Samsung Galaxy M55s vs OnePlus Nord CE 4 Lite: एक जैसी कीमत में दो मिड-रेंजर्स के बीच तगड़ा बैटल, किसका पलड़ा भारी?

Updated on 27-Sep-2024

Samsung ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने Galaxy M55s स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जबकि OnePlus Nord CE4 Lite — एक बजट प्रतिस्पर्धी — कुछ समय पहले से ही बाजार में मौजूद है। M55s मॉडल 20000 रुपए के अंदर की श्रेणी में अपनी जगह बनाता है, ऐसे में इसे Nord CE4 Lite के आमने-सामने रखना (तुलना करना) मज़ेदार होगा। आइए देखते हैं कि ये दोनों डिवाइसेज़ कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के मामले में एक-दूसरे से कैसे और कितने अलग हैं।

Samsung Galaxy M55s vs OnePlus Nord CE 4 Lite: भारत में कीमत

सैमसंग का नया स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 19,999 रुपए में आता है। इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है। वहीं दूसरी ओर, वनप्लस का 8GB + 128GB मॉडल भी 19,999 रुपए में और 8GB + 256GB वेरिएंट 22,999 रुपए में आता है। कुल मिलाकर एक जैसे रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस के लिए दोनों ही फोन्स की कीमत एक जैसी है।

  • दोनों हैंडसेट्स को उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स और अमेज़न से खरीदा जा सकता है।
  • लेकिन Nord CE4 Lite फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M55s vs OnePlus Nord CE4 Lite: स्पेसिफिकेशन्स
विशेषताएँ Samsung Galaxy M55s OnePlus Nord CE4 Lite
कीमत 19,999 (8GB + 128GB), 22,999 (8GB + 256GB) 19,999 (8GB + 128GB), 22,999 (8GB + 256GB)
डिज़ाइन IP रेटिंग नहीं, ग्लास बैक, 180 ग्राम IP64 रेटिंग, प्लास्टिक बैक, 191 ग्राम
कलर ऑप्शंस थंडर ब्लैक, कोरल ग्रीन सुपर सिल्वर, मेगा ब्लू
डिस्प्ले 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED, 120Hz 6.67-इंच AMOLED, 120Hz
परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Qualcomm Snapdragon 695
सॉफ्टवेयर OneUI (Android 14) OxygenOS 14 (Android 14)
बैक कैमरा 50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड + 2MP मैक्रो 50MP प्राइमरी + 2MP डेप्थ
फ्रन्ट कैमरा 50MP 16MP
बैटरी 5000mAh, 45W चार्जिंग 5500mAh, 80W चार्जिंग

Samsung Galaxy M55s vs OnePlus Nord CE 4 Lite: डिजाइन

सैमसंग का फोन गोल किनारों के साथ फ्लैट डिजाइन में आता है। इसका बैक पैनल और कैमरा मॉड्यूल Galaxy M35 से काफी मिलते-जुलते हैं। यह फोन ग्लास बैक और प्लास्टिक फ्रेम से लैस है और दो शेड्स: थंडर ब्लैक और कोरल ग्रीन में आता है। अभी के लिए इसकी IP रेटिंग को लेकर कोई डिटेल्स उपलब्ध नहीं हैं लेकिन इसका वज़न 180 ग्राम है।

वहीं बात करें वनप्लस हैंडसेट की तो इसे प्लास्टिक फ्रेम और बैक पैनल के साथ एक बहुत ही बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। यह दो कलर ऑप्शंस: सुपर सिल्वर और मेगा ब्लू में उपलब्ध है। यह फोन IP54-रेटेड है और इसका वज़न 191 ग्राम है।

Samsung Galaxy M55s vs OnePlus Nord CE 4 Lite: डिस्प्ले

Samsung Galaxy M55s में एक 6.7-इंच सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले है जो 393 ppi डेंसिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और पंच-होल के साथ आती है। इसी बीच, OnePlus Nord CE 4 Lite में एक 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन दी हुई है और यह 395 ppi डेंसिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस और सेल्फ़ी कैमरा के लिए एक पंच होल ऑफर करती है।

Samsung Galaxy M55s vs OnePlus Nord CE 4 Lite: परफॉर्मेंस

Galaxy M55s स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC पर चलता है, जो 4nm प्रक्रिया पर बना है। इसे Adreno 644 GPU, 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का साथ दिया गया है। इसकी तुलना में वनप्लस का फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है, जो 6nm प्रक्रिया पर निर्मित है। यह Adreno 619, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

Samsung Galaxy M55s vs OnePlus Nord CE 4 Lite: सॉफ्टवेयर

  • Samsung Galaxy M55s स्मार्टफोन OneUI 6.1 पर चलता है जो एंड्रॉइड 4 पर आधारित है।
  • OnePlus Nord CE 4 Lite भी एंड्रॉइड 14 पर आधारित OxygenOS 14 पर काम करता है।

Samsung Galaxy M55s vs OnePlus Nord CE 4 Lite: कैमरा

सैमसंग का फोन कैमरा विभाग में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ एक 50MP प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ एक 8MP मैक्रो कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ एक 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। इसकी तुलना में OnePlus Nord CE 4 Lite के बैक पर f/1.8 अपर्चर के साथ एक 50MP मेन कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ एक 2MP डेप्थ कैमरा दिया है।

  • इसके अलावा सेल्फ़ी लेने के लिए सैमसंग फोन में f/2.4 अपर्चर के साथ एक 50MP फ्रन्ट शूटर मिलता है।
  • जबकि दूसरी ओर वनप्लस ने अपने डिवाइस में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है।

Samsung Galaxy M55s vs OnePlus Nord CE 4 Lite: बैटरी

  • अब बात करें बात करें बैटरी और चार्जिंग की तो Galaxy M55s में एक 5000mAh बैटरी दी गई है जो 45W चार्जर के साथ आती है।
  • वहीं Nord CE 4 Lite एक 5500mAh बैटरी से लैस है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy M55s vs OnePlus Nord CE 4 Lite: निष्कर्ष

सैमसंग और वनप्लस दोनों के स्मार्टफोन्स लगभग मिलते-जुलते रियर कैमरा मॉड्यूल्स के साथ एक बॉक्सी डिजाइन ऑफर करते हैं। लेकिन अगर आप बेहतर परफॉर्मेंस और कैमरा के साथ एक हल्के फोन की तलाश में हैं तो Samsung Galaxy M55s आपके लिए उचित साबित हो सकता है।

वहीं दूसरी ओर, अगर लंबी चलने वाली बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग, बढ़िया कस्टमाइज़ेशन, और एक सॉलिड ऑल-राउन्डर आपकी प्राथमिकता है, तो आपको OnePlus Nord CE 4 Lite की तरफ जाना चाहिए।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :