जब तक Samsung Galaxy Note 7 में विस्फोट होने शुरू नहीं हुए थे तब तक यह एक अच्छा फ़ोन था. कंपनी ने इसके लिए माफ़ी मांगी और अब अपना नया नोट ले कर आया है. कंपनी ने काफी सतर्क रहते हुए इस फोन को बनाया है और इसकी बैटरी लाइफ को नियंत्रित किया है, हालाँकि इसमें सेम DNA उपलब्ध है. इस फ़ोन की कीमत इससे पहले आए सभी नोट से ज़्यादा है लेकिन अगर आप अपने स्मार्टफोन के साथ एक स्टाइलस चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका फोन अच्छी परफॉरमेंस दें तो यह आपके लिए अकेला ऑप्शन है.
इस फ़ोन को देखने के बाद सबसे पहली चीज़ यह नोट की गई कि इसमें एक 6.3 इंच बढ़ी AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जो 2K ग्लोरी है. Note 7 की तुलना में इसकी डिस्प्ले 0.5 इंच बढ़ी है. फिर भी, इसके सिकुड़े हुए बेज़ेल्स और नया डिज़ाइन पिछले मोडल से थोड़ा ही बढ़ा है. जैसे ही आप एक बार फोन को अपने हाथ में पकड़ेंगें, आपको अंतर का अंदाज़ा हो जाएगा. बल्कि 6.3 इंच की डिस्प्ले होने के बाद भी इस फोन को आसानी से पकड़ा जा सकता है लेकिन, फोन को इस्तेमाल करने के लिए तो आपको दोनों हाथों का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा.
कुछ लोगों को यह Samsung Galaxy S8+ जैसा लग सकता है, जो कि गलत नहीं है, Note 8 आयोजन के समय एक अलग फील देता है. इसकी बढ़ी ख़ासियत स्टाइलस है. स्टाइलस की बदौलत यूज़र्स नोट्स ले सकते हैं और लाइव मेसेज भेज सकते हैं, लेकिन इसकी फंक्शनलिटी पिछले नोट डिवाइसेज़ से काफी मिलती-जुलती हैं. नए नोट डिवाइस के साथ आप डिस्प्ले बंद होने पर भी नोट्स ले सकते हो और कंपनी Note 8 के साथ 100 पेजेस तक अलाउ करती है.
Note 8 का एक अन्य बढ़ा फीचर इसके बैक पर मौजूद दो कैमरे हैं. इसके बैक पर दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर्स मौजूद हैं जिनमे एक f/1.7 अपर्चर शामिल किया गया है. इसका मतलब, नोट डिवाइस अब 2X ऑप्टिकल ज़ूम, बोकेह इफ़ेक्ट (कंपनी के अनुसार लाइव फोकस) ऑफर कर सकता है और और डुअल कैप्चर मोड के साथ आता है, जो एक ही तस्वीर को दोनों कैमरों से दो बार क्लिक कर सकता है. इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा भी एक f/1.7 अपर्चर और अच्छी लो लाइट सेल्फीज़ ऑफर करता है.
यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है, इसलिए इसकी परफॉरमेंस के बारे में तो बोलने को कुछ नहीं है लेकिन हम यह कह सकते हैं कि जितने थोड़े समय में हमने यह फोन यूज़ किया, यह एक बहुत ही स्मूथ फोन है, जिसे बहुत आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. बैटरी के बारे में हमें क्या कहना चाहिए, इस डिवाइस में 3300mAh की बैटरी मौजूद है जो Samsung Galaxy S8+ से छोटी है. Galaxy S8+ की तरह इस Note 8 भी एक्सिनोस 8895 से लैस है, इसकी बड़ी साइज़ की स्क्रीन बैटरी लाइफ को नुकसान पहुँचा सकती है. Note 8 पिछले मॉडल से थोड़ा मोटा भी है, कंपनी इसमें एक बढ़ी बैटरी भी एड कर सकती थी, लेकिन इस बार कंपनी फोन विस्फोट जैसा खतरा दुबारा नहीं बढ़ाना चाहती है.