अगले महीने लॉन्च हो रहा Samsung का अब तक का सबसे पतला फोन? पहले ही जानें क्या हो सकते हैं टॉप 4 फीचर्स और प्राइस

Samsung Galaxy S25 Edge इस कंपनी का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होने की जानकारी मिली है। ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि यह 16 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। हालांकि, सैमसंग ने जनवरी में Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान इसके स्लीक डिजाइन को टीज़ किया था, लेकिन उन्होंने इसकी ज्यादातर डिटेल्स को सीक्रेट रखा है। लेकिन ऑनलाइन लीक्स और अफवाहों के चलते यह फोन काफी सुर्खियों में है, जिससे हमें अच्छा खासा आइडिया मिल गया है कि Samsung के अपकमिंग स्लिम स्मार्टफोन से क्या उम्मीद की जा सकती है। ये रहे वो 4 फीचर्स और इसकी कीमत जो गैलेक्सी S25 एज को दूसरों से अलग कर सकते हैं:
बेहद पतली टाइटेनियम बॉडी
Galaxy S25 Edge के बारे में सबसे ज्यादा बात करने वाले पॉइंट्स में से एक इसका टाइटेनियम बिल्ड है। अफवाहों से पता चला है की यह टाइटेनियम आइसब्लू, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर जैसे ठंडे रंगों में आएगा। लेकिन टाइटेनियम ही क्यों? क्योंकि यह मजबूत होता है लेकिन हल्का होता है, जिसका मतलब है की सैमसंग इस फोन को बहुत ही पतला बना सकता है, जो केवल 5.84mm हो सकता है। यह स्क्रैच-रेसिस्टेंट भी है और एक फैंसी, प्रीमियम वाइब देता है।
यह भी पढ़ें: पसंद आई Sanya Malhotra की Mrs, तो अभी देख डालिए ये वाली उन्हीं की 5 फिल्में
पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिप
गैलेक्सी S25 एज में S25 सीरीज के बाकी फोन्स की तरह स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट मिलने की उम्मीद है। यह मार्केट में लेटेस्ट और सबसे बढ़िया प्रोसेसर्स में से एक है, जो बिजली जैसी तेज परफॉर्मेंस का वादा करता है। चाहे गेमिंग कर रहे हों, स्ट्रीमिंग या मल्टीटास्किंग कर रहे हों, यह चिप सबकुछ आसानी से हैंडल कर सकता है। इसे 12GB रैम के साथ पेयर किया जा सकता है। यह एक स्लिम पैकेज में एक पावरहाउस जैसा लगता है।
प्रभावशाली कैमरा सेटअप
ऐसी खबरें आ रही हैं Galaxy S25 Edge में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सिस्टम होगा जिसमें 200MP प्राइमरी लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। साथ ही, इसमें सेल्फ़ी के लिए एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा भी दिया जा सकता है। हालांकि, यह कुछ फ्लैगशिप फोन्स की तरह ट्रिपल-कैमरा सेटअप नहीं है, लेकिन स्पेक्स दमदार परफॉर्मेंस का सुझाव देते हैं।
डीसेंट बैटरी के साथ स्लिम डिजाइन
मात्र 162 ग्राम वजन और 5.84mm मोटाई के साथ, गैलेक्सी एस25 एज एक फेदरवेट चैंपियन बनने की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन इसके पतलेपन का मतलब यह नहीं की इसमें छोटी बैटरी होगी, ऐसी अफवाह है की यह 4000mAh बैटरी के साथ आएगा। यह सबसे बड़ी तो नहीं है लेकिन इतने पतले फोन के लिए यह आकर्षक है।
महंगा लेकिन प्रीमियम
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज सस्ता नहीं आएगा। लीक्स से यह जानकारी मिली है की इसकी शुरुआती कीमत 256GB वर्जन के लिए 1200 यूरो और 1300 यूरो (लगभग 1,13,000 रुपए और 1,22,500 रुपए के बीच) के बीच हो सकती है, जबकि 512GB वर्जन की कीमत 1300 यूरो और 1400 यूरो (लगभग 1,22,500 रुपए और 1,31,900 रुपए के बीच) के बीच रखी जा सकती है। यह कीमत इसे स्टैंडर्ड S25 (80,999 रुपए) से ज्यादा S25 Ultra (1,29,999 रुपए) के नजदीक रखती है। यह एक बड़ी छलांग है लेकिन इसके स्लिम डिजाइन, टाइटेनियम बिल्ड और टॉप-नॉच स्पेक्स के साथ ऐसा लगता है कि सैमसंग एक लग्ज़री अनुभव देना चाहता है जो इसकी कीमत को सही ठहरा सके।
यह भी पढ़ें: देसी कंपनी मात्र 7 हजार में लाई धांसू स्मार्टफोन, गजब फीचर्स देख तुरंत खरीदने दौड़ेंगे
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile