Samsung Galaxy M35 5G VS OnePlus Nord CE 4 Lite 5G: कौन सा सस्ता मोबाइल खरीदना चाहिए?

Updated on 09-Sep-2024

20,000 रुपये के अंदर अगर आप एक स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इस प्राइस रेंज में बहुत से फोन्स हैं। हालांकि, इस प्राइस रेंज में दो फोन्स पर सबकी नजर है। ये फोन्स Samsung Galaxy M35 5G VS OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन्स हैं। इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स बेहतरीन और बेहद यूजफुल हैं। इसी कारण आज हम आपको इन दोनों ही फोन्स की काबिलियत आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। यहाँ आप दोनों के कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस, डिस्प्ले, डिजाइन और स्पेक्स की तुलना देखने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर यह दोनों ही मिड-रेंज फोन्स एक दूसरे से कितने अलग हैं। आपको इस प्राइस में Samsung Galaxy M35 5G को खरीदना चाहिए या आपको OnePlus Nord CE 4 Lite के साथ चले जाना चाहिए।

Samsung Galaxy M35 5G VS OnePlus Nord CE 4 Lite: डिस्पले और डिजाइन की तुलना

अगर डिजाइन की बात की जाए तो दोनों ही फोन्स के डिजाइन में दोनों ही फोन्स बिल्कुल अलग अलग हैं। डिजाइन के मामले में एक फोन शानदार है तो दूसरा अपने स्तर पर अच्छा है, हालांकि सैमसंग के फोन में एक साधारण ही डिजाइन मिलता है। हालांकि, OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन में आपको एक ट्रेंडी और प्रीमियम फ़ील मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स का वजन क्रमश: Samsung Galaxy M35 5G और OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के लिए 222 ग्राम और 191 ग्राम है। OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन में इसे डस्ट और पानी रेसिस्टेंट बनाने के लिए IP54 रेटिंग भी दी गई है।

डिस्प्ले को देखते हैं तो पता चलता है कि Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच के Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। वहीं OnePlus Nord Ce 4 Lite स्मार्टफोन के डिस्प्ले को देखते हैं तो पता चलता है कि इसमें एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसमें 2100 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

  • यहाँ आप देख सकते हैं कि OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन में एक आपको एक ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिलती है।
  • वहीं Samsung Phone में गोरिला ग्लास Vistus+ का प्रोटेक्शन मिलता है।
  • इसके अलावा इसमें आपको Widevine L1 का सर्टिफिकेशन भी मिलता है।

Samsung Galaxy M35 5G VS OnePlus Nord CE 4 Lite: कैमरा की तुलना

Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी दिया गया है, इतना ही नहीं, सैमसंग फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है।

इसके अलावा OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा Sony LYT 600 सेन्सर OIS के साथ आता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है।

  • सेल्फ़ी आदि के लिए Samsung Phone में आपको एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
  • OnePlus Nord Ce 4 Lite स्मार्टफोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

यहाँ आप देख सकते है कि कैमरा के मामले में दोनों ही फोन्स में कड़ी टक्कर है। एक फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, तो दूसरे में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, लेकिन इसमें आपको Sony Sensor मिलता है लेकिन इसके बाद भी मैं आपसे यही कहूँगा कि आपको कैमरा के मामले में सैमसंग फोन को देखना चाहिए। हालांकि, सेल्फ़ी के मामले में एक बार फिर से OnePlus Phone बाजी मार लेता है।

Samsung Galaxy M35 5G VS OnePlus Nord CE 4 Lite: परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना

Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में कंपनी का खुद का Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है, यह प्रोसेसर फोन में आपको Mali G68 MP5 GPU के साथ मिलता है, इसके अलावा फोन में 8GB की रैम और UFS 2.2 स्टॉरिज क्षमता मिलती है, इसके अलावा अगर, OnePlus Nord CE 4 Lite की बात की जाए तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है, फोन में एड्रेनो 619 GPU मिलता है। फोन में 8GB की रैम सपोर्ट भी मिलती है।

  • बैटरी को देखते हैं तो Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है।
  • वहीं, OnePlus Nord CE 4 Lite की बात की जाए तो इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है।
  • यहाँ भी कहीं न कहीं Samsung Phone बाजी मार लेता है।

Samsung Galaxy M35 5G VS OnePlus Nord CE 4 Lite: प्राइस की तुलना

Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 19999 रुपये है।
वहीं, अगर OnePlus Nord CE 4 Lite की बात की जाए तो इस फोन को आप 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

  • यहाँ प्राइस की बात करें तो कहीं न कहीं Samsung Phone निचले मॉडल को जिस प्राइस में सेल कर रहा है।
  • वहाँ OnePlus में आपको 8GB रैम मॉडल उसी प्राइस में मिल रहा है।
Samsung Galaxy M35 5G और OnePlus Nord CE 4 Lite की तुलना
विशेषता Samsung Galaxy M35 5G OnePlus Nord CE 4 Lite
डिस्प्ले 6.6-इंच Super AMOLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
1000 निट्स ब्राइटनेस
गोरिला ग्लास Vistus+ प्रोटेक्शन
Widevine L1 सर्टिफिकेशन
6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
2100 निट्स ब्राइटनेस
IP54 डस्ट और पानी रेसिस्टेंट
डिजाइन और वजन साधारण डिजाइन
वजन: 222 ग्राम
ट्रेंडी और प्रीमियम डिजाइन
वजन: 191 ग्राम
कैमरा ट्रिपल कैमरा सेटअप
50MP (मुख्य) – OIS
8MP (अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस)
2MP (मैक्रो लेंस)
13MP फ्रंट कैमरा
डुअल कैमरा सेटअप
50MP (मुख्य) – Sony LYT 600 सेन्सर OIS के साथ
2MP (मैक्रो लेंस)
16MP फ्रंट कैमरा
परफॉरमेंस Exynos 1380 प्रोसेसर
Mali G68 MP5 GPU
8GB RAM
UFS 2.2 स्टॉरिज
Snapdragon 695 प्रोसेसर
Adreno 619 GPU
8GB RAM
UFS 2.2 स्टॉरिज
बैटरी 6000mAh बैटरी
25W चार्जिंग
5500mAh बैटरी
80W चार्जिंग
प्राइस ₹19,999 (6GB RAM + 128GB स्टॉरिज) ₹19,999 (8GB RAM + 128GB स्टॉरिज)

निष्कर्ष

आपको हम दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस के बारे में बारीकी से बता चुके हैं, ऐसे में आपको यह देखना होगा कि आपको जरूरत में कौन सा फोन फिट बैठ रहा है, क्योंकि दोनों का शुरुआती प्राइस ही 19999 रुपये है, ऐसे में आपको यह देखना चाहिए कि आपको किस तरह के स्पेक्स चाहिए, अगर आप वह स्पेक्स सैमसंग फोन में पाते हैं तो आपको उसी के साथ जाना चाहिए, इसके अलावा अगर आपको अपनी जरूरत के स्पेक्स OnePlus Phone में मिलते हैं तो आपको इस फोन के साथ चले जाना चाहिए।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :