भारी छूट के साथ मिल रहा Samsung Galaxy S24, लेने से पहले जरूर देख लें ये अल्टरनेटिव फोन
Samsung Galaxy S24 कंपनी का प्रीमियम फोन है. इसका डिजाइन और इसमें दिए गए प्रीमियम फीचर्स इसको काफी खास बनाते हैं. अभी कंपनी इस पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. आप ऑफर में काफी कम कीमत पर Samsung Galaxy S24 को खरीद सकते हैं.
लेकिन, आप Samsung Galaxy S24 खरीदने से पहले इसके अल्टरनेटिव पर भी नजर डाल दें. इसके अल्टरनेटिव फोन भी दमदार बैटरी, परफॉर्मेंस और कैमरा के साथ आते हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको Samsung Galaxy S24 पर मिलने वाली डील के बारे में बता देते हैं. Samsung Galaxy S24 में कई Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं जो इस फोन को सुपर फोन बनाते हैं.
Samsung Galaxy S24 में 6.2-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है. इसमें आपको Samsung Exynos 2400 SoC चिपसेट मिलेगा. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के अलावा एक 10-मेगापिक्सल और एक 12-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 4,000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
यह भी पढ़ें: Vettaiyan में दिखा था रजनीकांत का ये स्टाइलिश फोन, दी गई हैं दो-दो स्क्रीन, अभी लेने पर बंपर छूट
Samsung Galaxy S24 को आप ई-कॉमर्स साइट Amazon से लगभग 60 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन को की कीमत में दूसरे भी कई फोन जैसे iPhone, Oneplus के उपलब्ध हैं. आप उन फोन की ओर भी जा सकते हैं. यहां पर आपको Samsung Galaxy S24 के अल्टनेटिव फोन के बारे में बताने जा रहे हैं.
OnePlus 12
लगभग 65 हजार रुपये में आपको OnePlus 12 का भी ऑप्शन मिल जाता है. इस फोन में 6.82-इंच की QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिल जाता है. फोन एंड्रॉयड बेस्ड OxygenOS पर काम करता है.
फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 64MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और एक 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5,400mAh की बैटरी गई है जो 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Xiaomi 14
आप लगभग 50 हजार रुपये में Xiaomi 14 खरीद सकते हैं. इस फोन में 6.36-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इस फोन में भी Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. इसमें आपको 12GB तक रैम का ऑप्शन मिल जाता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में 50MP Leica प्रोफेशनल कैमरा दिया गया है. इसके साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. इस फोन में बैटरी आपको वनप्लस 12 से कम मिलेगी. इसमें 4610mAh की बैटरी दी गई है.
iPhone 15
आखिरी ऑप्शन इस सेगमेंट में iPhone 15 का है. iPhone 15 सेल के दौरान लगभग 50 हजार रुपये में उपलब्ध था. लेकिन, अभी इसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये है. इस फोन में 6.1-इंच की डिस्प्ले दी गई है. चिपसेट की बात करें तो इसमें आपको 6.1-इंच FHD+ Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश 60Hz का ही है.
फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. फोन में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है. यह फोन 3349mAh के साथ आती है. इसके लिए 20W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: BSNL ने उड़ा दिया गर्दा! देखें 500 चैनल Live, खत्म नहीं होगा डेटा, दमदार सर्विस लॉन्च
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile