Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!

Updated on 03-Jan-2025

Smartphone लोग कई बार खरीदते हैं. कई लोग तो कुछ महीनों पर ही स्मार्टफोन बदल देते हैं जबकि कई सालों-साल फोन का इस्तेमाल करते हैं. आपने अक्सर देखा होगा हम आपको कौन-सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए उसकी सलाह देते हैं. हालांकि, आज हम आपको उन स्मार्टफोन की लिस्ट बता रहे हैं जिन्हें अभी आपको नहीं खरीदना चाहिए.

इन स्मार्टफोन को अभी खरीदने से आपको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है. इसके पीछ एक मजबूत कारण भी है. इस लिस्ट में Apple, Samsung, OnePlus जैसी कंपनियों के दमदार फोन शामिल हैं. लेकिन, इन डिवाइस को अभी खरीदने के बाद आपको कुछ समय के बाद पछताना पड़ सकता है. कई डिवाइस का अगला वर्जन आने वाला है. यानी फिर पुराने फोन की कीमत अचानक धड़ाम हो जाएगी. ऐसे में आपको नया फोन खरीदने के लिए कुछ समय का इंतजार कर लेना चाहिए.

यहां पर आपको उन स्मार्टफोन की लिस्ट बता रहे हैं जिन स्मार्टफोन को आपको अगले कुछ समय खरीदने से बचना चाहिए. इन फोन का नेक्स्ट जनरेशन कुछ ही समय में लॉन्च होने वाला है. ऐसे में आपको कुछ समय तक इंतजार करने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका

Samsung Galaxy S24 Ultra

इस लिस्ट में Samsung Galaxy S24 Ultra सबसे पहला नाम है. फोन की परफॉर्मेंस और कैमरा टॉप क्लास है. इसको सबसे पावरफुल एंड्रॉयड फोन भी कहा जा सकता है. हालांकि, इस महीने ही इसका अगला जनरेशन लॉन्च होने वाला है. जिससे फोन की कीमत में कटौती होगी. इस वजह से आपको इस फोन को लेने के लिए कुछ दिन का इंतजार कर लेना चाहिए.

OnePlus 12/12R

अगर आप OnePlus 12/12R फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए. फिलहाल दोनों ही फोन अब तक की सबसे कम कीमत बिक रही हैं. लेकिन, इसके नए वर्जन के साथ आपको कैमरा से लेकर कई डिपार्टमेंट में अपग्रेड देखने को मिलेंगे. जिस वजह से आप उसके साथ जा सकते हैं. OnePlus 13/13R लॉन्च होने के बाद इन फोन की कीमत और कम हो सकती है.

OPPO Reno 12 Pro

OPPO Reno 12 Pro बजट प्रीमियम फोन है. हालांकि, कंपनी जल्द इसके अगले वर्जन OPPO Reno 13 सीरीज लॉन्च करने वाली है. इसमें आपको प्रीमियम ग्लास मेट डिजाइन देखने को मिलेगा. इसके अलावा फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भी अपग्रेडेड होंगे. ऐसे में अभी OPPO Reno 12 सीरीज खरीदना थोड़ा पीछे जाने जैसा महसूस हो सकता है. नई सीरीज आने के बाद इस सीरीज की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

Poco X6 Pro

Poco X6 Pro को लगभग 1 साल पहले लॉन्च किया गया था. मिडरेंज सेगमेंट में आने वाला यह स्मार्टफोन लेदर बैक पैनल के साथ आता है जो इसको प्रीमियम फील देता है. हालांकि, अगले हफ्ते ही इस फोन को अगला जनरेशन लॉन्च होने वाला है. ऐसे में आप Poco X7 Pro के लॉन्च का इंतजार कर सकते हैं. इसके अलावा Poco X6 Pro की कीमत में भी कटौती देखने को मिल सकती है.

iPhone 13/SE 3

अगर आप भी iPhone 13 या SE 3 लेने की सोच रहे हैं तो अब इसको ना लें. इस साल आईफोन का नया जनरेशन यानी iPhone 17 आ जाएगा जिससे ये फोन काफी पुराने हो जाएंगे. iPhone SE 4 को भी कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है. लीक के अनुसार, कंपनी इसको iPhone 16E नाम से अगले कुछ समय में रिलीज कर सकती है. ऐसे में नए फोन के लिए रुकना आपको अच्छी डील दिलवा सकता है.

हालांकि, कई फोन पर अभी से अच्छी डील मिल रही हैं. ऐसे में फिर फोन खरीदने के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है. अगर आपको इन फोन पर पहले ही अच्छी डील मिल रही है तो आप इन फोन को पहले ही खरीद सकते हैं. हालांकि, अगर आपको लगता है कि नए जनरेशन लॉन्च के बाद आपको ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा तो आप कुछ समय का इंतजार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :