Samsung Galaxy M55s का Realme 13 से मुकाबला, किसी का कैमरा तो किसी का डिजाइन मार रहा बाज़ी, देखें तुलना

Samsung Galaxy M55s का Realme 13 से मुकाबला, किसी का कैमरा तो किसी का डिजाइन मार रहा बाज़ी, देखें तुलना

Samsung Galaxy M55s स्मार्टफोन सैमसंग की M-सीरीज का लेटेस्ट डिवाइस है जिसकी कीमत 19,999 रुपए से शुरू होती है। यह 20000 रुपए के अंदर के सेगमेंट में आता है और काफी अच्छा हार्डवेयर कन्फ़िगरेशन ऑफर करता है। हालांकि, इस प्राइस रेंज में Realme 13 थोड़ी किफायती शुरुआती कीमत के साथ इस नए सैमसंग फोन का एक अच्छा ऑल्टरनेटिव साबित होता है। इस आर्टिकल में हम Samsung Galaxy M55s के साथ Realme 13 की तुलना करने वाले हैं, जिससे यह पता चलेगा कि 20000 रुपए के अंदर इन दोनों में से कौन-सा फोन बेहतर है।

Samsung Galaxy M55s vs Realme 13: भारत में कीमत

सैमसंग का नया स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 19,999 रुपए में आता है। इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है। वहीं दूसरी ओर, रियलमी का 8GB + 128GB मॉडल 17,999 रुपए में और 8GB + 256GB वेरिएंट 19,999 रुपए में आता है। कुल मिलाकर एक जैसे रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस के बावजूद भी सैमसंग का फोन रियलमी से थोड़ा महंगा है।

Samsung Galaxy M55s vs Realme 13: स्पेसिफिकेशन्स
विशेषताएँ Samsung Galaxy M55s Realme 13
कीमत 19,999 (8GB + 128GB), 22,999 (8GB + 256GB) 17,999 (8GB + 128GB), 19,999 (8GB + 256GB)
डिज़ाइन IP रेटिंग नहीं, तीन पैटर्न IP64 रेटिंग, ड्यूल-टोन फिनिश
डिस्प्ले 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED, 120Hz 6.72-इंच FHD+ IPS LCD, 120Hz
परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 MediaTek Dimensity 6300
सॉफ्टवेयर OneUI (Android 14) RealmeUI (Android 14)
कैमरा 50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड + 2MP सेकंडरी 50MP प्राइमरी + 2MP सेकंडरी
बैटरी 5000mAh, 45W चार्जिंग 5000mAh, 45W चार्जिंग

Samsung Galaxy M55s vs Realme 13: डिजाइन

Galaxy M55s बैक पैनल पर तीन अलग-अलग पैटर्न डिजाइन, स्ट्रिप्स, प्लेन और टेक्सचर्ड ऑफर करता है और यह ग्रीन और ब्लैक मैट शेड्स में उपलब्ध है। इसके रियर पैनल के टॉप-लेफ्ट पॉप आउट पर ट्रिपल कैमरा लेंस हैं जिनके कारण चपटी सतह पर रखने से यह लड़खड़ा सकता है। हालांकि, यह डिवाइस Realme 13 से थोड़ा हल्का है, लेकिन इसमें IP रेटिंग की कमी है।

Samsung Galaxy M55s

इसकी तुलना में Realme 13 में टेक्सचर्ड पैटर्न के साथ एक ड्यूल-टोन फिनिश दिया है और यह ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसका बैक कैमरा सेटअप एक बीच में एक रिंग मॉड्यूल में रखा गया है। यह डिवाइस धूल के कणों और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है।

Samsung Galaxy M55s vs Realme 13: डिस्प्ले

सैमसंग फोन एक 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले ऑफर करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। जबकि रियलमी फोन में एक 6.72 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। यहाँ Galaxy M55s का डिस्प्ले पैनल रियलमी की क्वालिटी की तुलना में बेहतर है।

Samsung Galaxy M55s vs Realme 13: परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy M55s में एक बेहतर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC है। वहीं Realme 13 एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है। स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर 4nm प्रक्रिया पर बना है जबकि डायमेंसिटी 6300 चिप 6nm प्रक्रिया पर निर्मित है। सैमसंग फोन का चिपसेट ज्यादा फास्ट LPDDR5 रैम के साथ 25.6GBit/s और UFS 3.1 स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है। जबकि रियलमी फोन LPDDR4x रैम और 17.07GBit/s और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

Realme 13

Samsung Galaxy M55s vs Realme 13: सॉफ्टवेयर

Galaxy M55s मॉडल OneUI पर चलता है जो Android 14 पर आधारित है, जबकि Realme 13 स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित RealmeUI पर काम करता है। दोनों फोन्स काफी सारे प्री-इंस्टॉल्ड थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ आते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप उन्हें हटा भी सकते हैं। Samsung अपने फोन के साथ चार साल के OS अपडेट्स और पाँच साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करता है। इसी बीच, Realme 13 को केवल दो एंड्रॉइड अपडेट्स और तीन साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।

Samsung Galaxy M55s vs Realme 13: कैमरा

कैमरा विभाग में सैमसंग का डिवाइस स्पष्ट विजेता है, क्योंकि दोनों फोन्स में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकंडरी सेंसर तो है ही, लेकिन सैमसंग के फोन में वाइड-एंगल शॉट्स के लिए एक 8MP का अतिरिक्त अल्ट्रावाइड लेंस भी शामिल है। यहाँ तक कि फ्रन्ट पर भी सैमसंग के पास एक बेहतर 50MP का स्नैपर है, जहां रियलमी फोन में केवल एक 16MP शूटर मिलता है।

Samsung Galaxy M55s vs Realme 13: बैटरी

दोनों स्मार्टफोन्स 5000mAh की बैटरी से पॉवर लेते हैं और 45W चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। यानि बैटरी लाइफ के मामले में आप Samsung Galaxy M55s और Realme 13 दोनों से ही एक जैसी उम्मीद कर सकते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo