Samsung स्मार्टफोन फैंस के लिए सैमसंग की Galaxy S Series हमेशा से ही सबसे ज्यादा पसंदीदा रही है, असल में सैमसंग हमेशा से ही अपनी इस सीरीज में सबसे दमदार और प्रभावी फोन्स को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। हर साल ही इस फोन सीरीज को लेकर लॉन्च से पहले ही बहुत सी अटकलें आना शुरू हो जाती हैं। लीक और रुमर्स के आने का दौर शुरू हो जाता है। शायद इन लीक और अफवाहों से ही आगामी फोन के बारे में जानकारी मिल जाती है। ऐसा ही इस साल भी हो रहा है। Samsung Galaxy S25 Plus को लेकर भी काफी जानकारी सामने आ रही है। इस फोन के बहुत से फीचर और स्पेक्स इसके लॉन्च से काफी पहले ही सामने आ चुके हैं, आइए जानते हैं कि आखिर इस फोन को लेकर क्या सामने आ रहा है और यह कैसे Samsung Galaxy S24+ से अलग है।
हालांकि, आधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy S25 Plus के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि फोन का लॉन्च अगले साल जनवरी के बीच में हो सकता है। यह जानकारी लीक और रुमर्स के माध्यम से सामने आ रही है।
जैसे कि लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है, ऐसे ही Samsung Galaxy S25 Plus के इंडिया प्राइस को भी लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। हालांकि, यहाँ भी अफवाहों और लीक आदि से ऐसा सामने आ रहा है कि Samsung Galaxy S25 Plus को इंडिया में 92,900 रुपये के आसपास की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अब असल प्राइस के बारे में तो इसके लॉन्च के समय ही पता चलने वाला है।
ऐसा माना जा रहा है, और इसे लीक और अफवाहों के आधार पर देखते हैं तो फोन में एक 6.7-इंच की AMOLED LTPO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश के साथ आ सकती है। हालांकि अगर Samsung Galaxy S24 Plus को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 6.7-इंच की Dynamic AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जो LTPO तकनीकी पर आधारित है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है।
परफॉरमेंस आदि को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि नए फोन में यानि Samsung Galaxy S25 Plus में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है, जो अभी तक का कंपनी का सबसे ताकतवर प्रोसेसर होने वाला है। यह कंपनी की लेटेस्ट पेशकश भी होने वाला है। इस फोन में आपको 12GB की रैम भी मिल सकती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि कुछ जगहों पर फोन को कंपनी के अपने खुद के Exynos 2500 चिप पर लॉन्च किया जा सकता है।
बैटरी को लेकर भी लीक आदि जो सामने आ रहे हैं उनके अनुसार Samsung Galaxy S25 Plus में एक 4900mAh की बैटरी हो सकती है। इस बैटरी को हम Samsung Galaxy S24 Plus में भी देख चुके हैं।
अभी के लिए Samsung Galaxy S25+ को लेकर केवल और केवल अफवाहों और लीक आदि ही सामने आ रहे हैं। ऐसे में आधिकारिक जानकारी के लिए हम सभी को कुछ समय का इंतज़ार करना चाहिए। अब बस कुछ ही महीनों में यह फोन लॉन्च होने वाला है, और लॉन्च के समय आपको इस फोन को लेकर सभी जानकारी आधिकारिक तौर पर मिल जाने वाली है। अभी के लिए इस फोन को लेकर इतनी ही जानकारी सामने आई है। हालांकि, हम जानते है कि जैसे जैसे फोन का लॉन्च करीब आ रहा है, वैसे वैसे इस फोन को लेकर अन्य बहुत सी जानकारी भी सामने आने वाली है।