Samsung Galaxy M34 vs OnePlus Nord 3: जुलाई में आ रहे दो धाकड़ 5G फोंस के बीच तगड़ी भिड़ंत, कौन बनेगा महफ़िल की जान?

Updated on 02-Jul-2023
HIGHLIGHTS

Galaxy M34 5G में 6.46-इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।

OnePlus Nord 3 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ आने की संभावना है।

फ़ोटोग्राफी के लिए दोनों ही 5G फोंस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

Samsung और OnePlus दोनों कम्पनियाँ इस महीने बाजार में अपने नए 5G स्मार्टफोंस पेश करने वाली हैं जिनके नाम क्रमश: Samsung Galaxy M34 और OnePlus Nord 3 हैं। इंटरनेट पर लंबे समय से इन अपकमिंग फोंस की चर्चा हो रही है। इन दोनों की कीमत लगभग एक जैसी होने की उम्मीद है इसलिए आज हम इनके टॉप 4 फीचर्स की तुलना करके यह देखने वाले हैं कि इनमें से किसे खरीदना फायदे का सौदा होगा। 

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 3 vs iQOO Neo 7 Pro: अपकमिंग 5G फोंस की रेस में दो ताबड़तोड़ खिलाड़ी, किसका पलड़ा भारी?

Samsung Galaxy M34 5G vs OnePlus Nord 3 5G comparison

Display

Galaxy M34 5G में 6.46-इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन मिलने की उम्मीद है जो 1080 x 2340 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। इसके बाद वनप्लस के फोन में 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1450 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। 

Performance

परफॉरमेंस के लिए सैमसंग के स्मार्टफोन में एक्सिनोस 1280 चिपसेट लगाया जा सकता है और साथ ही इसे IP67 रेटिंग दी जा सकती है। स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश की जाने की उम्मीद है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने के लिए डिवाइस में कार्ड स्लॉट भी मिल सकता है और यह एंड्रॉइड 13-आधारित One UI 5.1 के साथ आ सकता है। 

OnePlus Nord 3 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ आने की संभावना है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13 के साथ OxygenOS 13 पर काम कर सकता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 3, Nord CE 3 और Nord Buds 2R लॉन्च के लिए तैयार, अब OnePlus फैन्स की होगी बल्ले-बल्ले! इस दिन है लॉन्चिंग

Camera

फ़ोटोग्राफी के लिए दोनों ही 5G फोंस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है जिनमें से Samsung Galaxy M34 में 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रावाइड और 5MP मैक्रो लेंस शामिल हो सकता है, वहीं Nord 3 के बैक पर 50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। 

इसके अलावा बात करें सेल्फी कैमरा की तो Galaxy M34 में सामने की तरफ 13MP सेंसर मिल सकता है, जबकि Nord 3 में स्क्रीन फ्लैश के साथ 16MP फ्रन्ट कैमरा शामिल किया जा सकता है। 

Battery

आखिर में बैटरी के मामले में Samsung के फोन को 6000mAh बैटरी के साथ पैक किया जा सकता है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दूसरी ओर OnePlus के हैंडसेट में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale 2023: इस दिन शुरू हो रही है साल में बस एक बार आने वाली ये खास सेल, दोबारा नहीं मिलेंगे ऐसे ताबड़तोड़ ऑफर

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :