Samsung Galaxy S24 FE VS OnePlus 12: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और प्राइस की तुलना, बेस्ट फोन कैसे चुनें

Updated on 21-Oct-2024

अभी पिछले सप्ताह ही Samsung ने अपने Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। Samsung Galaxy S24 Series में आने वाले फोन्स को देखते हैं तो यह इस सीरीज का एक सस्ता फोन है। Samsung Galaxy S24 FE करीबी तौर पर OnePlus 12 को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस फोन को पिछले साल दिसंबर महीने में पेश किया गया था। आइए जल्दी से दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस की तुलना को देखते हैं।

Samsung Galaxy S24 VS OnePlus 12: देखें एक दूसरे से कितने अलग हैं दोनों फोन

Samsung Galaxy S24 FE से शुरू करते हैं और इसके डिजाइन के बारे में चर्चा करते हैं। इस फोन का वजन केवल 213 ग्राम है, यह फ्रन्ट और बैक पर ग्लास से निर्मित है, इसके अलावा इसमें एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। OnePlus 12 को देखते हैं तो इस फोन में का वजन दूसरी ओर 220 ग्राम है। इस फोन में आपको ग्लास बैक-फ्रन्ट के साथ एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है।

दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले के तुलना करें तो आपको बता देते है कि Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन में आपको एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें HDR10+ सपोर्ट मिलता है, साथ ही फोन में आपको 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। दूसरी ओर अगर OnePlus 12 को देखा जाए तो इस फोन में एक 6.82-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो HDR10+ सपोर्ट से लैस है, इसके अलावा इसमें 4500 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: दो धुरंधरों की टक्कर में कौन जीत रहा, देखें दोनों के बीच अंतर

परफॉरमेंस की बात करें तो आपको जानकारी दे देते हैं कि Samsung Galaxy S24 FE में आपको Exynos 2400e प्रोसेसर मिलता है, वहीं OnePlus 12 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा रहा है। दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 पर OneUI 6.1 और OxygenOS 14 की लेयर मिल रही है।

  • यहाँ अगर कैमरा को देखा जाए तो Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
  • फोन में एक 50MP का मेन मेन कैमरा है, इस फोन को एक 8MP का टेलीफोटो लेंस से भी लैस किया गया है।
  • इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 10MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
  • OnePlus 12 को देखते हैं तो इस फोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है।
  • फोन में एक 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया जा रहा है। OnePlus Phone में एक 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है।
  • अपने इस फोन के लिए OnePlus ने Hasselblad के साथ साझेदारी की है।
  • OnePlus 12 में एक 48MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

आखिर में आइए दोनों ही फोन्स की बैटरी की चर्चा करते हैं, असल में Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन में एक 25W की Wired Charging से लैस 4700mAh की बैटरी मिलती है, इस बैटरी के साथ आपको 15W की Wireless Charging का भी सपोर्ट मिलता है। वहीं, अगर OnePlus 12 को देखा जाए तो इस फोन में एक 5400mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की Wired, 50W की Wireless और 10W की Reverse Charging सपोर्ट से लैस है।

Samsung Galaxy S24 FE VS OnePlus 12: स्पेसिफिकेशन्स तुलना
विशेषताएँ Samsung Galaxy S24 FE OnePlus 12
वजन 213 ग्राम 220 ग्राम
डिस्प्ले 6.7 इंच AMOLED, 120Hz, 1900 निट्स 6.82 इंच LTPO AMOLED, HDR10+, 4500 निट्स
प्रोसेसर Exynos 2400e Snapdragon 8 Gen 3
सॉफ़्टवेयर Android 14, OneUI 6.1 Android 14, OxygenOS 14
कैमरा सेटअप 50MP + 8MP (Telephoto) + 12MP (Ultrawide), 10MP सेल्फी 50MP + 64MP (Periscope) + 48MP (Ultrawide), 48MP सेल्फी
बैटरी 4700mAh, 25W Wired, 15W Wireless 5400mAh, 100W Wired, 50W Wireless, 10W Reverse
कीमत ₹59,999 (8GB/128GB) ₹61,999 (12GB/256GB)

Price को देखें तो पता चलता है कि Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, OnePlus 12 का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 61,999 रुपये में मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Vivo V40e VS Vivo V30e: एक ही कंपनी के दो फोन्स एक दूसरे से कितने अलग, आपके लिए कौन सा बेस्ट? चेक करें

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :