 सीरीज में कथित तौर पर तीन स्मार्टफोन्स – Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+, और Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल होंगे। आइए देखते हैं कि इस सीरीज के बारे में अब तक क्या-क्या जानकारी सामने आ चुकी है और हम इससे कौन-कौन से बड़े अपग्रेड्स की उम्मीद कर सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 और Samsung Galaxy S25 Plus अपनी पिछली पीढ़ी की तरह राउन्डेड कॉर्नर्स के साथ आएंगे, जबकि Ultra मॉडल में बदलाव किए जाएंगे क्योंकि पिछले कुछ सालों के बॉक्सी डिजाइन के विपरीत इस बार इसे भी राउन्डेड शेप मिलने की उम्मीद है। इससे डिवाइस को पकड़ना आसान होगा और पूरा स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra से थोड़ा लंबा, संकुचित और पतला होने की भी उम्मीद है।
Galaxy S25 और S25+ के डिस्प्ले साइज़ को थोड़ा बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान मॉडल्स का साइज़ क्रमश: 6.2-इंच और 6.7-इंच है तो अगले साल के मॉडल्स 6.3-इंच (S25) और 6.8-इंच (S25+) के हो सकते हैं। वहीं हाई-एंड Galaxy S25 Ultra मॉडल को एक 6.9-इंच डिस्प्ले मिल सकती है जो S24 Ultra से 0.1 इंच बड़ी होगी।
तीनों डिवाइसेज़ LTPO डायनेमिक AMOLED 2x पैनल्स के साथ आ सकते हैं जबकि प्लस और अल्ट्रा मॉडल्स को QHD+ रिज़ॉल्यूशन पर पेश किया जा सकता है। बेस मॉडल मेंन 1080p डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा ब्राइटनेस लेवल को भी 2600 निट्स से ऊपर बढ़ाया जाने की उम्मीद है। अंत में, S-Pen सपोर्ट अब भी केवल अल्ट्रा मॉडल तक ही सीमित होगा।
अफवाहें संकेत देती हैं कि Galaxy S25 और S25+ के बैक पर 50MP मेन सेंसर और फ्रन्ट पर 12MP सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा। यहाँ 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ अल्ट्रावाइड और टेलीफ़ोटो सेंसर्स को एक अपग्रेड्स मिलने की संभावना है।
Galaxy S25 Ultra को टेलीफ़ोटो और अल्ट्रावाइड सेंसर्स में अपग्रेड के साथ इस बार भी 200MP कैमरा मिलेगा। इसके अल्ट्रावाइड कैमरा को 50MP तक बढ़ाया जा सकता है और टेलीफ़ोटो को पहले से ज्यादा ज़ूम ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
सैमसंग ने पुष्टि कर दी है कि यह Exynos 2500 प्रोसेसर को लॉन्च तो करेगा लेकिन Galaxy S25 सीरीज के लिए यह ग्लोबली क्वालकॉम के सबसे नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट का इस्तेमाल करेगा। इसके अलावा रैम को भी LPDDR5x से अपग्रेड किया जा सकता है लेकिन फास्ट स्पीड के लिए स्टोरेज अब भी UFS 4.1 ही रहेगी।
सैमसंग की इस आगामी सीरीज को Galaxy S24 सीरीज जैसी बैटरियों के साथ पेश किया जा सकता है। इसका मतलब है कि Galaxy S25 मेंन 4000mAh बैटरी, Galaxy S25+ मेंन 4900mAh बैटरी और Galaxy S25 Ultra में वही 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा चार्जिंग स्पीड भी 25W और 45W के साथ समान रहेंगी।
हालांकि, सैमसंग 3nm चिपसेट और एआई-पॉवर मैनेजमेंट के जरिए बैटरी लाइफ की कुशलता में सुधार लाने की भी योजना बना रहा है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Samsung Galaxy S25 सीरीज एंड्रॉइड 15 पर आधारित One UI 7.1 के साथ आ सकती है।
अपकमिंग लाइनअप की कीमत पिछली पीढ़ी के समान रहने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि Galaxy S25 का बेस मॉडल लगभग 79,999 रुपए में आ सकता है और Galaxy S25+ के बेस मॉडल की कीमत 99,999 रुपए के आसपास रखी जा सकती है। इसके बाद अल्ट्रा वेरिएंट की शुरुआती कीमत लगभग 1.2 लाख रुपए हो सकती है।
उपलब्धता की बात करें तो इन डिवाइसेज़ के प्री-ऑर्डर्स लॉन्च के तुरंत बाद ही शुरू हो जाते हैं, इसलिए ये जनवरी 2025 में शुरू हो सकते हैं। अगर सैमसंग पिछले कुछ सालों के अपने खुद के ट्रेंड को फॉलो करता है, तो ब्रांड Samsung Galaxy S25 सीरीज को जनवरी 2025 में लॉन्च करेगा।
नोट: फीचर्स इमेज Galaxy S24 Series की है।