Samsung ने अपनी Galaxy M सीरीज में लेटेस्ट एडीशन का अनावरण कर दिया है। कंपनी ने आज Galaxy M35 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। यह नया स्मार्टफोन ढेरों अड्वान्स फीचर्स और सेगमेंट-लीडिंग स्पेसिफिकेशन्स के साथ यूजर अनुभव को नई परिभाषा देने के लिए तैयार है।
Galaxy M35 5G एक 5nm प्रक्रिया पर बने चिपसेट से लैस है, जो फास्ट और एफ़िशिएन्ट परफॉर्मेंस को सुनिश्चित करता है। इस डिवाइस में गहन कार्यों के दौरान तापमान को संतुलित रखने के लिए वेपर कूलिंग चैम्बर भी मिलता है, जो इसे अपने डेडिकेटेड गेमिंग हब और गेम बूस्टर के साथ गेमिंग के लिए उचित बनाता है। अब देखना यह है कि नया सैमसंग फोन किस कीमत में लॉन्च हुआ है और उस कीमत पर कैसे फीचर्स ऑफर करता है। तो चलिए शुरू करते हैं!
सैमसंग का नया स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस: मूनलाइट ब्लू, डेब्रेक ब्लू और ठंडर ग्रे में उपलब्ध है। यह भारत में प्राइम डे सेल 2024 (20-21 जुलाई) के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न इंडिया, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
इन्ट्रोडक्टरी ऑफर की बात करें, तो सैमसंग अपने Galaxy M35 पर सीमित समय के लिए 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा ग्राहक कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 2000 रुपए का डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
इसके अलावा कुछ मौजूदा सैमसंग गैलेक्सी एम-सीरीज स्मार्टफोन यूजर्स Galaxy M35 5G को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न इंडिया से खरीदने पर Amazon Pay कैशबैक के रूप में 1000 रुपए का कैशबैक भी पा सकते हैं।
डिस्प्ले: यह स्मार्टफोन एक 6.2-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार यह डिस्प्ले 1000 निट्स तक ब्राइट हो सकती है। इसके अलावा यह डिवाइस Galaxy M सीरीज में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है।
परफॉर्मेंस: Samsung Galaxy M35 एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर से लैस है जो 5nm प्रोसेस पर बना है। इस हैंडसेट को 8GB तक रैम और 256GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
कैमरा: इमेजिंग के लिए इस फोन सैमसंग फोन में ट्रिपल-रियार कैमरा सेटअप मिलता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाले 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और एक 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर एक 13MP का कैमरा दिया गया है।
बैटरी: स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 6000mAh की बैटरी लगाई गई है जो सैमसंग के अनुसार पूरे दिन चल सकती है। यह बैटरी 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन फोन चार्जिंग अडाप्टर के बिना आता है।
अन्य फीचर्स: यह स्मार्टफोन सैमसंग वॉलेट के Tap & Pay फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा डिवाइस में डेटा की सुरक्षा के लिए Knox Security और Samsung Knox Vault भी शामिल है।