Samsung Galaxy M35 VS Samsung Galaxy M34: दोनों में क्या अंतर
Samsung Galaxy M Series को कंपनी की ओर से मिड-रेंज फोन्स के तौर पर लॉन्च हुए हैं।
Samsung ने अभी हाल ही में Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जो इस लाइनअप का एक नया फोन है।
यहाँ आप Samsung Galaxy M35 और Samsung Galaxy M34 की तुलना देख सकते हैं।
Samsung Galaxy M Series को कंपनी की ओर से मिड-रेंज फोन्स के तौर पर लॉन्च हुए हैं, ऐसा भी माना जाता है कि इस सीरीज में आने वाले फोन्स को कंपनी एव्रीडे इस्तेमाल के लिए डिजाइन करती है। Samsung ने अभी हाल ही में Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जो इस लाइनअप का एक नया फोन है। इस फोन में वैसे तो बढ़िया स्पेक्स मिलते हैं, हालांकि पिछले साल आए Samsung Galaxy M34 से यह कितना अलग है, यहाँ हम इसकी जांच करने वाले हैं।
आइए जानते है कि आखिर Samsung Galaxy M35 और Samsung Galaxy M34 में क्या बड़े अंतर हैं। इसके पहले आपको बात देते है कि आप Samsung Galaxy M34 को Amazon India से 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि अभी के लिए Samsung Galaxy M35 को केवल ब्राजील के बाजार में ही लॉन्च किया गया है। इसे अभी भारत में नहीं लाया गया है। आइए अब दोनों के बीच का अंतर जानते हैं।
Samsung Galaxy M35 VS Samsung Galaxy M34: Display और Design
नए फोन और पिछले साल आए फोन में एक जैसा यानि Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। हालांकि Samsung Galaxy M34 में Display Size 6.5-inch है, और इसके अलावा Samsung Galxy M35 में डिस्प्ले साइज़ 6.6-इंच है, यानि नए मिड-रेंज सैमसंग फोन में आपको कुछ बड़ी डिस्प्ले मिलती है।
वहीं अगर Samsung Galaxy M34 की बात करें तो इसमें डिस्प्ले पर Gorila Glass 5 प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा Samsung Galaxy M35 में इस तरह की कोई भी लेयर कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। हालांकि, इस फोन में IP प्रमाणन का भी अभाव है, असल में इसके अलावा Samsung Galaxy M34 में IP67 का प्रमाणन मिलता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाया गया है।
डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy M34 फोन Samsung Galaxy M35 के मुकाबले कुछ छोटा है। यह अंतर आपको शायद Samsung Galaxy M35 में मिलने वाले ग्लास रियर पैनल के कारण नजर आता है। इसके उलट Samsung Galaxy M34 में प्लास्टिक बैक मिलता है। इस अंतर के बाद भी कहीं न कहीं ये दोनों ही फोन्स देखने में एक जैसे ही लगते हैं।
इसके अलावा Samsung की ओर से Galaxy M34 में नजर आ रहे U Shape Notch को कंपनी की पर से एक मॉडर्न पंच-होल डिजाइन के तौर पर Samsung Galaxy M35 में बदल दिया गया है। इतना ही नहीं, इस बार डिस्प्ले के आसपास नजर आ रहे बेजल्स ही बेहद ही थिन नजर आते हैं।
Samsung Galaxy M35 VS Samsung Galaxy M34: Parformance
अगर Performance की बात की जाए तो Samsung Galaxy M35 फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि Samsung Galaxy M34 में Exynos 1280 प्रोसेसर मिलता है। Samsung Galaxy M35 में आपको बेहतरीन मल्टीटास्किन्ग का लाभ मिलता है, और इसमें आपको ज्यादा स्मूद परफॉरमेंस भी मिलती है।
हालांकि इसके अलावा अन्य काम जैसे सोशल मीडिया ब्राउज़िंग, फोटो और वीडियो आदि लेना दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग एक जैसा अनुभव देती हैं। Samsung ने अपने प्रोसेसर के साथ 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज भी दी है।
Samsung Galaxy M34 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है, हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इसे एंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसके अलावा Samsung Galaxy M35 को एंड्रॉयड 14 पर ही पेश किया गया है। दोनों ही फोन्स में आपको सैमसंग का One UI इन्टरफेस मिलता है।
Samsung Galaxy M35 VS Samsung Galaxy M34: Camera Details
सैमसंग गैलक्सी M34 और सैमसंग गैलक्सी M35 स्मार्टफोन्स में Triple Camera Setup मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो OIS के साथ आता है। हालांकि इसके अलावा Samsung Galaxy M34 स्मार्टफोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है, जो 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है।
वहीं Samsung Galaxy M35 में यह आपको 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ मिलता है। हालांकि इसके अलावा Samsung Galaxy M35 में एक 5MP का मैक्रो कैमरा मिलता है, वहीं Samsung Galaxy M34 में यह कैमरा केवल 2MP का ही है। दोनों ही फोन्स में एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy M35 VS Samsung Galaxy M34: Battery Details
यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग से लैस है। इसे सिंगल चार्ज में लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में आपको वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC और USB Type C का भी सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy M35 VS Samsung Galaxy M34: हमारा फैसला
यहाँ आप देख ही चुके हैं कि डिजाइन और अन्य स्पेक्स और फीचर्स के मामले में ये दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कैसे अलग हैं। यहाँ आपको अपनी जरूरत का ध्यान रखना चाहिए, आपको देखना होगा कि आपके लिए और आपके बजट में कौन सा फोन ज्यादा फिट होता है। हालांकि अगर आप मुझसे पूछते हैं तो मैं आपसे यहीं कहूँगा कि आपको परफॉरमेंस को देते हुए Samsung Galaxy M35 के साथ ही जाना चाहिए, यह एंड्रॉयड 14 के अलावा नई पीढ़ी के प्रोसेसर से भी लैस है। हालांकि अगर आपका बजट आपको ऐसा करने की आजादी नहीं देता है तो आप दूसरे फोन के साथ भी जा सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile