अगर आप एक लिमिटेड बजट में एक फीचर-पैक्ड स्मार्टफोन को खोज रहे हैं तो आपको स्मार्टफोन्स की बड़ी फेहरिस्त में से इन्हें लालटेन लेकर घूमना पड़ेगा। आपको आसानी से ऐसा फोन मिलना मुश्किल है। हालांकि, हम आपको इस परेशानी को यहाँ खत्म करने ही आए हैं। हम यहाँ दो मिड-रेंज फोन्स यानि Samsung Galaxy M35 5G और Infinix GT 20 Pro की तुलना करने वाले हैं। यह दोनों ही फोन्स 25000 रुपये के अंदर आते हैं। यह फोन्स प्राइस के साथ साथ अन्य मामलों में भी एक जैसे ही हैं। आइए जानते है कि इन दोनों ही के कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और डिस्प्ले के अलावा प्राइस के मामले में कैसे हैं।
दोनों ही स्मार्टफोन्स में आपको प्लास्टिक बैक मिलता है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स का डिजाइन अलग अलग है। Samsung Galaxy M35 5G में आपको एक सिम्पल डिजाइन मिलता है, हालांकि Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन में आपको एक अलग डिजाइन मिलता है, जो काफी आकर्षक भी है। इसे आप एक गेमिंग सेंट्रिक फोन भी कह सकते हैं। इसी कारण इसके कलर और डिजाइन को यूनीक कहा जा सकता है। इंफीनिक्स फोन में IP54 रेटिंग मिलती है। हालांकि Samsung Phone में आपको गोरिला ग्लास Victus+ का प्रोटेक्शन मिलता है।
डिस्प्ले की बात करें तो Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, अगर Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन में आपको एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कमेरा सेटअप मिलता है, इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो OIS के साथ आता है, इस फोन में एक 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 5MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। वहीं, Infinix GT 20 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 108MP का मेन कैमरा मिलता है, यह भी OIS के साथ आता है। फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है।
सेल्फ़ी आदि के लिए, Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में एक 13MP का कैमरा मिलता है। हालांकि Infinix Phone में आपको एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
मल्टीटासकिंग और स्मूद परफॉरमेंस के लिए, Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है, इसमें Mali G68 MP5 GPU मिलता है, इस फोन में 8GB की रैम और 256GB की स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा, Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर मिलता है, इसमें Mali G610 GPU मिलता है। इसमें Pixelworks X5 Turbo Chip मिलती है, इससे गेमिंग बेहतर हो जाती है।
बैटरी को देखते हैं तो Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में एक 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी मिलती है। Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन में आपको 45W की चार्जिंग क्षमता के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Samsung Galaxy M35 5G समर फोन की शुरुआती कीमत 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ लिए 19,999 रुपये है। इसके उलट Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है।
विशेषता | Samsung Galaxy M35 5G | Infinix GT 20 Pro |
---|---|---|
डिस्प्ले | डिस्प्ले: 6.6-इंच Super AMOLED रिफ्रेश रेट: 120Hz ब्राइटनेस: 1000 निट्स | डिस्प्ले: 6.78-इंच AMOLED रिफ्रेश रेट: 144Hz ब्राइटनेस: 1300 निट्स |
कैमरा | रियर कैमरा सेटअप: 50MP मेन (OIS), 5MP अल्ट्रावाइड, 5MP मैक्रो फ्रंट कैमरा: 13MP | रियर कैमरा सेटअप: 108MP मेन (OIS), 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो फ्रंट कैमरा: 32MP |
परफॉरमेंस और बैटरी | परफॉरमेंस: Exynos 1380 प्रोसेसर, Mali G68 MP5 GPU, 8GB रैम, 256GB स्टॉरिज बैटरी: 6000mAh, 25W फास्ट चार्जिंग | परफॉरमेंस: MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर, Mali G610 GPU, Pixelworks X5 Turbo Chip बैटरी: 5000mAh, 45W चार्जिंग |
प्राइस की तुलना | ₹19,999 (6GB रैम + 128GB स्टॉरिज मॉडल) | ₹24,999 (8GB रैम + 256GB स्टॉरिज मॉडल) |