आपको क्या लगता है कि Samsung Galaxy M55 और Samsung Galaxy F54 में कौन सा मोबाइल फोन ज्यादा बेहतर है। आप कौन से फोन को खरीदना पसंद करेंगे? अब आप यहाँ सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसा पेचीदा सवाल है। आखिर दोनों फोन्स के बारे में बिना जाने कैसे कहा जा सकता है कि कौन सा फोन दोनों में बेस्ट है। चलिए आपको इस बात को मान लेते हैं और पहले आपको दोनों ही फोन के स्पेक्स और फीचर आदि से अवगत कराते हैं। इसके बाद आपसे पूछेंगे कि आखिर आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए।
असल में हम आपके लिए Samsung Galaxy M55 VS Samsung Galaxy F54 इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं। इस तुलना को देखकर आपको बड़ी आसानी से यह पता चल जाने वाला है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। आइए इस तुलना की शुरुआत प्राइस से करते हैं।
Samsung Galaxy M55 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन को भारत में आप Flipkart से खरीद सकते हैं, इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को यहाँ 27,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि फोन के अन्य मॉडल की कीमत कुछ और है। बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट आदि का इस्तेमाल करके आप फोन को सस्ता खरीद सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर, Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन के इसी रैम और स्टॉरिज मॉडल को Amazon India पर 22,992 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि इस फोन पर आपको यहाँ कई बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद आप फोन को बेहद ही सस्ता खरीद सकते हैं।
यहाँ हम आपको सलाह देते हैं कि आपको दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेस्ट डील और डिस्काउंट को खोजना होगा। यह आपको डील को सही प्रकार से समझने पर ही मिलने वाला है। आइए अब दोनों ही फोन्स के स्पेक्स की बात करते हैं और जानते है कि आखिर दोनों ही फोन्स में क्या अंतर है।
Samsung Galaxy M55 की बात करें तो डिजाइन के मामले में यह एक बेहतरीन दिखने वाला फोन है, यह उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो एक फ्लैट किनारों वाले फोन्स को खरीदना चाहते हैं। हालांकि इसके किनारे इतने ही फ्लैट नहीं है।
इसके अलावा इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, यह बैक पर आपको अलग अलग सेन्सर के तौर पर अलग अलग वर्टिकल फॉर्म में दिखाई देने वाला है। फोन में एक सेंटर वाटरड्रॉप नॉच सेल्फ़ी कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में वॉल्यूम रॉकर बटन्स को राइट साइड में रखा गया है। इसके अलावा सिम ट्रे आपको लेफ्ट साइड में नजर आने वाली है। इस फोन को आप डार्क ब्लू और लाइट ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर अगर Samsung Galaxy F54 की बात करें तो इस फोन में एक सिम्पल डिजाइन मिलता है। इस फोन में आपको वैसा ही कैमरा सेटअप मिलता है। जैसा आपने Samsung Galaxy M55 में देखा है। डिजाइन के मामले में दोनों ही फोन्स लगभग लगभग मिलते जुलते हैं।
आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग एक ही साइज़ वाली स्क्रीन मिलती है, हालांकि अगर Samsung Galaxy F54 की बात करें तो इसमें आपको ज्यादा Screen-to-body ratio मिलता है।
दोनों ही फोन्स में ग्राहकों के लिए एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, आपको यहाँ बता दें कि Samsung Galaxy M55 में एक 50MP का में सेन्सर मिलता है, वहीं Samsung Galaxy F54 में ग्राहकों को एक 108MP का मेन कैमरा दिया जा रहा है। इस बदलाव के अलावा दोनों ही फोन्स में एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर मिलता है।
इसके अलावा फोन्स में आपको 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। फ्रन्ट कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy M55 में आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, यही कैमरा Samsung Galaxy F54 में 32MP के सेल्फ़ी कैमरा के तौर पर नजर आता है। दोनों ही फोन्स में आपको 4K Video Recording फ्रन्ट कैमरा के साथ मिलती है। इसके अलावा Samsung Galaxy F54 में OIS कैमरा नहीं मिलता है।
अगर दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस की बात करें तो Samsung Galaxy M55 में एक स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा अगर Samsung Galaxy F54 की बात करते हैं तो इस फोन में Samsung का Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको केवल 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल मिलता है। वहीं Samsung Galaxy M55 स्मार्टफोन में 8GB रैम और 12GB रैम के अलावा 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है।
दोनों ही फोन्स में आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है, हालांकि Samsung Galaxy F54 को Android 13 पर लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे Android 14 पर अपग्रेड किया जा सकता है। दोनों ही फोन्स में OneUI 6.1 का सपोर्ट भी मिलता है। दोनों फोन्स में 3 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलने वाला है।
Samsung Galaxy M55 स्मार्टफोन में एक 45W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी है, हालांकि वहीं, अगर Samsung Galaxy F54 में एक 6000mAh की बैटरी है।