Samsung अपनी Galaxy M सीरीज के साथ लौट आया है! Samsung Galaxy M55 5G वर्तमान में भारत में 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन दिखने में बिल्कुल सैमसंग के बाकी स्मार्टफोंस की तरह है, जिसमें बैक पर वर्टिकली तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा यह सभी नेक्स्ट-जेन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है जिनमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और अन्य शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम Galaxy M55 5G को बेहद सुर्खियों में रहने वाले Nothing Phone 2a के साथ कंपेयर कर रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं!
हमारा मानना है कि नथिंग फोन 2ए बेस्ट डिजाइन वाले स्मार्टफोंस की लिस्ट में आता है। जब नथिंग ने Phone 1 को लॉन्च किया था, तब इसका USP इसका यूनिक डिजाइन और OS था। नथिंग फोन 2ए एक ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आता है जिस पर नोटिफिकेशन्स के लिए ग्लिफ LED मिलती है। यह स्मार्टफोन फ्लैट किनारों के साथ आता है और नीट लगता है। इसके बीच में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जो कुछ ऐसा है जिसे हमने पुराने नथिंग फोंस में नहीं देखा है। यह दो रंगों; ब्लैक और व्हाइट में आता है। इसके अलावा इसे धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग भी मिली हुई है।
अब आ जाते हैं Galaxy M55 पर, तो यह स्मार्टफोन एक प्लास्टिक बैक के साथ आता है जो फ्रॉस्टेड ग्लास जैसा दिखता है और इसके बैक पर समान सैमसंग ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस; डेनिम ब्लैक और लाइट ग्रीन में आता है। मुझे नथिंग फोन का डिजाइन अधिक पसंद आया लेकिन अगर आपकी पसंद सॉलिड और मैट है तो Galaxy M55 आपको प्रभावित कर सकता है।
दोनों ही स्मार्टफोंस काफी प्रभावशाली डिस्प्ले के साथ आते हैं। सैमसंग का फोन एक 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। सैमसंग को इसकी डिस्प्ले के लिए जाना जाता है। चाहे और कुछ अच्छा हो या न हो, लेकिन इसके डिवाइसेज़ की डिस्प्ले बेहतरीन होती हैं। इसी तरह लेटेस्ट सैमसंग फोन भी एक वाईब्रेन्ट डिस्प्ले ऑफर करता है। आसान शब्दों में कहें तो इसकी डिस्प्ले काफी कलरफुल है। हालांकि, यह अच्छी ब्राइटनेस प्रदान करने में थोड़ा पीछे है और यहीं पर नथिंग फोन बाज़ी मारता है।
नथिंग का फोन भी 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। हालांकि, इसके पास सैमसंग की तुलना में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले है, लेकिन फिर भी यह थोड़ा कम कलरफुल है। हमारे टेस्ट्स के अनुसार Galaxy M55 5G की डिस्प्ले 855 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है, जबकि Phone 2a मएइन 1209 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
सैमसंग फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। इस चिपसेट को 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सैमसंग के मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोंस के साथ यह समस्या काफी लंबे समय से रही है कि ये अच्छी परफॉर्मेंस ऑफर नहीं कर पाते। AnTuTu टेस्टिंग में इसने 579968 पॉइंट्स प्राप्त किए। वहीं दूसरी ओर नथिंग फोन 2ए ने अपने मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर के साथ 702338 स्कोर हासिल किए।
ये तो हो गई प्रोसेसर की बात, अब अगर हम देखें इनके OS को तो मैं इस बार भी नथिंग फोन को चुनूँगी। सैमसंग का फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित OneUI 6.1 पर चलने के बावजूद भी ढेर सारे प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आता है। जबकि Phone 2a नथिंग ओएस 2.5 के साथ आता है जो काफी शानदार और स्पष्ट है।
सैमसंग का नया फोन एक ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें PDAF और OIS के साथ एक 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर 50MP सेल्फी शूटर शामिल है।
इसी बीच, Phone 2a में एक ड्यूल कैमरा सेटअप है जो PDAF और OIS सपोर्ट वाले 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 50MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। इसमें आगे की तरफ एक 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी में बेहतर कैमरा क्यों है? सबसे पहले तो इसमें फोन 2ए की तुलना में एक अतिरिक्त सेंसर है, जो कि एक मैक्रो सेंसर है। इसके अलावा यह अधिक कलरफुल पिक्चर्स कैप्चर करता है और इसकी कम रोशनी में ली गई पिक्चर्स भी ज्यादा शार्प होती हैं।
सैमसंग और नथिंग दोनों के स्मार्टफोंस में 5000mAh की बैटरी लगी हुई हैं जो 45-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।
Samsung Galaxy M55 भारत में 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है। लेकिन ग्राहकों को लीडिंग बैंक कार्ड्स पर 2000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर Nothing Phone 2a फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस तरह हैंडसेट्स की कीमत इस तुलना का असली ट्विस्ट है। अगर हम बात करें सभी पाँच मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की तो नथिंग फोन एक बेहतर विकल्प लगता है क्योंकि इसमें बेहतर डिजाइन, परफॉर्मेंस और OS मिलता है और यह कम महंगा भी है।