ढेरों अफवाहों और अनुमानों के बाद आखिरकार Samsung ने अपने Galaxy S23 FE स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। जो लोग अनजान हैं उनके लिए बता दें कि सैमसंग के “FE” मॉडल्स किफायती कीमत में प्रीमियम स्मार्टफोन अनुभव ऑफर करते हैं जिससे बहुत बड़े पैमाने पर लोगों तक कटिंग-एज तकनीक और फीचर्स की पहुँच आसान हो जाती है। Galaxy S23 FE के साथ-साथ कंपनी ने Galaxy Tab S9 FE, S9 FE+ और Galaxy Buds FE को भी पेश किया है। इस आर्टिकल में हम Samsung Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानेंगे और साथ ही यह भी देखेंगे कि यह अपने प्रतिस्पर्धी Google Pixel 7 को कैसे टक्कर देता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Latest Feature: मैसेजिंग ऐप से जल्द जुड़ेगा ये खास फीचर, देखें कैसे करता है काम | Tech News
सैमसंग का नया S23 FE स्मार्टफोन 6.4-इंच FHD+ डायनेमिक AMOLED 2x डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। वहीं दूसरी ओर Google Pixel 7 में 6.3-इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1080 x 2400 FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट ऑफर करती है।
सैमसंग का नया लॉन्च हुआ फोन एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है, जबकि Pixel 7 को Google Tensor G2 चिपसेट के साथ पैक किया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
S23 FE में 50MP हाई-रिज़ॉल्यूशन लेंस मिलता है जिसे 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP टेलीफ़ोटो कैमरा का साथ दिया गया है। फोन के फ्रन्ट पर 10MP सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है। इसी बीच, Pixel 7 स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस कन्फ़िगरेशन के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Vivo V29 Series की भारत में हुई धमाकेदार एंट्री, देखें टॉप क्लास 5 फीचर | Tech news
Samsung Galaxy S23 FE में 4500mAh बैटरी शामिल है और कंपनी का दावा है कि यह फोन 25W अडाप्टर के साथ केवल 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। हालांकि, गूगल ने अपने फोन में 4355mAh बैटरी लगाई है जो 20W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Galaxy S23 FE सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न पर 5 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और अर्ली डिलिवरी 7 अक्टूबर से शुरू होगी। यह डिवाइस 59,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आया है। हालांकि, ग्राहक इसे 10,000 रुपए के बेनेफिट्स के साथ 49,999 रुपए में खरीद सकेंगे। दूसरी ओर Google Pixel 7 की कीमत वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपए है।
Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!