सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा बनाम सैमसंग गेलेक्सी एस24 अल्ट्रा: सैमसंग के आगामी फोन में हो सकते हैं 5 बड़े बदलाव, लॉन्च से पहले ही देख डालें प्राइस भी

Updated on 10-Jan-2025
HIGHLIGHTS

यहाँ आप सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा बनाम सैमसंग गेलेक्सी एस24 अल्ट्रा की तुलना देख सकते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग के नए फोन में 5 बदलाव करके इसे लॉन्च किया जा सकता है।

यहाँ आप इन सभी 5 बड़े बदलाव को एक एक करके देख सकते हैं।

Samsung अपनी Samsung Galaxy S25 Series को लॉन्च करने के लिए तैयार है। Galaxy Unpacked Event 2025 में 22 जनवरी को Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus के साथ Samsung Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया जाने वाला है। इस ईवेंट में हर साल सैमसंग अपने नए फोन्स को लॉन्च करती है। नए Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में नया अपग्रेडेड कैमरा, दमदार परफॉरमेंस और नया डिजाइन मिलने वाला है। अब ऐसे में अगर आप Samsung Galaxy S24 Ultra को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको अभी के लिए रुकना चाहिए और सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा के लॉन्च का इंतज़ार करना चाहिए। आइए अब आपको बताता हूँ कि आखिर मैं ऐसा किसलिए कह रहा हूँ, असल में Samsung Galaxy S25 Ultra में Samsung Galaxy S24 Ultra के मुकाबले काफी कुछ नया होने वाला है, यहाँ हम आपको 5 अपग्रेड बताने वाले हैं, जिनके बारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव

Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें आपको ज्यादा राउन्ड एजेस मिलने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो जाहिर है कि लेटेस्ट सैमसंग फोन Samsung Galaxy S24 Ultra के डिजाइन से आगे निकल जाने वाला है। टाइटैनीअम डिजाइन के कारण आगामी फोन ज्यादा स्लीक और कम वजन वाला होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Realme Republic Day Sale: धमाकेदार डिस्काउंट में मिलेंगे रियलमी के ये वाले फोन, कस लें कमर

परफॉरमेंस में बदलाव

Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन में क्वलकॉम का एकदम नया स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर होने वाला है। हालांकि, Samsung Galaxy S24 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर है। नया प्रोसेसर ज्यादा बेहतर माना जा रहा है, इसे iQOO 13, Realme GT 7 Pro और OnePlus 13 में भी देखा जा चुका है। आगामी फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें फ़ास्टर रैम और UFS 4.1 स्टॉरिज मिल रही है।

कैमरा में बड़े बदलाव

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में एक नया और बड़ा 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। इसके अलावा 200MP का प्राइमेरी कैमरा को नहीं बदला जाने वाला है। इसके साथ साथ फोन में एक 50MP का टेलीफोटो और 10MP का अन्य सेन्सर मिलने वाला है। हालांकि, सैमसंग की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

गेलेक्सी एआई फीचर्स

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 के सपोर्ट के साथ OneUI 7 का सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि नए फोन में आपको बहुत से नए फीचर मिलने वाले हैं, इसमें AI Powered Bixby का भी नाम है। इसके अलावा Home Screen में कुछ बदलाव के साथ साथ लॉक स्क्रीन में भी बहुत से बदलाव होने वाले हैं। हालांकि, यह सभी अपडेट Galaxy S24 Ultra में मिलने वाले हैं, लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है।

लॉन्च से पहले लीक हुआ Samsung Galaxy S25 Series का प्राइस

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Samsung Galaxy S25 Series का प्राइस ऑनलाइन लॉन्च से पहले ही सामने आ रहा है। हालांकि, यह आधिकारिक प्राइस नहीं है फिर भी आपको इस प्राइस से असल प्राइस का अंदाजा लगा जाने वाला है। Samsung Galaxy S25 की बात करें तो इस फोन को 128GB स्टॉरिज मॉडल में 964 यूरो यानि लगभग 85,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा 256GB और 512GB स्टॉरिज मॉडल क्रमश: 1026 यूरो लगभग 90,000 रुपये और 1151 यूरो यानि लगभग 1,00,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25+ के प्राइस को देखते हैं तो यह अलग अलग दो मॉडल में क्रमश: 1235 यूरो यानि लगभग 1,09,200 रुपये और 1359 यूरो यानि लगभग 1,20,200 रुपये में आ सकता है। इतना ही नहीं, अगर Samsung Galaxy S25 ultra की बात करें तो यह फोन 256GB, 512GB और 1TB स्टॉरिज मॉडल में क्रमश: 1557 यूरो लगभग 1,37,000 रुपये, 1681 यूरो लगभग 1,48,000 रुपये और 1930 यूरो यानि लगभग 1,70,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: और नहीं हो पा रहा है Aashram Season 4 का इंतज़ार तो अभी देख डालें ढोंगी बाबाओं पर बनी ये वाली फिल्में, Baba Nirala के जैसे ही ये भी हैं पूरे उस्ताद!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :