Samsung Galaxy M14 5G को 17 अप्रैल को यानि आज ही भारत में ₹14000 के अंदर की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग का यह नया फोन Realme 10 और iQOO Z6 Lite 5G से प्रतिस्पर्धा करेगा। इन तीनों फोंस में काफी काम समानताएँ हैं जिससे इनकी तुलना और भी आसान और आकर्षक बन जाती है। तो आइए देखें इनके बीच के मुख्य अंतर, ताकि आप आसानी से फैसला कर सकें कि आपको इनमें से किसे खरीदना चाहिए।
ग्लोबल वेरिएंट के मुताबिक Samsung Galaxy M14 5G में 6.6-इंच 90Hz PLS LCD डिस्प्ले मिलती है जबकि Realme 10 6.4-इंच 90Hz sAMOLED पैनल के साथ आता है और iQOO Z6 Lite 5G 6.58-इंच 120Hz IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है। Realme 10 पंच-होल कटआउट के साथ आने वाला एकमात्र फोन है।
इसे भी देखें: Motorola Razr Lite के CAD रेंडर हुए लीक, ऐसा होगा नए फोल्डेबल फोन का डिजाइन
Galaxy M14 5G एक 5nm Exynos 1300 SoC से लैस है जबकि Realme 10 6nm मीडियाटेक हीलिओ G99 चिपसेट पर चलता है और iQOO Z6 Lite 5G 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है।
सैमसंग और रियलमी दोनों फोंस में मेमोरी को बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड स्लॉट दिए गए हैं।
सैमसंग ने फोन में 6000mAh की बैटरी लगाई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme 10 में 33W चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है और iQOO Z6 Lite 5G में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।
इसे भी देखें: NCC वेबसाइट पर नजर आया Vivo Y78 5G, देखें खास स्पेक्स और फीचर्स
तीनों फोंस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। Realme 10 में 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेन्सर है और iQOO Z6 Lite 2-मेगापिक्सल मैक्रो मॉड्यूल से लैस है। Galaxy M14 5G में मेन कैमरा के साथ आपको 2-मेगापिक्सल डेप्थ और 2-मेगापिक्सल मैक्रो दोनों सेन्सर्स मिलते हैं।
Galaxy M14 13-मेगापिक्सल फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है, वहीं Realme 10 16-मेगापिक्सल सेल्फ़ी शूटर ऑफर करता है और iQOO Z6 Lite 5G में 8-मेगापिक्सल फ्रन्ट कैमरा है।
तीनों फोंस में ड्यूअल बैंड WiFi ac दिया गया है। Realme 10 में ब्लूटूथ 5.3 है वहीं Samsung Galaxy M14 ब्लूटूथ 5.2 से लैस है और iQOO Z6 Lite 5G में ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy M14 और Realme 10 दोनों NFC सपोर्ट देते हैं। इसी के साथ सैमसंग NavIC सपोर्ट भी ऑफर करता है।
इसे भी देखें: इसी महीने लॉन्च होने वाला है Samsung Galaxy F54 5G, डिजाइन से लेकर स्पेक्स तक जानें सबकुछ