Samsung Galaxy S23 Ultra बनाम Samsung Galaxy S22 Ultra: टॉप फीचर और उनके बीच का अंतर

Samsung Galaxy S23 Ultra बनाम Samsung Galaxy S22 Ultra: टॉप फीचर और उनके बीच का अंतर
HIGHLIGHTS

Galaxy S23 Ultra में मिलता है 200MP कैमरा

स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 द्वारा संचालित है Galaxy S22 Ultra

दोनों फोंस आते हैं S पेन सपोर्ट के साथ

Samsung ने अपने इस साल की फ्लैगशिप Samsung Galaxy S23 series के साथ कई अन्य डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं। चलिए देखते हैं Samsung Galaxy S23 Ultra और पिछले साल के Samsung Galaxy S22 Ultra में कितना अंतर है। तो आइए जानें सैमसंग ने क्या-क्या बदलाव किए हैं…

SAMSUNG GALAXY S23 ULTRA VS SAMSUNG GALAXY S22 ULTRA: DESIGN

सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा का डिज़ाइन कमोबेश सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा जैसा ही है। नया फोन चार रंगों में आता है जिसमें फैंटम ब्लैक, ग्रीन, क्रीम और लैवेंडर शामिल हैं। लेकिन Galaxy S23 Ultra की ग्रिप अपने पिछले फोंस की तुलना में बेहतर महसूस होती है और इसका वजन 234 ग्राम है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा का डिजाइन मजबूत है।

Samsung Galaxy S22 Ultra का डिज़ाइन Samsung Galaxy Note 20 Ultra जैसा ही है। यह कुल सात रंगों में आता है और पीछे की तरफ इसमें एक ही फ्रॉस्टेड मैट पैनल है। पिछले हिस्से पर तीन बड़े कैमरा रिंग और दो छोटे रिंग लगे हैं, जो कैमरे और एक लेज़र AF हैं। फोन का वजन 228 ग्राम है जो सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के वजन से भी कम है।

Samsung Galaxy S23

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 8T Vs Realme 10 Pro Plus: दोनों फोंस मचाने वाले हैं धमाल, कौन रहेगा सबसे आगे?

SAMSUNG GALAXY S23 ULTRA VS SAMSUNG GALAXY S22: PERFORMANCE

Samsung Galaxy S23 Ultra एक कस्टमाइज़ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 द्वारा संचालित है। इस चिपसेट को गैलेक्सी के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म कहा जाता है। यह तीन स्टोरेज विकल्पों में आता है जो 12GB/256GB, 12GB/512GB और 12GB/1TB हैं। नाट फ्लैगशिप Android 13OS पर कस्टम UI 5.1 के साथ चलता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 के साथ 12 जीबी+256 जीबी, 12 जीबी+512 जीबी और 12 जीबी+1 टीबी से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम वन यूआई 5 पर चलता है लेकिन एंड्रॉइड 13 में अपग्रेड हो सकता है।

दोनों फोन 45W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। दोनों डिवाइसेज को वायरलेसली भी चार्ज किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा वायरलेस चार्जिंग के दौरान 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा 10 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।

SAMSUNG GALAXY S23 ULTRA VS SAMSUNG GALAXY S22 ULTRA: DISPLAY

दोनों फ़ोन समान डिस्प्ले के साथ आते हैं जिसमें 3088 x 1440 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.8-इंच कर्व QHD+ डिस्प्ले मिलती। इन दोनों फोंस में ही डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

डिस्प्ले S पेन को भी सपोर्ट करता है। दोनों डिस्प्ले 1750 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करते हैं। उनमें केवल एक ही अंतर है जो कि डिस्प्ले की सुरक्षा है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा कोर्निंग के नए गोरिला ग्लास विक्टस 2 द्वारा प्रोटेक्टेड है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ के साथ आता है।

Samsung Galaxy S23

यह भी पढ़ें: टॉप 4 स्मार्टफोंस पर पूरे 50% की छूट! आखिर कहाँ मिल रही है धांसू डील?

SAMSUNG GALAXY S23 ULTRA VS SAMSUNG GALAXY S22 ULTRA: CAMERA

Samsung Galaxy S23 Ultra क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 10-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और वाइड-एंगल शॉट्स के लिए 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है।

Samsung Galaxy S22 Ultra में क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इसमें 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

SAMSUNG GALAXY S23 ULTRA VS SAMSUNG GALAXY S22 ULTRA: PRICE

Samsung Galaxy S23 Ultra के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये, 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये और 12GB/1TB वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है। दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा के बेस वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। फोन के 1TB वैरिएंट की कीमत 1,25,999 रुपये है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo